कोरियन एंबेसी पर चढ़ा नाटू-नाटू का खुमार, गाने पर थिरका पूरा दूतावास, PM मोदी बोले- शानदार

कोरियन एंबेसी पर चढ़ा नाटू-नाटू का खुमार, गाने पर थिरका पूरा दूतावास, PM मोदी बोले- शानदार

पीएम मोदी ने वीडियो शेयर करते हुए टीम के प्रयास की तारीफ की है. आपकों बता दें आरआरआर फिल्म के नाटू-नाटू को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना रही है.

एसएस राजामौली की फिल्म RRR का गाना नाटू-नाटू ने वर्ल्ड लेवल लोकप्रियता हसिलल की है. देश ही नहीं विदेशों में भी लोग इसकी ताल पर थिरक रहे है. बता दें भारत में कोरियाई दूतावास ने भी अपना एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया. सोशल मीडिया पर कर्मचारियों को गाने के हुक स्टेप पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. जिसकी आज यानी रविवार को PM मोदी ने इसे रिट्वीट करके वीडियो की तारीफ की.PM मोदी ने लिखा- उर्जा से भरपूर पूरी टीम का अद्भुत प्रयास.

कोरियन एंबेसी ने भी वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि क्या आप नाटू को जानते हैं? हम कोरियन एंबेसी में ‘नाटू नाटू’ का डांस करते हुए अच्छा फील कर रहे है. बता दें ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग कोरियन एंबेसी के स्टाफ के डांस की जमकर तारीफ कर रहे है. वीडियो को 25 फरवरी को शेयर किया गया था.