Telangana Assembly Elections Voting 2023 Live: धुंआधार चुनाव प्रचार के बाद तेलंगाना में 119 सीटों पर आज मतदान, तैयारी पूरी

Telangana Assembly Elections Voting 2023 Live: धुंआधार चुनाव प्रचार के बाद तेलंगाना में 119 सीटों पर आज मतदान, तैयारी पूरी

तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज ने बताया कि राज्य में धारा 144 लागू कर दी गई है. उन्होंने मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने तथा किसी भी प्रकार के प्रलोभन से दूर रहने की अपील की है. राज्य विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति-बीआरएस, कांग्रेस और भाजपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.

तेलंगाना में आज 119 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा, जिसकों लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी और सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) प्रमुख के.चंद्रशेखर राव जैसे शीर्ष नेताओं के धुंआधार चुनाव प्रचार किया. यहां आज सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. राज्य में कुल 2290 उम्मीदवार मैदान में हैं.चुनाव आयोग ने निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान सुनिश्चित करने के लिए राज्य में व्यापक तैयारियां कीं है. महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश सहित पड़ोसी राज्यों के साथ राज्य की सीमाओं पर सभी चेक पोस्टों पर निगरानी बढ़ा दी गई है. शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. तेलंगाना में मतदान से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें.