Delhi Pollution: आंखों में जलन,घुटन… दिल्ली में दम घोंट रहा प्रदूषण, दिवाली पर कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में पटाखे जलाने पर बैन है. लेकिन बुधवार को पटाखों की गूंज देर रात तक सुनाई देती रही. नतीजा गुरुवार की सुबह दिल्ली की सड़कों पर धुंध की चादर दिखी. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज आसमान साफ रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है.
अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक, दीपों का त्योहार दिवाली आज देश भर में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में भी दिवाली की धूम है. लेकिन दिल्ली की हवा दिवाली की चमक को थोड़ी फीकी करती जरूर दिख रही है. गुरुवार की सुबह सड़कों पर धुंध दिखाई दिया. दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में हवा की गुणवत्ता बेहद खतरनाक श्रेणी में दर्ज की गई. ओवरऑल दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार दर्ज किया गया.
दिल्ली में पटाखे पूरी तरह बैन हैं. लेकिन बुधवार को पटाखों की गूंज देर रात तक सुनाई देती रही. इस साल भी लोग बेपरवाह दिखे. प्रशासन की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते दिखे. बुधवार रात 10 बजे तक दिल्ली की हवा ऐसी हो गई थी, जहां सांस लेने में घुटन महसूस हो रही थी. कई लोगों ने जलन की भी बात कही. वह इस बात से चिंतित दिखे कि एक दिन पहले ये स्थिति है तो दिवाली के दिन क्या होगा. इस बीच, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार शाम चार बजे दिल्ली का ओवरऑल एक्यूआई 24 घंटे का औसत वायु 307 दर्ज किया गया, जिसका मतलब कि हवा की गुणवत्ता बेहद खराब है.
इन इलाकों में कितना रहा AQI?
गुरुवार सुबह दिल्ली के नरेला में एक्यूआई 311 दर्ज किया गया. वहीं, अलीपुर में एक्यूआई 322 दर्ज किया गया. इसके अलावा अशोक विहार फेज वन में 282 , सिविल लाइन में 251, दिल्ली कैंट में 210, द्वारका सेक्टप 10 में 245, आईटी जहांगीरपुरी में 309 और कश्मीरी गेट आइएसबीटी में एक्यूआई 244 दर्ज किया. इसके अलावा दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई 200 के पार ही दर्ज किया गया, जिसका मतलब है कि दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में है.
मौसम विभाग के मुताबिक, अगर जीरो से 50 के बीच एक्यूआई रहे तो इसका मतलब है कि हवा की गुणवत्ता ठीक है. 51 से 100 के बीच एयर की क्वालिटी संतोषजनक मानी जाती है. वहीं, 101 से 200 के बीच हवा की गुणवत्ता मध्यम और 201 से 300 के बीच एक्यूआई रहे तो हवा की गुणवत्ता खराब मानी जाती है. 301 से 400 को बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई रहे तो मतलब कि हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है.
दिवाली पर दिल्ली का कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान साफ रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. सुबह में पांच किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बह रही थी. दिन में धूप निकलेगी. हालांकि, रात के तापमान में एक या दो डिग्री सेल्सियस गिरावट देखने को मिल सकता है. अगले छह दिन तक दिल्ली का मौसम ऐसा ही रहने वाला है.
नोएडा और गुरुग्राम के मौसम का हाल
दिल्ली से सटे नोएडा का तापमान गुरुवार को न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह सात बजे आद्रता 81 प्रतिशत दर्ज की गई. सुबह में 6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बह रही थी. वहीं, गुरुग्राम का गुरुवार को न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 सेल्सियस रहने की संभावना है. दिन में धूप निकलेगी. आकाश साफ रहेगा. अगले 4 दिन तक गुरुग्राम का मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है.