जब हाथी ने पहनाई संत को माला, देख दंग रह गए लोग; Video हो रहा जमकर वायरल

उज्जैन में वायरल हो रहे वीडियो में भृतहरि गुफा के गादीपति रामनाथ महाराज को उनके जन्मदिन पर हाथी द्वारा माला पहनाई गई. यह वीडियो बगलामुखी धाम पर मां महाकाली की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान का है.
मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक संत को उनके सैकड़ों अनुयायियों के साथ एक हाथी माला पहना रहा है. वायरल हो रहे वीडियो को देखकर जब सच्चाई जानने की कोशिश की गई तो पता चला कि यह वीडियो आज का ही है. जिसमें भृतहरि गुफा के गादीपति रामनाथ महाराज का जन्म दिवस बगलामुखी धाम भैरवगढ़ पर मां महाकाली के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान धूमधाम से मनाया जा रहा है.
भैरवगढ़ रोड पर स्थित मां बगलामुखी धाम पर पिछले एक सप्ताह से एक प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. जिसमें जहां एक ओर ब्राह्मण बटुक मंत्रोच्चार के साथ पूजन पाठ कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सप्तशती पाठ, सहस्त्र चंडी महायज्ञ भी किया जा रहा है. इस प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की पूर्णाहुति पर आज एक और इस उत्सव की धूम मां बगलामुखी धाम पर देखी जा रही थी.
वहीं दूसरी ओर भृतहरि गुफा के गादीपति 1008 पीर योगी और बगलामुखी धाम के संस्थापक रामनाथ महाराज का जन्मोत्सव भी आज धूमधाम से मनाया जा रहा था. जिसमें 51 ढोल की थाप पर भक्त डांस कर रहे थे. साधु-संत प्रसाद का आनंद ले रहे थे और गुजरात, महाराष्ट्र, मुंबई, आंध्र प्रदेश के साथ अन्य प्रदेशों से आए श्रद्धालुओं की उपस्थिति में रामनाथ महाराज को हाथी द्वारा माला पहनाई गई.
नाथ संप्रदाय से हैं रामनाथ महाराज
भृतहरि गुफा के गादीपति रामनाथ महाराज नाथ संप्रदाय से जुड़े हुए हैं. जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं. रामनाथ महाराज भृतहरि गुफा के गादीपति होने के साथ ही मां बगलामुखी धाम के संस्थापक भी हैं. योगी आदित्यनाथ जब उज्जैन आए थे तब वह भृतहरि गुफा भी पहुंचे थे, जहां उन्होंने यहां विशेष पूजन अर्चन किया था और इस दौरान उनका स्वागत रामनाथ महाराज के द्वारा ही किया गया था.
5 वर्षों से चल रही परंपरा
रामनाथ महाराज प्रतिवर्ष अपना जन्मदिन कुछ अलग ही तरीके से मनाते हैं. पिछले 5 वर्षों की बात की जाए तो उन्होंने अपने प्रत्येक जन्मदिन पर मां बगलामुखी धाम में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करवाई है. मंदिर में मां बगलामुखी, पारद शिवलिंग, खाटू श्याम के साथ ही इस वर्ष मां महाकाली की प्राण प्रतिष्ठा भी की गई है. रामनाथ महाराज का कहना है कि सब प्रभु की इच्छा से होता है और हर अनुष्ठान को करने वाले वह तो महज एक निमित्त मात्र है, क्योंकि सब कुछ भगवान की कृपा से ही हो रहा है.