नेटफ्लिक्स की वो 5 डॉक्यूमेंट्री जिनमें माइंडसेट को चेंज करने की है एबिलिटी
यहां कुछ डॉक्यूमेंट्री के बारे में बताया गया है. ये डॉक्यूमेंट्री न केवल आपकी अवेयरनेस को बढ़ाएंगी बल्कि आपका सेल्फ मोटिवेशन बढ़ाने का काम भी करेंगी. आइए जानें कौन सी हैं ये डॉक्यूमेंट्री.
अपने आसपास की चीजों को लेकर अवेयरनेस बढ़ाना चाहते हैं तो यहां कुछ डॉक्यूमेंट्री के बारे में बताया गया है. इन बेहतरीन डॉक्यूमेंट्री को देखकर आपका माइंड सेट बदल जाएगा. आप चीजों को लेकर अवेयर रहेंगे. ये डॉक्यूमेंट्री आपके सोचने और समझने के तरीकों को भी बदल देंगी. इसमें कुछ डॉक्यूमेंट्री को देखकर आपको आगे बढ़ने का मोटिवेशन भी मिलेगा. ये डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स पर मौजूद हैं.
अगर आप सीरीज या फिर डॉक्यूमेंट्री देखना पसंद करते हैं तो आपको इन डॉक्यूमेंट्री को भी देख सकते हैं. इसे आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा. आइए जानें कौन सी हैं ये डॉक्यूमेंट्री.
1. ट्रस्ट नो वन- द हंट फॉर द क्रिप्टो किंग
ये डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स पर है. इसका निर्देशन ल्यूक सेवेल ने किया है. ये फिल्म 30 मार्च, 2022 को रिलीज हुई थी. ये स्टोरी गेरी कॉटन नाम के एक आदमी की है. ये क्रिप्टो एक्सचेंज कंपनी का मालिक है. इसकी कंपनी के इन्वेस्टर्स को शक है कि गेरी कॉटन मरा नहीं है. ये एक फ्रॉड है. गेरी कॉटन जैसे ही मरता है, सारे क्रिप्टो अकाउंट्स लॉक हो जाते हैं. इसका पासवर्ड गेरी कॉटन के मरने के कुछ घंटों पहले बदल जाता है. अब पासवर्ड सिर्फ गैरी कॉटन को पता है जो मर चुका है. लोगों को धिरे-धिरे पता चलता है कि गैरी कॉटन कोई अच्छा आदमी नहीं था. उसने पहले भी कई स्कैम किए हैं. इस डॉक्यूमेंट्री से हमें क्रिप्टो फ्रॉड के बारे में पता चलता है. इसलिए कभी भी इन्वेस्टमेंट से पहले हमें पूरी रिसर्च कर लेनी चाहिए, ताकी हम किसी भी फ्रॉड में न फंसे.
2. एक्सपीडिशन हैप्पीनेस
एक्सपीडिशन हैप्पीनेस एक जर्मन डॉक्यूमेंट्री फिल्म है. इस फिल्म का निर्देशन फेलिक्स स्टार्क ने किया है. एक्सपेडिशन हैप्पीनेस दो लोग मोगली और फेलिक्स और उनके एक डॉग ‘रुडी’ की कहानी है. नेटफ्लिक्स की इस डॉक्यूमेंट्री से आप जिंदगी के बारे में काफी कुछ सीख पाएंगे. हमें अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर ऐसी चीजों को भी करना चाहिए जो हमें पसंद हैं. अपने सपनों को पूरा करने के लिए हिम्मत होनी चाहिए. उसके राह में आ रही परेशानियों से घबराना नहीं चाहिए. जीवन में कुछ करने के लिए अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलना बहुत ही जरूरी है.
3. डर्टी मनी
ये डॉक्यूमेंट्री कॉर्पोरेट करप्शन और सिक्युरिटीज फ्रॉड से जुड़ी हुई है. ये डॉक्यूमेंट्री 26 जनवरी, 2018 को रिलीज हुई थी. ये डॉक्यूमेंट्री ग्लोबल इकोनोमी में मौजूद ग्रिड, करप्शन और क्राइम को एक्सपोज करता है. बहुत बार सुना होगा कि लोग कहते हैं कि “अमीर और अमीर होते हैं और गरीब और गरीब होते हैं”. ये डॉक्यूमेंट्री कुछ ऐसी चीज को दिखाता है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे ग्लोबल लेवल पर कॉर्पोरेट हाउसेस अपने पैसे और पावर का फायदा उठाकर गलत तरीके से पैसे कमा रहे हैं. इस डॉक्यूमेंट्री से सीख मिलती है कि व्यक्ति को अपने आसपास हो रही चीजों के प्रति भी जागरूक रहना चाहिए.
4. द रिडीम टीम
द रिडीम टीम बहुत ही बड़ी हीट रही है. ये डॉक्यूमेंट्री 2008 की मेन्स ओलंपिक बास्केटबॉल टीम पर बेस्ड स्टोरी है. 2004 में ब्रॉन्ज जीतने के बाद इन्होंने 2008 में गोल्ड के जितने के लिए मेहनत की थी. ये स्टोरी है कि कैसे इस देश ने अपनी बास्केटबॉल टीम को राष्ट्रीय स्तर पर खड़ा किया है. इस फिल्म से आपको काफी मोटिवेशन मिलेगा.
5. द सोशल डिलेमा
द सोशल डिलेमा डॉक्यूमेंट्री साल 2020 में रिलीज हुई है. इस फिल्म का निर्देशन जेफ ऑरलोवस्की ने किया है. इस फिल्म के राइटर ऑरलोवस्की, डेविस कोम्बे और विकी कर्टिस हैं. ये डॉक्यूमेंट्री सोशल मीडिया के इस्तेमाल से जुड़ी हुई है. लोगों को सोशल मीडिया की लत कैसे लगती है. इसमें ये दिखाने की कोशिश की गई है कि सोशल मीडिया लोगों के इमोशन, फीलिंग और बिहेवियर को मैनिपुलेट कैसे करता है. ये फिल्म सोशल मीडिया के प्रति हमारे माइंड सेट में भी बदलाव करती है. इस फिल्म का असर इतना इंटेंस है कि ये हमारे सोच और अप्रोच दोनों को बदल सकता है.