बाराबंकी: महिला हैंडबॉल खिलाड़ियों पर मधुमक्खियों का अटैक, कई घायल; मची अफरा-तफरी

बाराबंकी: महिला हैंडबॉल खिलाड़ियों पर मधुमक्खियों का अटैक, कई घायल; मची अफरा-तफरी

यूपी के बाराबंकी में गुरुवार को एक अजीब मामला सामने आया है जहां गर्ल्स हैंड बॉल प्रदेश स्तर टूर्नामेंट चल रहा था, उसी दौरान अचानक कहीं से मधुमक्खियों का झुंड आ गया और उसने हमला कर दिया. घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया है.

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में गुरुवार को एक अजीबोगरीब हादसा हो गया जहां एक स्टेडियम में खिलाड़ियों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले में कई खिलाड़ी गंभीर घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. खिलाड़ियों के अलावा वहां पर मौजूद ट्रेनर्स और अन्य लोगों को भी मधुमक्खियों ने नहीं बख्शा है. सभी का इलाज किया जा रहा है.

बाराबंकी के स्टेडियम में गुरुवार को प्रदेश स्तरीय हैंड बॉल प्रतियोगिता चल रही थी. इसी दौरान अचानक ग्राउंड में मधुमक्खियों का झुंड आ गया. देखते ही देखते मधुमक्खियों ने कई खिलाड़ियों पर हमला कर दिया. जो स्टाफ खिलाड़ियों के पास पहुंचा उन पर भी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. सभी अपना मुंह छिपाकर पहले मैदान में बैठ गए इसके बाद एक-एक करके दौड़ लगाकर वहां से बाहर निकले. खिलाड़ियों के वीडियोज और तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें लड़कियों मुंह छिपाकर मैदान में बैठी हुईं दिखाई दे रही हैं.

खुद को बचाकर भागी लड़कियां

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लड़कियां खुद को बचाकर भागती हुई नजर आ रही हैं, किसी ने अपने ही जैकेट से गले और आंख-मुंह को ढका हुआ है. वीडियो में कुछ लोग आग जालकर चादर ओढ़कर भी भागते हुए दिखाई दे रहे हैं तो कुछ लोग धुएं के सामने ही बैठ रहे हैं ताकि मधुमक्खियां उनका पीछा छोड़ दें. मधुमक्खियों ने जैसे ही हमला किया तो तुरंत वहां मौजूद खिलाड़ियों, कोच और दर्शकों में भगदड़ के हालात बन गए थे.

खिलाड़ी और कोच घायल

शहर के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में जब खिलाड़ियों पर अन्य लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला किया तो सभी भागने लगे. हालात ये बन गए कि कुछ देर तक तो खेल भी रोकना पड़ा. जिन खिलाड़ियों और अन्य लोगों को मधुमक्खियों ने काटा है उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. एंबुलेंस की मदद से हॉस्पिटल ले जाकर सभी का इलाज किया जा रहा है. मधुमक्खियों के हमले की बात सुनकर कई लोग स्टेडियम जाने के नाम से भी कतराते हुए दिखाई दिए.