UP में 16 IPS अफसरों का तबादला, हटाए गए लखीमपुर खीरी के SP गणेश साहा; संकल्प शर्मा को मिली कमान
उत्तर प्रदेश में मंगलवार रात 16 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया. विधायकों से पंगा लेने वाले लखीमपुर खीरी के एसपी गणेश साहा को हटा दिया गया. वहीं मिर्जापुर के एसपी अभिनंदन को भी हटा दिया गया. मंत्री आशीष पटेल की एसपी अभिनंदन से काफी तनातनी चल रही थी.
उत्तर प्रदेश में इस समय तबादला एक्सप्रेस चल रही है. अभी दो दिनों में जहां 50 से अधिक आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया तो मंगलवार देर रात आईपीएस अधिकारियों पर भी तबादला एक्सप्रेस चली. विधायकों से पंगा लेने वाले लखीमपुर खीरी के एसपी गणेश साहा को हटा दिया गया. उनकी जगह आईपीएस संकल्प शर्मा को लखीमपुर खीरी जिले का नया एसपी नियुक्त किया गया है.
यही नहीं मिर्जापुर एसपी अभिनंदन के खिलाफ केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति व योगी सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने चुनाव हारने का आरोप लगाया था. मिर्जापुर एसपी अभिनंदन को भी मिर्जापुर से हटाकर बस्ती का एसपी बनाया गया है. प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने मिर्जापुर एसपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह एसटीएफ चीफ के रिश्तेदार हैं और चुनाव हराने के लिए पूरी कोशिश की थी. अभिनंदन की जगह सोमेन वर्मा को मिर्जापुर का नया एसपी बनाया गया है.
इन 8 जिलों को मिले नए पुलिस कप्तान
बता दें कि मंगलवार देर रात कुल 16 आईपीएस अधिकारियों का तबादले किया गया. इनमें से आठ जिलों के एसपी का ट्रासंफर हुआ. आईपीएस सोमेन वर्मा को मिर्जापुर एसपी, अमित आनंद को अमरोहा एसपी,अभिनंदन को बस्ती एसपी,गणेश साहा को मैनपुरी एसपी, संकल्प शर्मा को लखीमपुर खीरी एसपी, अभिमन्यू मांगलिक को भदोही एसपी, कुंवर अनुपम सिंह को सुल्तानपुर एसपी, विनोद कुमार को कन्नौज एसपी बनाया गया.