फहमान खान या शहीर शेख? कौन करेगा हर्षद चोपड़ा को रिप्लेस? जानें क्या कहती हैं ये रिश्ता की अक्षरा

फहमान खान या शहीर शेख? कौन करेगा हर्षद चोपड़ा को रिप्लेस? जानें क्या कहती हैं ये रिश्ता की अक्षरा

स्टार प्लस का शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', पिछले दो सालों से टीआरपी चार्ट पर टॉप 5 शोज में अपनी जगह बनाए हुए है. हालांकि कहा जा रहा है कि जल्द प्रणाली राठोड और हर्षद चोपड़ा के इस मशहूर शो में 20 साल का लीप आ सकता है.

पिछले 14 सालों से दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाले स्टार प्लस के मशहूर टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जल्द एक लीप आने वाला है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस लीप के चलते हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ शो को क्विट कर सकते हैं. कहा जा रहा है कि शहीर शेख या फहमान खान, हर्षद चोपड़ा को रिप्लेस कर सकते हैं. हाल ही में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा यानी प्रणाली राठौड़ ने सेट पर हुए ‘गणपति विसर्जन’ के दौरान इस पर बात की है.

जब प्रणाली को ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आने वाले लीप और फहमान खान या शहीर शेख के शो से जुड़ने के बारे में पूछा गया, तब प्रणाली ने कहा कि मुझे इस बारे में कोई आईडिया नहीं है. मैं अपना काम कर रही हूं.’ 26 साल की इस मशहूर एक्ट्रेस ने 2 साल पहले लीप के बाद इस शो में एंट्री की थी. प्रणाली और हर्षद ने नायरा-कार्तिक यानी शिवांगी जोशी-मोहसिन खान को रिप्लेस किया था. अब कहा जा रहा है कि जल्द ये शो 20 साल का लीप ले सकता है.

ये भी पढ़ें-गणेश विसर्जन में पुलिसवाले ने किया गोविंदा जैसा डांस, दिल खुश कर देगा Video

बिग बॉस में नजर आएंगे प्रणाली-हर्षद?

भले ही प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा के शो क्विट करने को लेकर अब तक कोई कन्फर्मेशन नहीं मिला है. लेकिन सूत्रों की माने तो टीवी की इस मशहूर जोड़ी को पहले ही पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ का ऑफर आ चुका है. आपको बता दें, इससे पहले भी कई बार हर्षद चोपड़ा को बिग बॉस का ऑफर आ चुका है. अब लीप के बाद क्या सच में ये रिश्ता की पॉपुलर जोड़ी या दोनों में से एक एक्टर शो क्विट करता है या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा.