दिल्ली में आंधी ने मचाही तबाही, दीवार में दबकर बुजुर्ग की मौत, 18 पेड़ गिरे, 5 घर ढहे

दिल्ली में आंधी ने मचाही तबाही, दीवार में दबकर बुजुर्ग की मौत, 18 पेड़ गिरे, 5 घर ढहे

क्विक रिस्पांस टीम गठित करने का निर्णय हाल ही में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई समन्वय समिति की बैठक में लिया गया. ये टीम दिल्ली के 11 राजस्व जिलों में से प्रत्येक में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की देखरेख में काम करेंगी.

दिल्ली में शुक्रवार शाम तेज आंधी से मंडावली के चंद्र विहार इलाके में एक घर की दीवार गिरने से बुजुर्ग की मौत हो गई. जबकि एक शख्स घायल हो गया है. यह हादसा तब हुआ जब छठी मंजिल पर बन रही दीवार अचानक गिर गई. इसकी चपेट में बुजुर्ग समेत दो लोग चपेट में आ गए थे. इस हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घायल शख्स का इलाज चल रहा है.

दिल्ली सरकार ने बरसात के मौसम में सड़कों पर गिरने वाले पेड़ों को समय से हटाने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) का गठन किया है ताकि बिजली आपूर्ति और यातायात संबंधी समस्याओं का हल किया जा सके.

आंधी ने मचाई तबाही

बता दें कि दिल्ली में आई तेज आंधी की वजह से शुक्रवार रात 10 बजे तक फायर विभाग के पास 18 पेड़ गिरने और 5 घर ढहने की सूचना आई थी. फायर विभाग का कहना है कि इसमें अभी तक किसी भी तरह की जनहानि की कोई सूचना नहीं है.

क्यूआरटी का गठन

गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि क्यूआरटी में राजस्व विभाग, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी), नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी), वन विभाग और बिजली वितरण कंपनियों के कर्मी शामिल होंगे और ये तीन पालियों में काम करेंगे.

बिजली आपूर्ति में बाधा

बारिश के मौसम में पेड़ों की गिरी हुई शाखाएं अक्सर बिजली आपूर्ति में बाधा उत्पन्न करती हैं और यातायात जाम का कारण भी बनती हैं. क्विक रिस्पांस टीम गठित करने का निर्णय हाल ही में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई समन्वय समिति की बैठक में लिया गया. ये टीम दिल्ली के 11 राजस्व जिलों में से प्रत्येक में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की देखरेख में काम करेंगी.

कई फ्लाइट्स डायवर्ट

दिल्ली में खराब मौसम की वजह से शुक्रवार शाम इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 15 से ज्यादा उड़ानों का मार्ग बदल दिया गया. एयरपोर्ट के संचालक दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने शाम 7:15 बजे एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली में खराब मौसम की वजह से एयरपोर्ट पर कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे उड़ानों के बारे में ताजा जानकारी के लिए अपनी-अपनी एयरलाइन से संपर्क करें. विमानन कंपनी इंडिगो ने कहा कि दिल्ली और जयपुर में धूल भरी आंधी चल रही है, जिससे विमानों की आवाजाही प्रभावित हो रही है, लिहाजा एयर ट्रैफिक में रुकावट पैदा हो सकती है.