निलंबित सांसदों पर एक और एक्शन, संसद की लॉबी-गैलरी और चैंबर में एंट्री पर रोक

निलंबित सांसदों पर एक और एक्शन, संसद की लॉबी-गैलरी और चैंबर में एंट्री पर रोक

निलंबित सांसदों पर एक और एक्शन लिया गया है. संसद की लॉबी, गैलरी और चैंबर में उनकी एंट्री पर रोक लगा दी गई है. मंगलवार को लोकसभा से 49 सांसदों को निलंबित किया गया था. अब तक दोनों सदनों से कुल 141 सांसदों को सस्पेंड किया जा चुका है.

संसद से निलंबित सांसदों के खिलाफ एक और बड़ा एक्शन लिया गया है. लोकसभा सचिवालय ने इन सांसदों को संसद की लॉबी-गैलरी और चैंबर में एंट्री पर रोक लगा दी है. फिलहाल ये सांसद संसद भवन का मुंह नहीं देख पाएंगे. बता दें कि संसद के दोनों सदनों से अब तक 141 सांसदों को निलंबित किया गया है. इनमें 95 सांसद लोकसभा से हैं जबकि 46 सांसद राज्यसभा से हैं.

मंगलवार को लोकसभा से 49 सांसदों को सस्पेंड किया गया था. इससे पहले सोमवार को संसद से 92 सांसदों को सस्पेंड किया गया था. इनमें 46 सांसद लोकसभा और 46 सांसद राज्यसभा से थे. मंगलवार को जिन सांसदों को सस्पेंड किया गया, उनमें फारूक अब्दुल्ला, सुप्रिया सुले, शशि थरूर, डिंपल यादव, ज्योत्सना महंत समेत कई नेता शामिल हैं.

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब इतनी बड़ी संख्या में सांसदों का निलंबन हुआ हो. 34 साल पहले भी इस तरह की कार्रवाई हुई थी. साल 1989 में 63 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था.