महाकुंभ से लौटते श्रद्धालुओं को लाठी से पीटा, पेट्रोल पंप से वायरल हुआ वीडियो; जानें क्या है मामला

महाकुंभ से लौटते श्रद्धालुओं को लाठी से पीटा, पेट्रोल पंप से वायरल हुआ वीडियो; जानें क्या है मामला

सोनभद्र पुलिस ने श्रद्धालुओं से मारपीट करने वाले दो पेट्रोल पंप कर्मियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से मारपीट की थी. विवाद बच्चे को शौच कराने को लेकर हुआ था.

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में पेट्रोल पंप कर्मियों ने लाठी-डंडे से महाकुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ जमकर मारपीट की. विवाद शौचालय इस्तेमाल करने को लेकर हुआ. श्रद्धालुओं के साथ आए एक बच्चे को शौचालय जाना था, पंप कर्मियों ने टॉयलेट प्रयोग करने से मना कर दिया. इसी बात पर विवाद हुआ और मारपीट हो गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

मामला जिले के बभनी थाना क्षेत्र के डूभा गांव स्थित एक पेट्रोल पंप का बताया जा रहा है. यहां प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर श्रद्धालु छत्तीसगढ़ जा रहे थे. इसी बीच शौचालय का प्रयोग करने के लिए वह पंप पर रुके. बताया जा रहा है कि एक बच्चे को शौच आया था, जिसको लेकर परिवार पेट्रोल पंप के टॉयलेट का इस्तेमाल करना चाह रहा था. लेकिन पेट्रोल पंप कर्मियों ने शौचालय इस्तेमाल करने के लिए मना कर दिया. इसी बात पर विवाद आगे बढ़ने लगा.

पंप कर्मियों ने श्रद्धालुओं को पीटा

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पेट्रोल पंप पर आधा दर्जन से ज्यादा कर्मी हाथ में डंडे लेकर श्रद्धालुओं से मारपीट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. खुलेआम लाठी डंडों से लैस कई पंप कर्मी श्रद्धालुओं को पीटते नजर आ रहे हैं.सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आरोपी कर्मी श्रद्धालुओं को धमकाते नजर आ रहे हैं. श्रद्धालुओं के साथ बच्चे और महिलाएं भी वीडियो में दिखाई दे रहे हैं. घटना के बाद जब अन्य श्रद्धालु वहां पहुंचे तो उन्होंने किसी तरह मामले का बीच बचाव करते हुए दोनों पक्ष को अलग किया.

पुलिस ने किया केस दर्ज, दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप सिंह चंदेल का कहना है कि सुबह सात बजे बभनी थाना क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप पर यात्रियों एवं पेट्रोल पंप कर्मियों के बीच एक छोटे बच्चे के द्वारा शौच को लेकर विवाद की स्थिति पैदा हो गई थी, जिसमें पेट्रोल पंप कर्मियों के द्वारा यात्रियों के साथ मारपीट की गई. मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है. दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है., पुलिस ने धारा 170,126,135 के तहत एनसीआर दर्ज कर किया है।