Uttar Pradesh Chunav Exit Poll Live: UP में INDIA को फायदा, NDA को दो सीट की बढ़त, खाता नहीं खोल पाएगी BSP
टीवी9 भारतवर्ष, POLSTRAT और PEOPLE'S INSIGHT ने उत्तर प्रदेश का सबसे सटीक एग्जिट पोल बता दिया है. एग्जिट पोल के अनुसार, उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुवाई वाली NDA को 66 सीटें मिलती दिख रही हैं, जो 2019 के आंकड़े से दो सीट अधिक है. वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के गठजोड़ वाली INDIA गठबंधन को बड़ा फायदा होता दिख रहा है. एग्जिट पोल में INDIA गठबंधन को 14 सीटें मिलती दिख रही है. वहीं बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) जीरो पर आउट होती दिख रही है.
LIVE NEWS & UPDATES
-
सपा और कांग्रेस को फायदा, BSP नहीं खोल पाएगी खाता
टीवी9 भारतवर्ष, POLSTRAT और PEOPLE’S INSIGHT के एग्जिट पोल के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 62, सहयोगी दल राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) व अपना दल (एस) को दो-दो सीट मिलती हुई दिख रही हैं. वहीं 2014 और 2019 के नतीजों से बेहतरीन परफॉर्म करते हुए सपा को 11 सीटें और कांग्रेस को 3 सीटें मिलती दिख रही हैं. एग्जिट पोल के आंकड़ों में 2019 की तुलना में बीजेपी को कोई खास नुकसान होता नहीं दिख रहा है. सबसे अधिक नुकसान मायावती की पार्टी बीएसपी को हो रहा है, जो 2019 में 10 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी और इस बार अपना खाता नहीं खोलती दिख रही है.
-
यूपी में एनडीए को 66 सीटों का अनुमान
-
2019 में क्या थे UP के नतीजे
पिछले चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए ने 64 सीट पर जीत दर्ज की थी, जिसमें बीजेपी को 62 और उसकी सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) को 2 सीटें मिली थी. वहीं एक साथ मिलकर चुनाव लड़े सपा और बसपा को 15 सीटें मिली थी. सपा को 5 और बसपा को 10 सीटें मिली थी. वहीं कांग्रेस को सिर्फ एक सीट पर जीत मिली थी. वह भी रायबरेली से सोनिया गांधी जीतने में कामयाब हुई थीं, जबकि अमेठी से राहुल गांधी चुनाव हार गए थे.
-
हर सर्वे में बीजेपी को बढ़त
न्यूज24 और टुडेज चाणक्य के सर्वे में एनडीए को 68 सीटें और इंडिया गठबंधन को 12 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं. वहीं एबीपी-सीवोटर के एग्जिट पोल में एनडीए को 62 से 66 और इंडिया गठबंधन को 15 से 17 सीटें मिलने का अनुमान है. India TV- CNX के एग्जिट पोल में एनडीए को 62 से 68 और इंडिया गठबंधन को 11 से 19 सीटें मिल सकती है. तीनों सर्वे एजेंसी के रिपोर्ट में बसपा अपना खाता खोलती नहीं दिख रही है.
-
सटीक होगा EXIT Poll, क्योंकि 1 करोड़ लोगों का है सैंपल साइज
4 मई के नतीजों से पहले TV9 भारतवर्ष आपको PEOPLE'S INSIGHT, POLSTRAT और TV9 के सहयोग से बना सबसे विश्वसनीय EXIT POLL थोड़ी देर में दिखाएगा, जिसमें एक-एक आंकड़े की गारंटी है. TV9-Peoples Insight, Polstrat का सर्वे करीब 1 करोड़ लोगों का सैंपल साइज है. इसमें IVR के जरिये लोगों की राय ली गई और रैंडम नंबर जेनेरेटर के जरिये कॉल की गई. हमने लोकसभा की 543 सीट पर सर्वे किया और लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली हर विधानसभा सीट से सैंपल लिया गया.
-
अखिलेश बोले- सबसे ज्यादा सीटें सपा और इंडिया अलायन्स की होंगी
टीवी9 भारतवर्ष, POLSTRAT और PEOPLE'S INSIGHT का सबसे सटिक एग्जिट पोल थोड़ी देर में आएगा. एग्जिट पोल से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, 'जो ध्यान मग्न हैं... वो गायब हो जायेंगे... 4 तारीख को ... सबसे ज्यादा सीटें सपा और इंडिया अलायन्स की होगी.'
-
Exit Poll से पहले अखिलेश का बड़ा दावा
उत्तर प्रदेश में सातवें चरण का मतदान जारी है. मतदान खत्म होते ही TV9 Bharatvarsh, POLSTRAT और PEOPLE'S INSIGHT के Exit Poll सामने आएंगे. इस बीच दिल्ली में INDIA गठबंधन की बैठक चल रही है, जिसमें शामिल होने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया कि देश में INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.
-
यूपी में पिछले एग्जिट पोल हुए थे सटीक साबित
यूपी में पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में लगभग सभी एजेंसियों ने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को लगभग 58 से 62 सीटें दी थीं, जो अंततः सटीक साबित हुईं क्योंकि एनडीए कुल 62 सीटें जीतने में सफल रही, जो कि 2014 में मिली सीटों से नौ कम थी, लेकिन केंद्र सरकार के रूप में उनकी स्थिति को सुरक्षित करने में उनकी मदद करने के लिए पर्याप्त थी. यूपीए और महागठबंधन के लिए भविष्यवाणियां भी काफी सटीक साबित हुईं क्योंकि वे दोनों क्रमशः 1 से 15 सीटें जीतने में सफल रहे.
-
एग्जिट पोल से पहले इंडिया गठबंधन की बैठक, अखिलेश लखनऊ से हुए रवाना
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग और एग्जिट पोले के परिणाम आने से पहले इंडिया गठबंधन की बैठक दिल्ली में होने जा रही है, जिसमें शामिल होने के लिए अखिलेश यादव लखनऊ से रवाना हो गए हैं.
-
यूपी में इस बार 2019 के मुकाबले अलग है स्थिति
इस बार लोकसभा चुनाव में 2019 से बहुत अलग तस्वीर नजर आ रही है क्योंकि बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस और सपा ने मिलकर चुनाव लड़ा है. कहा जा रहा है कि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को कड़ी चुनौती दी है.
-
2019 के एग्जिट पोल में क्या की गई थी भविष्यवाणी?
साल 2019 के लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी के जीत हासिल करते हुए दिखाया गया था, सभी की भविष्यवाणी सही साबित हुई थी. बीजेपी ने 543 सीटों में से 303 पर जीत हासिल की थी.
-
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में यूपी की 8 सीटों पर हुई थी वोटिंग
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को करवाई गई थी. दूसरे चरण में अमरोहा, अलीगढ़, बागपत, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ और मथुरा समेत आठ लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ था.
-
पूर्वांचल में मोदी-शाह और योगी ने लगाया जोर
देश की सत्ता का फैसला उत्तर प्रदेश के रास्ते से गुजरता है, लेकिन यूपी की राजनीतिक दशा और दिशा पूर्वांचल से तय होती है. पश्चिमी यूपी से शुरू हुआ लोकसभा चुनाव अब पूर्वांचल में जाकर समाप्त होने जा रहा है. पूर्वांचल की 26 में से 13 सीट पर पहले ही चुनाव हो चुके हैं जबकि 13 सीटों पर 7वें चरण में आज वोट डाले जाएंग. पढ़ें पूरी खबर...
-
यूपी में पहले चरण के चुनाव में 8 सीटों पर हुई थी वोटिंग
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग करवाई गई थी. इनमें पीलीभीत, सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद और रामपुर सीटें शामिल थीं.
-
लोकसभा चुनाव 2024: इस बार यूपी में कौन से मुद्दे हावी रहे?
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 57 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. आखिरी चरण में यूपी की वाराणसी, महाराजगंज, गोरखपुर, घोसी, गाजीपुर, बलिया, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, सलेमपुर, चंदौली, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज सीटों पर वोटिंग है. जानिए इस बार यूपी में कौन से मुद्दे हावी रहे.
-
एग्जिट पोल 2024 के लेटेस्ट अपडेट यहां देखें?
लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल को लाइव अपडेट देख सकते हैं. इसके लिए आपको tv9hindi.com पर विजट करना होगा, जहां रियल-टाइम अपडेट देख सकते हैं. इसके अलावा, TV9 भारतवर्ष न्यूज चैनल फुल करवेज देख सकते हैं.
-
पीएम मोदी समेत इन दिग्गजों का साख दांव पर
उत्तर प्रदेश में अंतिम चरण के चुनाव में प्रमुख उम्मीदवारों में वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय (चंदौली), केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल (मिर्जापुर) और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (महराजगंज) में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर (बलिया), माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी (गाजीपुर), भोजपुरी अभिनेता रवि किशन और अभिनेत्री काजल निषाद (गोरखपुर) भी चुनाव लड़ रहे हैं.
-
अंतिम चरण में 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव
उत्तर प्रदेश में इस चरण की 13 लोकसभा सीट में महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (सुरक्षित), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज (सुरक्षित) शामिल हैं. सातवें चरण में राज्य की 13 लोकसभा सीट में से 11 सामान्य श्रेणी की हैं, जबकि दो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.
टीवी9 भारतवर्ष, POLSTRAT और PEOPLE'S INSIGHT ने उत्तर प्रदेश का सबसे सटीक एग्जिट पोल बता दिया है. एग्जिट पोल के अनुसार, उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुवाई वाली NDA को 66 सीटें मिलती दिख रही हैं, जो 2019 के आंकड़े से दो सीट अधिक है. वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के गठजोड़ वाली INDIA गठबंधन को बड़ा फायदा होता दिख रहा है. एग्जिट पोल में INDIA गठबंधन को 14 सीटें मिलती दिख रही है. वहीं बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) जीरो पर आउट होती दिख रही है.
Published On - Jun 01,2024 3:48 AM