‘वाइड है गेंद, दोबारा फेंको…’ भड़क गया गेंदबाज, बैटिंग कर रहे छात्र को बैट से पीट-पीट कर मार डाला

‘वाइड है गेंद, दोबारा फेंको…’ भड़क गया गेंदबाज, बैटिंग कर रहे छात्र को बैट से पीट-पीट कर मार डाला

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में क्रिकेट मैच के दौरान हुए विवाद में एक युवक की बैट से पीटकर हत्या कर दी गई. रसूलपुर गांव में खेल रहे युवकों में विवाद वाइड बॉल को लेकर हुआ. इसके बाद हुए हाथापाई में एक युवक ने दूसरे के गर्दन पर बैट से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के अहार क्षेत्र के रसूलपूर गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां क्रिकेट खेल रहे युवाओं में विवाद हो गया. इसके बाद एक लड़के ने बैट से पीटकर एक युवक की हत्या कर दी. इस घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक युवक का नाम शक्ति है और वह रसूलपुर गांव का निवासी था.

रविवार की सुबह गांव में स्कूल के मैदान में शक्ति दोस्तों के साथ खेलने गया था. शक्ति बैटिंग कर रहा था. मैच की आखिरी बॉल फेंकी गई, जोकि वाइड थी. इस पर आपत्ति जताते हुए उसने दोबारा फेंकने को कहा. लेकिन गेंदबाजी कर रहा युवक गुस्सा हो गया और उसने शक्ति के सीने पर घुसा मार दिया. इसी बात पर मैदान में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त कहासुनी हो गई.

गर्दन पर बैठ से किया वार

हालांकि, गांव के कुछ लड़कों ने दोनों खिलाड़ियों के बीच समझौता कराने की कोशिश की, लेकिन विवाद बढ़ता गया. इसी बीच, एक लड़के ने शक्ति के गर्दन पर बैट से प्रहार कर दिया. हमले के बाद शक्ति बेसुध होकर वही गिर गया. इसके बाद साथियों ने इसकी सूचना घरवालों को दी. घरवाले तत्काल शक्ति को एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद घरवालों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घर का इकलौता बेटा था

वहीं, जिस लड़के ने शक्ति के गर्दन पर वार किया था, वह और उसका पूरा परिवार घर छोड़कर फरार हो गए हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. घरवालों के मुताबिक, शक्ति 11 वीं में पढ़ता था और इकलौता बेटा था. इस घटना से गांव में सन्नाटा पसर गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.