₹1 का निवेश बना 58000 रुपये, Tata के इस शेयर ने कइयों को ऐसे बनाया करोड़पति
टाटा समूह की कंपनियों के ना सिर्फ प्रोडक्ट की मार्केट डिमांड रहती है, बल्कि इनके शेयर्स भी जबरदस्त रिटर्न देते हैं. इसलिए शेयर मार्केट में इनकी भी मांग बनी रहती है. इसी तरह टाटा ग्रुप की एक कंपनी का शेयर 4 रुपये से अब 2500 रुपये तक पहुंच गया है. जानें इसके बारे में...
करोड़पति बनने के लिए सारी जिंदगी इंतजार करना पड़े, ऐसा जरूरी नहीं. कभी-कभी सही समय पर लिया गया आपका एक फैसला भी आपको कम वक्त में करोड़पति बना सकता है. अब अगर आपने Tata Group की इस कंपनी में उसके लिस्ट होते वक्त निवेश किया होता, तो आज आपको एक या दो प्रतिशत नहीं बल्कि 58,000 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न मिलता. यानी आपका 1 रुपये का निवेश आज 58,000 रुपये के बराबर होता.
हम बात कर रहे हैं Titan Company की, जिसका 1 रुपये की फेस वैल्यू वाला शेयर 1 जनवरी 1999 में महज 4.27 रुपये का था. अब ये 2,500 रुपये से अधिक की वैल्यू तक को छू चुका है.
2790 रुपये को टच कर चुका है शेयर
टाइटन ब्रांड नाम से घड़ियां और तनिष्क ब्रांड नाम से ज्वैलरी कारोबार करने वाली टाटा समूह की इस कंपनी का शेयर बीते 23 साल में 58,000 प्रतिशत से अधिक चढ़ चुका है. वहीं अपने लाइफ टाइम हाई में ये 2791 रुपये के स्तर को छू चुका है.
1 लाख का निवेश बना देता करोड़पति
अगर आपने टाटा समूह की इस कंपनी के शेयर में 1999 में 1 लाख रुपये निवेश किए होते तो आपको 25,000 शेयर मिलते. अगर मौजूदा वक्त के उतार-चढ़ाव को देखते हुए अगर इस शेयर के भाव को 2500 रुपये पर स्थिर भी कर लें, तो इन शेयर का भाव अब 6,25,00,000 रुपये हो जाता. यानी आप सिर्फ 1 लाख रुपये के निवेश से आज करोड़पति बन गए होते.
झुनझुनवाला ने कमाए 1,000 करोड़
टाइटन कंपनी में शेयर मार्केट के ‘बिग बुल’ राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने निवेश किया हुआ है. वर्तमान में रेखा झुनझुनवाला के पास दिसंबर 2022 तक टाइटन कंपनी के 4,58,95,970 शेयर थे, जो कंपनी की करीब 5.17 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है. हाल ही में इन शेयर्स से रेखा झुनझुनवाला ने 1,000 करोड़ रुपये से अधिक कमाए हैं.
इस महीने की 2 तारीख को टाइटन के शेयर की वैल्यू 2,310 रुपये थी. 16 फरवरी को ये 2,535 रुपये के भाव पर पहुंच गया. इस तरह मात्र दो हफ्ते से भी कम वक्त में उन्होंने प्रति शेयर 225 रुपये की कमाए. इस तरह उनकी टोटल इनकम 1,000 करोड़ रुपये के आसपास रही.