‘बिना चेकिंग नो एंट्री’… जयपुर एयरपोर्ट पर CISF जवान ने रोका, स्पाइस जेट की क्रू मेंबर ने जड़ दिया थप्पड़

‘बिना चेकिंग नो एंट्री’… जयपुर एयरपोर्ट पर CISF जवान ने रोका, स्पाइस जेट की क्रू मेंबर ने जड़ दिया थप्पड़

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की क्रू मेंबर ने एक CISF के ASI को थप्पड़ मार दिया. क्रू मेंबर सुबह चार बजे एयरपोर्ट पहुंची थी. इस दौरान उसने बिना जांच के अंदर घुसने की कोशिश की. इस पर ASI ने उसे रोका और स्क्रीनिंग कराने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं मानी.

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की क्रू मेंबर ने एक CISF के ASI को थप्पड़ मार दिया. क्रू मेंबर सुबह चार बजे एयरपोर्ट पहुंची थी. इस दौरान उसने बिना जांच के अंदर घुसने की कोशिश की. इस पर ASI ने उसे रोका और स्क्रीनिंग कराने के लिए कहा. क्रू मेंबर ने महिला स्टाफ नहीं होने का हवाला देकर मना कर दिया. ASI ने महिला स्टाफ बुलाने की बात कही तो वह भड़क गई और बहस करने लगी. महिला स्टाफ पहुंचती इससे पहले ही उसने ASI को थप्पड़ मार दिया.

खबर अपडेट की जा रही है.