Manipur violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, उग्रवादी गुटों के साथ मुठभेड़ में एक कमांडो शहीद, पांच घायल
Manipur Vilonce: मणिपुर राज्य पुलिस कमांडो को सूचना मिली कि कुछ उग्रवादी गुटों पहाड़ी इलाके में छिपे हुए हैं. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी.
इंफाल:मणिपुर के ट्रोंगलाबी बिष्णुपुर जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और संदिग्ध कुकी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ घटना सामने के आई है. इस हिंसा में एक हिरेन नामक एक पुलिस कमांडो की मौत हो गई है, जबकि पांच लोग घायल हो गए है. यह घटना इंफाल के पुखाओं क्षेत्र में हुई है. सूत्रों के अनुसार इस घटना के पीछे उग्रवादी समूहों के शामिल होने का संदेह बताया जा रहा है.घटना सुबह 10 बजे के पास की बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार मणिपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ उग्रवादी पहाड़ी इलाके में छिपे हुए है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. मणिपुर पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके में अतिरिक्त फोर्स को भेजा है. मणिपुर में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की ये दूसरी घटना है. यह हमला असम राइफल्स के एक जवान के घायल होने के बाद हुआ है, बुधवार को अर्धसैनिक बल के एक स्तंभ पर गोलीबारी की थी.
ये भी पढ़ें- आतंकियों जैसा हुआ बर्ताव, डंडों से पीटा, रिहाई के बाद बोले इमरान खान
3 मई से हिंसा की आग में जल रहा है मणिपुर
घटना में घायल हुए कार्मियों को अस्पताल ले जाया गया, वहीं बदमाश मौके से फरार हो गए. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मणिपुर 3 मई से हिंसा की आग में जल रहा है. राज्य सरकार के आकंडों के अनुसार इस हिंसा में अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं सरकार ने विवाद को बढ़ता देख शहर में कफ्यू की घोषणा कर दी थी.
इसी बीच एक बड़ी खबर सामने है. जानकारी के अनुसार हिंसा के चलते आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भारी वृद्धि देखने को मिल रही है. कुछ दिनों पहले तक 100 रुपए में मिलने वाले पेट्रोल की कीमत 300 रुपए तक पहुंच गई है. वही सब्जियों के दामों में बढ़ी बढ़ोतीरी देखे को मिल रही. इस बीच मणिपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने सरकार से मांग की है वो डील में कुछ छूट दें.
ये भी पढ़ें- खत्म हो गया मंकीपॉक्स ! ये वायरस अब नहीं रहा ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी