कई दिनों से हो रहा था नुकसान, पड़ोसी पर जादू-टोने का शक… घर पर बोला हमला और 5 लोगों को मार डाला

कई दिनों से हो रहा था नुकसान, पड़ोसी पर जादू-टोने का शक… घर पर बोला हमला और 5 लोगों को मार डाला

सुकमा जिले में जादू-टोना के नाम पर पड़ोसियों ने एक परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस घटना में एक ही परिवार में 3 महिलाओं समेत 5 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर 5 को गिरफ्तार किया है.

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जिसमें जादू-टोने के शक में 5 लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई है. पुलिस ने पूरे मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पांचों मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. पुलिस ने सबूत इकट्ठे किए हैं और जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोंटा थाना क्षेत्र के एकताल गांव का है. यहां पुलिस को 5 लोगों की हत्या की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की. पुलिस ने 5 लोगों को शव मौके से बरामद किए जो कि एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. मौसम कन्ना, पत्नी मौसम बीरी, मौसम बुच्चा और पत्नी मौसम अरजो और एक अन्य महिला करका लच्छी की हत्या की गई है.

पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की और मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठे किए. पूछताछ के बाद पुलिस ने कुछ लोगों के नामजद एफआईआर दर्ज की है. जिसमें पुलिस ने सवलम राजेश, सवलम हिडमा और करम सत्यम, कुंजम मुकेश और पोडियाम एनका को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है.

आरोपी परिवार को हो रहा था नुकसान

जानकारी मिली है कि आरोपी परिवार को पिछले कई दिनों से लगातार नुकसान हो रहा था. इसी वजह से उनका शक गहराता जा रहा था कि उनके पड़ोसी का परिवार ही उन पर लगातार जादू टोना कर रहा है. यही उनके नुकसान होने की वजह है. इससे गुस्साए लोग पीड़िता परिवार के पास पहुंचे और लाठी डंडों से उन पर हमला कर दिया. इसमें तीन महिलाओं समेत 5 की मौत हो गई है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में लगी है.