Rajasthan Chunav Exit Poll Live: राजस्थान में बीजेपी को 5 सीट का नुकसान, जीत सकते हैं निर्दलीय रवींद्र भाटी

Rajasthan Chunav Exit Poll Live: राजस्थान में बीजेपी को 5 सीट का नुकसान, जीत सकते हैं निर्दलीय रवींद्र भाटी

Rajasthan Chunav Exit Poll: 2019 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान की जनता एडीए के साथ गई थी लेकिन इस बार उन्होंने किसे वोट दिया है? इससे जुड़े सवालों के जवाब काफी हद तक एग्जिट पोल से साफ हो गया है.

LIVE NEWS & UPDATES

  • 01 Jun 2024 08:04 PM (IST)

    न्यूज 24-टुडेज चाणक्या के एग्जिट पोल में राजस्थान में BJP को झटका

    न्यूज 24 टुडेज चाणक्या के एग्जिट पोल में भी राजस्थान में बीजेपी को झटका लग सकता है. एग्जिट पोल में भाजपा को 22 सीटें मिल सकती हैं. 25 में से दो सीटें कांग्रेस के खाते में जाती नजर आ रही हैं.

  • 01 Jun 2024 07:59 PM (IST)

    इंडिया TV-CNX के एग्जिट पोल में राजस्थान में खुल रहा कांग्रेस का खाता

    इंडिया TV-CNX के एग्जिट पोल में राजस्थान में भाजपा को 2 से 4 सीटों का नुकसान होता नजर आ रहा है. यहां एग्जिट पोल में बीजेपी 21 से 23 सीटें जीतती नजर आ रही है, जबकि कांग्रेस को 2 से 4 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है.

  • 01 Jun 2024 07:54 PM (IST)

    ABP CVoter के एग्जिट पोल में बीजेपी को नुकसान

    ABP CVoter के एग्जिट पोल में एनडीए को 21 से 23 सीटें मिलती दिख रही हैं, पिछले चुनाव में भाजपा ने यहां सूपड़ा साााकिया था. एग्जिट पोल में इंडिया गठबंधन यहां 2 से 4 सीटें जीतता नजर आ रहा है. जबकि अन्य के खाते में एक भी सीट जाती नजर नहीं आ रही.

  • 01 Jun 2024 07:48 PM (IST)

    इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में राजस्थान में कांग्रेस की वापसी

    इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में भी एनडीए को नुकसान होता दिख रहा है, जबकि कांग्रेस फायदे में एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को राजस्थान में 16 से 19 सीटें मिल सकती हैं, जबकि इंडिया गठबंधन यहां 5 से 7 सीटों पर जीत हासिल कर सकता है. पिछले चुनाव में यहां कांग्रेस को एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं हुई थी.

  • 01 Jun 2024 07:31 PM (IST)

    Exit Poll: नागौर से हो सकती है हनुमान बेनीवाल की हार

    राजस्थान में जालौर, अलवर, अजमेर की सीट बीजेपी के खाते में जा सकती है. खास बात ये है नागौर से हनुमान बेनीवाल हार सकते हैं. टीवी9 भारतवर्ष, POLSTRAT और PEOPLE'S INSIGHT के एग्जिट पोल के मुताबिक वैभव गहलोत एग्जिट पोल में अपनी सीट से पीछे चल रहे हैं.

  • 01 Jun 2024 07:26 PM (IST)

    राजस्थान के एग्जिट पोल में भाजपा को झटका, कांग्रेस की दमदार वापसी

    टीवी9 भारतवर्ष, POLSTRAT और PEOPLE'S INSIGHT के एग्जिट पोल में राजस्थान में भाजपा को तगड़ा झटका लगता नजर आ है. यहां बीजेपी की सीटों में कमी आती नजर आ रही है. पिछले बार 25 सीटों पर कब्जा जमाने वाली बीजेपी एग्जिट पोल में 19 सीटें जीतती दिख रही है. यहां इंडिया गठबंधन के खाते में 5 सीटें जा सकती हैं, जबकि एक सीट अन्य के खाते में जा सकती है. यह निर्दलीय उम्मीदवार रवींद्र भाटी हो सकते है.

  • 01 Jun 2024 06:27 PM (IST)

    कुछ ही देर में आने वाला है सबसे बड़ा Exit Poll

    राजस्थान की लोकसभा सीटों पर किसकी फतह होगी, Exit Poll से तस्वीर काफी हद तक साफ हो जाएगी. कुछ देर में TV9 भारतवर्ष आपको PEOPLE'S INSIGHT, POLSTRAT का सबसे सटीक EXIT POLL दिखाने जा रहा है. इस एग्जिट पोल में देशभर की सभीसीटो 543 सीटों पर तकरीबन 1 करोड़ लोगों का सैंपल साइज लिया गया है. इन्हें रैंडम नंबर जनरेटेटर के जरिए कॉल की गई. लोकसभा क्षेत्र में आने वाली हर विधानसभा क्षेत्र के लोगों से राय मांगी गई है.

  • 01 Jun 2024 05:55 PM (IST)

    राजस्थान में दो चरणों में हुआ था मतदान

    राजस्थान में पहले और दूसरे दो चरणों में मतदान हुआ था. पहले चरण में 19 अप्रैल को 12 सीटों पर यानी गंगानगर, बीकानेर, चुरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, भरतपुर, करौली धौलपुर, दौसा, नागौर तथा दूसरे चरण में 26 अप्रैल को अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जालौर, झालावाड़-बारां, जोधपुर, कोटा, पाली, राजसमंद, टोंक-सवाई माधोपुर, उदयपुर में मतदान हुआ था.

  • 01 Jun 2024 03:47 PM (IST)

    राजस्थान की कई सीटों पर कांटे का मुकाबला

    राजस्थान की कई लोकसभा सीटों पर इस बार तगड़ा मुकाबला है. इससे पहले के चुनाव की बात करें तो 2019 और 2014 में यहां भाजपा ने एकतरफा जीत दर्ज की थी. इस बार कई सीटें ऐसी हैं जिनमें भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला माना जा रहा है.

  • 01 Jun 2024 02:15 PM (IST)

    राजस्थान में 3 लाख 28 हजार कर्मचारियों ने कराई वोटिंग

    राजस्थान में चुनाव करवाने के लिए कानून व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. प्रदेश में 3,28,515 अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा मतदान करवाया गया. शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए कुल 1,59,449 सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी. इनमें राजस्थान पुलिस के कार्मिकों के साथ-साथ, होमगार्ड, फॉरेस्ट गार्ड एवं आरएसी जवान तैनात किए गए थे. केंद्रीय पुलिस बलों की 175 कंपनियों ने भी मतदान के दौरान कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा में सहयोग किया.

  • 01 Jun 2024 01:29 PM (IST)

    क्या राजस्थान में कांग्रेस को मिलेंगी सीटें? एग्जिट पोल बताएगा आंकड़ा

    साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने क्लीन स्वीप किया था. इस बार कहा जा रहा है कि कांग्रेस बीजेपी से कुछ सीटें छीन सकती है. आज शाम साढ़े छह बजे के बाद आने वाले एग्जिट पोल में एक तरह से अंदाजा लग जाएगा कि कौन सी पार्टी कितनी सीटें हासिल कर सकती है.

  • 01 Jun 2024 12:26 PM (IST)

    राजस्थानः चुनाव ड्यूटी में लगे 2,24,789 सुरक्षाकर्मियों ने डाले वोट

    चुनाव आयोग के मुताबिक, राजस्थान में चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों, पुलिस अधिकारियों आदि द्वारा सभी जिलों में बने फेसिलिटेशन सेंटर्स पर 2,24,789 मत डाले गए. पोस्टल बैलेट और ईडीसी की सुविधा का चयन करने वाले कुल कार्मिकों में से 94 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया.

  • 01 Jun 2024 11:34 AM (IST)

    पोलिंग बूथ पर की गई थीं खास व्यवस्थाएं

    चुनाव आयोग ने राजस्थान में सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के सुविधा को ध्यान में रखते हुए रैम्प, पीने के पानी, छाया, व्हीलचेयर और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए वाहन सहित अन्य व्यवस्थाएं की थीं. साथ ही, मतदाताओं की सहायता के लिए मतदान केंद्रों पर वॉलन्टियर्स भी तैनात किए गए थे. प्रदेशभर में बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए 30,591 पोलिंग बूथ लोकेशन पर 31,242 व्हीलचेयर उपलब्ध रहीं और एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड के एक लाख से अधिक वॉलन्टियर तैनात रहे.

  • 01 Jun 2024 10:41 AM (IST)

    राजस्थान में बनाए गए थे 53,128 पोलिंग बूथ

    लोकसभा चुनाव के दौरान राजस्थान में इस बार 53,128 मतदान केन्द्रों पर वोट डाले गए. इसमें से 27,140 बूथों पर मतदान प्रक्रिया की लाइव वेबकास्टिंग करवाई गई. दूसरे चरण में मतदान वाले क्षेत्रों में 14,460 बूथों की मतदान प्रक्रिया की लाइव वेबकास्टिंग की गई. रिटर्निंग अधिकारी, जिला एवं राज्य स्तर पर और निर्वाचन आयोग के स्तर पर वेबकास्टिंग की मॉनिटरिंग की गई. संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में केन्द्रीय पुलिस बल और माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए.

  • 01 Jun 2024 09:47 AM (IST)

    राजस्थान में दूसरे चरण की इन सीटों पर 2024 और 2019 में कितना हुआ मतदान

    टोंक-सवाई माधोपुर: 56.55 (63.44 )

    अजमेर: 59.22 (67.32 )

    पाली: 56.8 (62.98 )

    जोधपुर: 63.3 (68.89 )

    बाड़मेर: 73.68 (73.3 )

    जालोर: 62.28 (65.74 )

    उदयपुर: 64.01 (70.32 )

    बांसवाड़ा: 72.24 (72.9 )

    चित्तौड़गढ़: 67.83 (72.39 )

    राजसमंद: 58.01 (64.87 )

    भीलवाड़ा: 60.1 (65.64 )

    कोटा: 70.82 (70.22 )

    झालावाड़-बारां: 68.72 (71.96 )

  • 01 Jun 2024 09:00 AM (IST)

    राजस्थान की इन सीटों पर 2024 और 2019 में कितनी हुई वोटिंग

    • गंगानगर : 67.21 (74.77%)
    • बीकानेर : 54.57 (59.43%)
    • चूरू : 64.22 (65.90%)
    • झुंझुनूं : 53.63 (62.11%)
    • सीकर : 58.43 (65.18%)
    • जयपुर ग्रामीण : 57.65 (65.54%)
    • जयपुर : 63.99 (68.48%)
    • अलवर : 60.61 (67.17%)
    • भरतपुर : 53.43 (59.11%)
    • करौली-धौलपुर : 50.02 (55.18%)
    • दौसा : 56.39 (61.50%)
    • नागौर : 57.60 (62.32%)
  • 01 Jun 2024 08:33 AM (IST)

    राजस्थान में दो चरणों में करवाया गया था मतदान

    लोकसभा आमचुनाव-2024 में राजस्थान के सभी 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आमतौर पर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान रहा. राज्य में दो चरण में मतदान हुआ. द्वितीय चरण के तहत टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को मतदान हुआ. इन 13 निर्वाचन क्षेत्रों के 28,758 मतदान केंद्रों पर नव विवाहित जोड़ों, दिव्यांग, थर्ड जेंडर, आदिवासियों, वृद्धों और युवाओं सहित सभी मतदाताओं ने मतदान में उत्साहपूर्वक भागीदारी की. प्रथम चरण के तहत 19 अप्रैल को 12 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ था.

  • 01 Jun 2024 07:01 AM (IST)

    राजस्थान में दो चरणों में करवाई गई वोटिंग

    लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान में दो चरणों में मतदान कराया गया. 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को वोटिंग हुई. मतगणना 4 जून को होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रहे हैं.

  • 01 Jun 2024 02:30 AM (IST)

    पिछले दो लोकसभा चुनावों में बीजेपी का दबदबा

    2019 और 2014 में हुए लोकसभा चुनावों में राजस्थान की सभी 25 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. 2019 में नागौर लोकसभा सीट पर बीजेपी समर्थित हनुमान बेनीवाल (आरएलपी) को जीत हासिल हुई थी. अन्य सभी 24 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी चुने गए थे. वहीं इस बार भी सभी सीटों पर बीजेपी अपनी जीत का दावा कर रही है लेकिन कांग्रेस के दावे और कुछ सीटों पर निर्दलियों की चुनौती ने नतीजों को दिलचस्प बना दिया है.

राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों का एग्जिट पोल (Exit Poll) आ गया है.यह चुनाव परिणाम का पूर्वानुमान होता है. मतदान के बाद आम जनता की राय के आधार पर एग्जिट पोल का आंकड़ा तैयार किया जाता है. बीजेपी और कांग्रेस जैसी प्रमुख पार्टियों के अलावा अन्य दल के प्रत्याशी भी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. वहीं, देश में अंतिम चरण का मतदान आज कराया जाएगा और उसके बाद शाम के समय एग्जिट पोल आ चुके हैं. टीवी9 भारतवर्ष, POLSTRAT और PEOPLE'S INSIGHT के एग्जिट पोल काफी हद तक तस्वीर साफ हो गई है.

Published On - Jun 01,2024 2:27 AM