मानसून में भी बारिश को तरसे दिल्लीवाले, कब होगी बरसात? अगले 7 दिन ऐसा रहेगा मौसम

मानसून में भी बारिश को तरसे दिल्लीवाले, कब होगी बरसात? अगले 7 दिन ऐसा रहेगा मौसम

दिल्ली-NCR में उमसभरी गर्मी से लोग परेशान हैं. नोएडा में अगले दो दिनों तक लोगों को गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है. हालांकि, 20 जुलाई से नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में बारिश की संभावना है.

दिल्ली में छिटपुट बारिश के बीच उमस ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं. हालांकि, आने वाले 7 दिन दिल्ली वालों के लिए राहत भरे हो सकते हैं. इन दिनों में झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है. साथ ही तापमान में भी भारी गिरावट देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, 23 जुलाई तक न्यूनतम तापमान गिरकर 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

बुधवार को दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, 18 जुलाई यानी गुरुवार को बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर मध्यम बारिश हो सकती है. ये सिलसिला 21 जुलाई तक जारी रह सकता है. इसके बाद आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश का दौर लौटने की संभावना जताई गई है. यानी 22 और 23 जुलाई को दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में भारी बारिश होगी. इस दौरान तापमान में कमी देखने को मिलेगी.

नोएडा का कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक, नोएडा का आज न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादलों की लुकाछिपी जारी रहेगी. रात में उमसभरी गर्मी लोगों की नींद उड़ा सकती है. वहीं, 18 जुलाई को अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस गिरावट देखने को मिल सकती है. 18 जुलाई को न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

गाजियाबाद के मौसम का हाल?

गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 18 जुलाई तक ऐसा ही मौसम रहेगा. हालांकि, 19 जुलाई से अगले पांच दिनों तक बारिश का मौसम बना रहेगा. बारिश की वजह अधिकतम तापमान में एक या दो डिग्री सेल्सियस गिरावट की संभावना है. 20 और 21 जुलाई को बारिश की संभावना है.

जानें गुरुग्राम का मौसम

गुरुग्राम का न्यूनतम तापमान आज 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 18 जुलाई को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. हालांकि, शुक्रवार से मौसम फिर करवट बदलेगा. 21 जुलाई तक बारिश का अनुमान है.