MP: उज्जैन से गुजर रही बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप

बिलासपुर से बीकानेर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में रविवार को आग लग गई. आग ट्रेन के पीछे जेनरेटर कोच में लगी थी. समय रहते इसकी जानकारी मिल जाने पर ट्रेन को उज्जैन के पास रोक लिया गया. इसके बाद ट्रेन से जेनरेटर बोगी को अलग कर बाकी ट्रेन को रवाना कर दिया गया.
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से राजस्थान के बीकानेर जा रही बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन में रविवार को आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें आसमान छूने लगी. चलती ट्रेन में आग लगने की खबर से ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि समय रहते गार्ड की नजर पड़ गई और इस ट्रेन को उज्जैन के तराना में रोक लिया गया. इसके बाद रेलवे के अधिकारियों ने जिस कोच में आग लगी थी, उसे अलग कर ट्रेन के बाकी हिस्से को आगे के लिए रवान कर दिया.
चूंकि आग ट्रेन के जेनरेटर कोच में लगी थी, इसलिए इस घटना में किसी जन या धन हानि की खबर नहीं है. रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. घटना के वक्त ट्रेन कालीसिंध ब्रिज पर थी. अधिकारियों के मुताबिक आग ट्रेन के एसएलआर बोगी में लगी थी. इसलिए इस घटना में कोई जन हानि नहीं हुई है. जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम को उज्जैन से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित काली सिंध ब्रिज से होकर गुजर रही बिलासपुर बीकानेर एक्सप्रेस के एसएलआर डिब्बे में अचानक लग गई.
गार्ड की नजर पड़ी तो उसने तत्काल ट्रेन के पायलट से बात कर गाड़ी रोक दिया. इसके बाद रेलवे कर्मियों के साथ आम लोगों ने भी मदद की और आग को बुझाया गया. इसके बाद तराना स्टेशन पर ट्रेन से आग लगने वाले एसएलआर कोच को निकाल कर बाकी ट्रेन को आगे रवाना किया गया. घटना के बाद रेलवे ने पूरा घटनाक्रम बताया है. रेलवे पीआरओ खेमराज मीणा के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.
ट्रेन को तराना में रोककर जिस डब्बे में आग लगी थी उसे अलग किया गया और ट्रेन को यहां से आगे के लिए रवाना कर दिया गया. उन्होंने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. पता किया जा रहा है कि आग कैसे लगी. आशंका जताई जा रही है कि यह हादसा शार्ट सर्किट की वजह से हुई है.