आज की ताजा खबर: जम्मू-कश्मीर में चुनाव होने चाहिए, गृह मंत्री ने तारीख नहीं बताई: फारुख अब्दुल्ला

आज की ताजा खबर: जम्मू-कश्मीर में चुनाव होने चाहिए, गृह मंत्री ने तारीख नहीं बताई: फारुख अब्दुल्ला

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को देहरादून में आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय उत्तराखंड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन-2023 का पूर्वाह्न साढ़े 10 बजे उद्घाटन करेंगे. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में श्याम नगर के एसएचओ मनीष गुप्ता और बीट कांस्टेबल महेश निलंबित किए गए. राजस्थान की पूर्व सीएम और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे जयपुर एयरपोर्ट से […]

LIVE NEWS & UPDATES

  • 07 Dec 2023 11:49 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में चुनाव होने चाहिए, गृह मंत्री ने तारीख नहीं बताई: फारुख अब्दुल्ला

    गृह मंत्री अमित शाह के PoK वाले बयान पर नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि सवाल है कि पहले चुनाव हो. उन्होंने कहा था कि वे तारीखें बताएंगे लेकिन अभिभाषण खत्म होने के बाद उन्होंने कोई तारीख नहीं बताई, हमारी मांग है चुनाव होने चाहिए.

  • 07 Dec 2023 11:13 AM (IST)

    सरकार रिपीट करने का BJP का रिकॉर्ड 58 फीसदी: मोदी

    बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजेपी की राज्यों में सरकार रिपीट होने का रिकॉर्ड 58 फीसदी है जबकि कांग्रेस का केवल 18 फीसदी ही है. ये सभी कार्यकर्ताओं की सामूहिक जीत है अकेले मोदी की नहीं.

  • 07 Dec 2023 10:24 AM (IST)

    मनीष सिसोदिया को मिलेगी जमानत? पुनर्विचार याचिका पर SC में 11 दिसंबर को सुनवाई

    दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया की जमानत की पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 11 दिसंबर को सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट तय करेगा कि इस याचिका को सुना जाए या नहीं. सुप्रीम कोर्ट ने 30 अक्टूबर को सिसोदिया की जमानत याचिका रद्द कर दी थी.

  • 07 Dec 2023 10:11 AM (IST)

    आज दिल्ली आएंगे CM योगी, BJP नेतृत्व से होगी मुलाकात

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर में दिल्ली आएंगे. उनकी बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात होगी.

  • 07 Dec 2023 09:52 AM (IST)

    BJP की संसदीय दल की बैठक जारी, पीएम मोदी का हुआ स्वागत

    संसद भवन में बीजेपी की संसदीय दल की बैठक चल रही है. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत हुआ है.

  • 07 Dec 2023 09:43 AM (IST)

    हैदराबाद पहुंचे सोनिया-राहुल और प्रियंका गांधी, रेवंत रेड्डी ने किया स्वागत

    सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हैदराबाद पहुंच गए हैं. रेवंत रेड्डी ने उनका स्वागत किया है. आज रेवंत रेड्डी तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

  • 07 Dec 2023 09:31 AM (IST)

    बीजेपी की संसदीय दल की बैठक, नड्डा और शाह पहुंचे

    संसद भवन में बीजेपी की संसदीय दल की बैठक होने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक को संबोधित करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेता बैठक के लिए पहुंच गए हैं.

  • 07 Dec 2023 09:07 AM (IST)

    रेवंत रेड्डी का शपथ ग्रहण समारोह: सोनिया-राहुल-प्रियंका रवाना

    कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी हैदराबाद में रेवंत रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हो गए हैं.

  • 07 Dec 2023 08:12 AM (IST)

    ओडिशा: कटक स्टेशन पर जनशताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग, काबू पाया गया

    ओडिशा के कटक स्टेशन पर आज सुबह भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस में आग लगने की घटना सामने आई. हालांकि जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया. बाद में ट्रेन को रवाना कर दिया गया.

  • 07 Dec 2023 08:03 AM (IST)

    मध्य प्रदेश: आज श्योपुर जाएंगे शिवराज सिंह चौहान

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज श्योपुर जाएंगे. वो कल छिंदवाड़ा गए थे. श्योपुर में भी भाजपा की एक भी सीट पर जीत नहीं हुई. छिंदवाड़ा की भी सातों सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है.

  • 07 Dec 2023 07:16 AM (IST)

    आज BJP संसदीय दल की बैठक, पीएम मोदी का होगा सम्मान

    शीतकालीन सत्र के दौरान आज बीजेपी संसदीय दल की बैठक होगी. तीन राज्यों में पार्टी को प्रचंड जीत दिलाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान होगा. मीटिंग में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद मौजूद रहेंगे.

  • 07 Dec 2023 06:26 AM (IST)

    असम के गुवाहाटी में आज सुबह 3.5 तीव्रता का भूकंप

    असम के गुवाहाटी में आज सुबह करीब 5:42 बजे रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता का भूकंप आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र

  • 07 Dec 2023 05:41 AM (IST)

    दक्षिणी रेलवे ने आज 15 ट्रेनों की सेवाएं की रद्द

    दक्षिणी रेलवे ने आज 15 ट्रेनों की सेवाएं की रद्द

  • 07 Dec 2023 05:38 AM (IST)

    छठी एनएसए-स्तरीय बैठक में भाग लेने के लिए मॉरीशस पहुंचे अजीत डोभाल

    राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल कोलंबो सुरक्षा कॉन्क्लेव की छठी एनएसए-स्तरीय बैठक में भाग लेने के लिए मॉरीशस पहुंचे: भारतीय उच्चायोग, मॉरीशस

  • 07 Dec 2023 12:25 AM (IST)

    दिल्ली पहुंचीं राजस्थान की पूर्व सीएम और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे

    राजस्थान की पूर्व सीएम और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचीं.

  • 07 Dec 2023 12:16 AM (IST)

    सुखदेव सिंह की पत्नी ने लगाए बड़े आरोप

    राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह का आज अंतिम संस्कार होगा. उनके समर्थकों ने आंदोलन खत्म कर दिया है. वहीं सुखदेव की पत्नी ने बड़े आरोप लगाए हैं, जिसकी आंच अशोक गहलोत तक पहुंच गई है. दोनों आरोपी शूटरों पर UAPA के तहत केस दर्ज हुआ है.

  • 07 Dec 2023 12:06 AM (IST)

    पैतृक गांव हनुमानगढ़ में आज होगा गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार

    सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव हनुमानगढ़ में किया जाएगा. उससे पहले रात में ही उनका पोस्टमार्टम होगा. बताया गया है कि पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा किया जाएगा. आज सुबह 7 बजे गोगोमेड़ी का शव उनके पैतृक गांव हनुमानगढ़ के के लिए रवाना होगा. यहीं उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

  • 07 Dec 2023 12:05 AM (IST)

    आकस्मिक मौतों के मामले में छत्तीसगढ़ शीर्ष पर: NCRB के आंकड़े

    राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के अनुसार 2022 में आकस्मिक मौतों की सबसे अधिक दर छत्तीसगढ़ में दर्ज की गई. एनसीआरबी द्वारा जारी हालिया रिपोर्ट के अनुसार 28 राज्यों में से आकस्मिक मौतों की सबसे अधिक दर छत्तीसगढ़ (56.4) में दर्ज की गई. इसके बाद हरियाणा (53.5) और महाराष्ट्र (53.0) में दर्ज की गई. आकस्मिक मृत्यु की राष्ट्रीय दर एक लाख आबादी पर 31.2 है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को देहरादून में आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय उत्तराखंड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन-2023 का पूर्वाह्न साढ़े 10 बजे उद्घाटन करेंगे. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में श्याम नगर के एसएचओ मनीष गुप्ता और बीट कांस्टेबल महेश निलंबित किए गए. राजस्थान की पूर्व सीएम और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे जयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुईं. वसुंधरा राजे ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने का वक्त मांगा था. आज सुबह मुलाकात हो सकती है. गोगामेड़ी मर्डर में FIR में UAPA लगाया गया. वहीं सुरक्षा नहीं देने पर सीएम अशोक गहलोत और डीजीपी की लापरवाही का एफआईआर में जिक्र किया गया है.देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें

Published On - Dec 07,2023 12:04 AM