Maharashtra Lok Sabha Chunav 2024 Phase 5 Live: महाराष्ट्र की 13 सीटों पर वोटिंग शुरू, अक्षय कुमार वोट डालने पहुंचे
महाराष्ट्र में पांचवें चरण के चुनाव में 13 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बीजेपी के उम्मीदवार हैं. वहीं मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा सीट से बीजेपी ने दिग्गज वकील उज्जवल निकम को चुनावी मैदान में उतारा है.
LIVE NEWS & UPDATES
-
लोकतंत्र के इस त्योहार में जरूर भाग लें- आशीष शेलार
मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा कि मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि लोकतंत्र के इस त्योहार में जरूर भाग लें.
#WATCH | Mumbai BJP president Ashish Shelar says, “I appeal to the voters to participate in this festival of democracy that comes after every five years. ECI has made good arrangements and people should follow ECI’s guidelines… I have seen enthusiasm in people for the BJP, pic.twitter.com/kHx0emELvg
— ANI (@ANI) May 20, 2024
-
शिवसेना उम्मीदवार यामिनी जाधव ने डाला वोट
दक्षिण मुंबई से शिवसेना उम्मीदवार यामिनी जाधव ने वोट डाला. उनका मुकाबला शिवसेना (यूबीटी) सांसद और उम्मीदवार अरविंद सावंत से है. उन्होंने जनता से बढ़-चढ़ कर मतदान करने की अपील की.
-
अक्षय कुमार वोट डालने के लिए बूथ पर पहुंचे
अभिनेता अक्षय कुमार वोट डालने के लिए मुंबई के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे.
#WATCH | Actor Akshay Kumar arrives at a polling booth in Mumbai to cast his vote for the fifth phase of #LokSabhaElections2024. pic.twitter.com/ar0utFu7ow
— ANI (@ANI) May 20, 2024
-
मतदान शुरू होने से पहले बूथ पर हुआ मॉक पोल
दादर में एक मतदान केंद्र पर वोटिंग से पहले मॉक पोलिंग की गई.
#WATCH | Maharashtra: Mock polling underway at a polling booth - set up in Mumbai Public School - in Dadar for the fifth phase of #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/3pH5qCpKYU
— ANI (@ANI) May 20, 2024
-
13 सीटों पर कई दिग्गजों की साख दांव पर
उत्तरी महाराष्ट्र और मुंबई महानगर क्षेत्र के 13 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. इस चरण में 2.46 करोड़ नागरिक 264 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करने के लिए मतदान करने के पात्र हैं. केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता पीयूष गोयल (मुंबई उत्तर), भारती पवार (डिंडोरी) और कपिल पाटिल (भिवंडी), शिवसेना के श्रीकांत शिंदे (कल्याण), और मुंबई कांग्रेस प्रमुख वर्षा गायकवाड़ और भाजपा उम्मीदवार एवं वकील उज्ज्वल निकम (मुंबई उत्तर मध्य सीट) इस दौर में प्रमुख उम्मीदवारों में से हैं. इनके अलावा धुले, नासिक, ठाणे, पालघर, मुंबई उत्तर पश्चिम, मुंबई उत्तर पूर्व, मुंबई दक्षिण मध्य और मुंबई दक्षिण में भी मतदान होगा.
लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में महाराष्ट्र की 13 सीटों पर सोमवार को वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू है. राज्य की कुल 48 सीटों में से पहले चार चरण में 35 सीटों पर मतदान हो चुका है. मुंबई की 6 सीटों समेत कुल 13 लोकसभा क्षेत्र में आज चुनाव होना है. मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर मध्य, मुंबई उत्तर पश्चिम, मुंबई उत्तर पूर्व, मुंबई दक्षिण मध्य, मुंबई दक्षिण, ठाणे, कल्याण, भिवंडी, पालघर, नासिक, डिंडोरी और धुले लोकसभा सीट पर वोटिंग शुरू है. राज्य की 13 लोकसभा सीट में कुल 264 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. राज्य में 2.46 करोड़ से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. महाराष्ट्र में पांचवें चरण की वोटिंग के लिए 24,553 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इन सभी बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग की जाएगी.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बीजेपी के टिकट से मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. भारती पवार डिंडोरी लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. कपिल पाटिल भिवंडी सीट से बीजेपी के प्रमुख उम्मीदवारों में से एक हैं. बीजेपी ने इस बार सीनियर वकील उज्ज्वल निकम को भी मुंबई उत्तर मध्य से चुनावी मैदान में उतारा है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने मुंबई दक्षिण, मुंबई उत्तर पश्चिम और मुंबई दक्षिण मध्य सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. यहां पढ़ें LIVE अपडेट
Published On - May 20,2024 5:00 AM