West Bengal Lok Sabha Chunav 2024 Phase 5 Live: पश्चिम बंगाल में सुबह 9 बजे तक 15 फीसदी वोटिंग, उलुबेरिया सबसे आगे निकला

West Bengal Lok Sabha Chunav 2024 Phase 5 Live: पश्चिम बंगाल में सुबह 9 बजे तक 15 फीसदी वोटिंग, उलुबेरिया सबसे आगे निकला

पश्चिम बंगाल की सात लोकसभा पर वोटिंग हो रही है. इसका परिणाम देशभर की मतगणना के साथ आगामी चार जून को सामने आ जाएगा. वहीं जीत पक्की करने के लिए सभी उम्मीदवारों ने पूरी ताकत झोंक दी है. ज्यादातर सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना बन रही है.

LIVE NEWS & UPDATES

  • 20 May 2024 10:02 AM (IST)

    बंगाल की 7 सीटों पर 9 बजे तक 15% वोटिंग

    पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 15 फीसदी से अधिक वोटिंग हो चुकी है.

    बनगांव 15.19
    बैरकपुर 15.08
    हावड़ा 15.2
    उलुबेरिया 17.25
    श्रीरामपुर 14.43
    हुगली 14.01
    आरामबाग 16.38
  • 20 May 2024 09:15 AM (IST)

    आरामबागः बीजेपी एजेंट को बैठने से रोका गया

    पश्चिम बंगाल की आरामबाग सीट पर कथित तौर पर, बीजेपी एजेंट को पुरशुरा के बालीपुर मेलाताला हाई स्कूल में बूथ संख्या 261 में एंट्री करने की अनुमति नहीं दी गई. पार्टी की ओर से आरोप लगाया गया कि बीजेपी एजेंटों को बूथ संख्या 259 और 260, बलीपुर, खानाकुल में प्रवेश करने से रोका गया.

  • 20 May 2024 08:55 AM (IST)

    बैरकपुर: TMC प्रत्याशी पार्थ ने की पूजा

    बैरकपुर लोकसभा सीट पर तृणमूल प्रत्याशी पार्थ भौमिक ने मतदान की सुबह नैहाटी बड़ा मार मंदिर में पूजा-अर्चना की.

  • 20 May 2024 07:46 AM (IST)

    हावड़ा से भाजपा उम्मीदवार रथिन चक्रवर्ती ने डाला वोट

    पश्चिम बंगाल के हावड़ा से भाजपा उम्मीदवार रथिन चक्रवर्ती ने हावड़ा के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. टीएमसी ने इस सीट से अपने मौजूदा सांसद प्रसून बनर्जी को मैदान में उतारा है.

  • 20 May 2024 06:53 AM (IST)

    टीएमसी उम्मीदवार पर बीजेपी ने लगाए रुपए बांटने के आरोप

    पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में बैरकपुर से बीजेपी सांसद और उम्मीदवार अर्जुन सिंह ने कहा कि सभी नियमों का उल्लंघन करते हुए टीएमसी उम्मीदवार पार्थ भौमिक ने कल रात पैसे बांटे. वह गुंडागर्दी को बढ़ावा देने के लिए ऐसा कर रहे हैं. हम शांतिपूर्ण चुनाव कराने की कोशिश करेंगे, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी.

  • 20 May 2024 06:34 AM (IST)

    पश्चिम बंगालः श्रीरामपुर लोकसभा सीट पर मॉक पोलिंग

    पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अंतिम तैयारी और मॉक पोलिंग चल रही है. यहां टीएमसी से कल्याण बनर्जी, बीजेपी से कबीर शंकर बोस और सीपीआई (एम) से दिप्सिता धर चुनाव लड़ रहे हैं.

  • 20 May 2024 05:41 AM (IST)

    क्या कल्याण बनर्जी लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक?

    श्रीरामपुर लोकसभा सीट से बीते चुनावों में लगातार तीन बार जीत कर हैट्रिक लगाने वाले तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस के ही टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. बता दें कि कल्याण बनर्जी संसद परिसर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री कर खूब चर्चा में आए थे.

पश्चिम बंगाल में आज सोमवार को सात लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. राज्य की बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग लोकसभा सीट पर वोटिंग करवाई जा रही है. बैरकपुर में बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन सिंह का मुकाबला तृणमूल कांग्रेस के पार्थ भौमिक और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के देबदूत घोष से है. प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी और उनके भतीजे और पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी सहित स्टार प्रचारकों ने अपनी-अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए रैलियां की हैं. इन सात लोकसभा क्षेत्रों में कुल मिलाकर आठ स्टार और वीआईपी उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है. इसमें सबसे ज्यादा चर्चा हुगली लोकसभा सीट की है. यहां दो अभिनेत्रियों उम्मीदवारों के तौर पर मैदान में हैं. इस सीट से बीजेपी ने वर्तमान सांसद अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी को लड़ाया है, तो वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने भी यहां अभिनेत्री रचना बनर्जी को टिकट दिया है. इन दोनों ने कभी फिल्मों में साथ-साथ काम किया था.

Published On - May 20,2024 5:12 AM