अपना ही भविष्य नहीं देख पाए ज्योतिषी… नौकरानी ने हनीट्रैप में फंसाया, वसूल लिए 4 करोड़

अपना ही भविष्य नहीं देख पाए ज्योतिषी… नौकरानी ने हनीट्रैप में फंसाया, वसूल लिए 4 करोड़

ज्योतिषी के घर में काम करने वाली नौकरानी ने अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. नौकरानी ने दो साल में ज्योतिष से 4 करोड़ रुपए वसूल लिए थे. वहीं जब मामले की जानकारी ज्योतिष के परिजनों को हुई तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की.

मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक ज्योतिषी के घर में काम करने वाली नौकरानी ने अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. वहीं ब्लैकमेल करते हुए महिला ने ज्योतिष से 4 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि वसूली है. वहीं जब इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई तो पुलिस ने आरोपियों के पास से 45 लाख रुपए नगद और 55 लाख रुपए के जेवर बरामद किए हैं.

बुजुर्ग ज्योतिषी ने आरोपी महिला द्वारा वीडियो डिलीट करने के लिए और वायरल न करने के लिए मांगी गई रकम को चुकाने के लिए अपने खेत भी बेच डाले थे. वहीं मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब 4 करोड़ रुपए वसूलने के बाद महिला ने बुजुर्ग से और 10 लाख रुपए की डिमांड की. ज्योतिषी के परिवार को इस बारे में पता चला तो उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की.

परिजनों ने पुलिस से की शिकायत

परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने आरोपी नौकरानी के घर से उसकी मां और बहन को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही नौकरानी के पिता और प्रेमी फरार हो गए. पुलिस दोनों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस के मताबिक, आरोपियों के पास 44 लाख रुपए नगद और 55 लाख के जेवर बरामद किए गए हैं.

दो साल में वसूले 4 करोड़

मामले में उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि एक नौकरानी द्वारा ज्योतिषी को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया था. उन्होंने कहा कि नौकरानी ज्योतिष को अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल और धमकी दे रही थी. उसने ज्योतिष से 4 करोड़ रुपए की वसूली भी की थी. ज्योतिषी की बेटी ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की थी. बेटी ने बताया कि नौकरानी और उसकी बहन, पिता और मां ने झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 2 साल में 4 करोड़ रुपए ऐंठ चुके हैं.