कुपवाड़ा जिले में सेना और पुलिस को बड़ी सफलता, युद्ध जैसे सामान का बड़ा जखीरा बरामद

कुपवाड़ा जिले में सेना और पुलिस को बड़ी सफलता, युद्ध जैसे सामान का बड़ा जखीरा बरामद

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में पुलिस और सेना को बड़ी कामयाबी मिली है. जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने संयुक्त अभियान के तहत जिले में युद्ध जैसे सामान का बड़ा जखीरा बरामद किया है. इसमें मशीन गन, हैंड ग्रेनेड, एक चीन का बना दूरबीन समेत बड़ी मात्रा में पाकिस्तान निर्मित दवाइयां शामिल हैं.

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में रविवार को पुलिस और सेना को बड़ी सफलता मिली है. जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने संयुक्त अभियान के तहत जिले के कई हिस्सों में तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान युद्ध जैसे सामान का बड़ा जखीरा सफलतापूर्वक बरामद किया गया है. इसमें बड़ी मात्रा में पाकिस्तान निर्मित दवाइयां भी शामिल हैं. वहीं, इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

पुलिस और भारतीय सेना की 47RR ने कुपवाड़ा जिले के कंडी वन क्षेत्र में तलाशी और नष्ट करने का अभियान (SADO) चलाया. इस दौरान युद्ध जैसे सामान बरामद किए गए. बरामद सामानों में 1 मशीन गन, 7 मिश्रित हैंड ग्रेनेड, 90 लूज राउंड, एक चीन निर्मित दूरबीन, दो सोलर मोबाइल चार्जर और विदेशी मूल के स्लीपिंग बैग समेत कपड़े और बड़ी मात्रा में पाकिस्तान निर्मित दवाइयां शामिल हैं.

एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है

इस संबंध में कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. यह संयुक्त अभियान संभावित खतरों को वास्तविक रूप लेने से पहले ही बेअसर करके क्षेत्र में शांति और स्थिरता की रक्षा के लिए सुरक्षा बलों के संकल्प को उजागर करता है. हाल के दिनों में सीमा पार से आतंकी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं. इसे देखते हुए पुलिस और सेना पूरी तरह से अलर्ट पर है.

कठुआ के घने जंगलों में तलाशी अभियान जारी

इससे पहले शुक्रवार को कठुआ जिले में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान डुग्गन इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. बिलावर की ऊंचाइयों पर घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की, जिसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया. बिलावर हाइट्स का यह इलाका घना जंगल और दुर्गम इलाका है. बता दें कि कठुआ के घने जंगलों में छिपे तीन आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबल सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अक्षरधाम मंदिर में रही रामनवमी की धूम, स्वामीनारायण जयंती का जोरदार अंदाज में मना जश्न