कहीं लू तो कहीं बारिश लाएगी आफत… दिल्ली-UP से लेकर पहाड़ों तक कैसा रहेगा मौसम?

देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों के मौसम में एक बार फिर बदलाव हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, आज देश के अधिकतर मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप देखने को मिल सकता है. वहीं, पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
देश के मौसम में बदलाव आया है. मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी और लू चल रही है, विशेष रूप से दिल्ली-एनसीआर, यूपी और गुजरात में. पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी होगी. बिहार और झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश और आंधी का अनुमान है. मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए येलो और रेड अलर्ट जारी किया है.
सोमवार दिल्ली का तापमान अधिकतम तापमान 40-42 और न्यूनतम तापमान 24-26 डिग्री रह सकता है. आंशिक रूप से बादल आसमान में बादल भी देखने को मिल सकते हैं, लेकिन मौसम विभाग ने राज्य में बरसात की संभावना से इनकार किया है. राज्य में लू की स्थिति बनी रहने वाली है.
यूपी के कुछ हिस्सों में होगी हल्की बूंदाबांदी
ये भी पढ़ें
उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आज मौसम बदलेगा. पूर्वी उत्तर प्रदेश, जैसे गाजीपुर, प्रयागराज, और कुशीनगर में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. साथ ही 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश, जैसे मेरठ और मुरादाबाद में धूल भरी आंधी चल चलने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है. वहीं कल से 24 अप्रैल तक दिक्षणी यूपी में लू चल सकती है. आज यूपी में अधिकतम तापमान 38-40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22-24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
बिहार में कैसा रहेगा मौसम
बिहार के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में आज 40-50 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. साथ ही हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग की ओर से पटना, गया, और भागलपुर जैसे इलाकों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. राज्य में आज अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
झारखंड में क्या रहेगा तापमान
वहीं बिहार से सटे राज्य झारखंड की राजधानी रांची, जमशेदपुर, और धनबाद जैसे इलाकों में आंधी-तूफान और हल्की बारिश हो सकती है. 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है. बिजली भी गिर सकती है. मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. झारखंड में आज अधिकतम तापमान 35-37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21-23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने वाला है.
राजस्थान-गुजरात में चलेगी लू
राजस्थान में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. आज पूर्वी राजस्थान में लू की स्थिति बनी रह सकती है. हल्की धूल भरी आंधी आने की संभावना भी मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. वहीं गुजरात में आज मौसम विभाग की ओर से लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है. अहमदाबाद और गांधीनगर में मौसम गर्म और उमस भरा रह सकता है.वहीं एमपी में भी आज मौसम गर्म रहने वाला है.
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में आज में भारी बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश देखने को मिल सकती है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: BJP की सरकार फुलेरा की पंचायत बन गई पहले भी थे GPS लगे टैंकर, रेखा सरकार पर भड़की AAP