एक था टाइगर और टाइगर ज़िंदा है ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया था कोहराम, अब तीसरे पार्ट में क्या करेंगे सलमान?

एक था टाइगर और टाइगर ज़िंदा है ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया था कोहराम, अब तीसरे पार्ट में क्या करेंगे सलमान?

एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है के बाद अब सलमान खान सभी के लिए इस फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म यानी टाइगर 3 लेकर आ रहे हैं. टाइगर 3 का टीजर देखने के बाद फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी और नए रिकॉर्ड बनाएगी.

सुपरस्टार सलमान खान की फैन फॉलाइंग देखने लायक है. सलमान की फिल्म का पर्दे पर आना मतलब फैंस के बीच जश्न का माहौल. पिछले लंबे वक्त से फिल्म टाइगर 3 का भाईजान के फैंस दिल थामकर इंतजार कर रहे हैं. हालांकि बीते दिनों देश और देश की जनता के लिए टाइगर का मैसेज आया था. जिसे एक तरह से टाइगर 3 का टीजर भी माना जा रहा है. सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड सेट करने की तैयारी कर रहे हैं.

टाइगर की पिछली दोनों फ्रेंचाइजी सुपरहिट रही हैं. सलमान खान को रॉ एजेंट के रूप में अपने देश के लिए लड़ते देखना दर्शकों को खूब रास आता है. लेकिन अब फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये फिल्म पठान और जवान दोनों को पीछे छोड़ देगी और बॉक्स ऑफिस के भी सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. लेकिन उससे पहले एक नजर एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर डालते हैं.

एक था टाइगर का टोटल कलेक्शन

टाइगर फ्रेंचाइजी देश के रॉ एजेंट की कहानी पर बेस्ड है इसलिए इस फिल्म के पहले पार्ट एक था टाइगर को 15 अगस्त 2012 को रिलीज किया गया था. सलमान खान की फिल्म ने तब पहले दिन 32 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग के साथ शुरुआत की थी. इस फिल्म ने भारत में 198.78 करोड़ का कलेक्शन किया था. ओवरसीज कलेक्शन फिल्म का 58.31 करोड़ था और वर्ल्डवाइड फिल्म ने 335 करोड़ का कारोबार किया था.

टाइगर ज़िंदा है का टोटल कलेक्शन

एक था टाइगर के बाद जब टाइगर जिंदा है आई तो दर्शकों के बीच काफी जोश था. इस फिल्म की शुरुआत 34.10 करोड़ के साथ हुई थी. जो एक बेहद शानदार कलेक्शन माना गया था. एक हफ्ते के अंदर सलमान खान की टाइगर जिंदा है ने 200 करोड़ के कल्ब में एंट्री कर ली थी. इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 339.16 करोड़ रहा.

ये भी पढ़ें – KBC 15 : दो लाइफलाइन और एक करोड़ का सवाल, फिर भी तेजिंदर कौर नहीं दे पाई सही जवाब

टाइगर 3

एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है के ब्लॉकबस्टर होने के बाद अब मेकर्स और फैंस को इस बात की पूरी उम्मीद है कि फिल्म का तीसरा पार्ट भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगा. फिल्म के टीजर को देखने के बाद हर कोई ये कह रहा है कि सलमान के आगे टिक पाना सभी के लिए मुश्किल होने वाला है. फैंस ये भी अंदाजा लगा रहे हैं कि ये फिल्म भी 1000 करोड़ तक जरूर पहुंचेगी.