Women’s Day: महिलाएं वर्कप्लेस पर प्रोफेशनल दिखने के लिए फॉलो कर सकती हैं ये टिप्स
Women's Day: कई बार हमें पता नहीं होता है कि ऑफिस में प्रोफेशनल दिखने के लिए किस तरह का लुक रखना चाहिए. ऐसे में आप यहां दिए गए टिप्स भी फॉलो कर सकती हैं.
महिलाएं अगर ऑफिस में प्रोफेशनल दिखने के लिए कुछ टिप्स की तलाश कर रही हैं, तो यहां दिए गए टिप्स भी फॉलो कर सकती हैं. इन टिप्स से आप खुद को प्रोफेशनल लुक दे पाएंगी. आइए जानें आप कौन से टिप्स फॉलो कर सकती हैं.
ग्रूम्ड - ऑफिस में ग्रूम्ड नजर आएं. ये बहुत ही जरूरी है. अपने नाखून क्लीन रखें. अपने बालों को सही से रखें. ज्यादा ब्राइट मेकअप का इस्तेमाल न करें. सटल मेकअप का विकल्प चुन सकती हैं. हाथों को क्लीन और मॉइश्चराइज रखें.
एक्सेसरीज - ऑफिस के लिए बहुत अधिक एक्सेसरीज का इस्तेमाल न करें. ऐसी एक्सेसरीज वियर करें जो आपको सिंपल और सोबर लुक दें. आप पर्ल या डायमंड ईयररिंग्स और वॉच वियर कर सकती हैं. इसके अलावा टोट बैग या लैपटॉप बैग का इस्तेमाल करें.
बॉडी लैंग्वेज - किसी से भी स्ट्रेट खडे़ होकर, आई कॉन्टैक्ट और चेहरे पर स्माइल रखकर बात करें. इससे आप कॉन्फिडेंट दिखाई देते हैं. ऑफिस की चेयर पर सही से बैठें. सिकुड़कर न बैठें.