आज की ताजा खबर: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही ऑड-ईवन पर फैसला लेंगे: गोपाल राय

आज की ताजा खबर: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही ऑड-ईवन पर फैसला लेंगे: गोपाल राय

मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का एक और भाई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मणिपुर में दो मैतेई छात्रों के अपहरण मामले में दो लोग गिरफ्तार किया. दिल्ली में नहीं थम रहा प्रदूषण, आनंद विहार में 999 दर्ज किया गया AQI. ऐतिहासिक मुकाबले में जीता ऑस्ट्रेलिया, मैक्सवेल ने इस वर्ल्डकप का पहला दोहरा […]

LIVE NEWS & UPDATES

  • 08 Nov 2023 01:58 PM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही ऑड-ईवन पर फैसला लेंगे: गोपाल राय

    दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि ऑड-ईवन को लेकर 2 स्टडी की हैं. दोनो की रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट के सामने रखेंगे. दिल्ली में 13 से 20 नवंबर के बीच ऑड-ईवन लागू करने को लेकर हम सुप्रीम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही ऑड-ईवन पर फैसला लेंगे.

  • 08 Nov 2023 01:21 PM (IST)

    दिल्ली में 9 से 18 नवंबर तक स्कूलों की छुट्टी

    दिल्ली में 9 नवंबर से 18 नवंबर तक स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई हैं.

  • 08 Nov 2023 12:42 PM (IST)

    प्रदूषण पर दिल्ली सरकार की हाई लेवल बैठक जारी

    प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार की हाई लेवल बैठक चल रही है. बैठक के बाद दिल्ली सरकार 13 से 20 नवंबर के बीच लागू होने वाले ऑड-ईवन पर नियम जारी कर सकती है.

  • 08 Nov 2023 12:11 PM (IST)

    सुशील मोदी ने कहा- नीतीश के बयान से बिहार शर्मसार, इतनी हिम्मत कैसे हुई?

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा है कि भले ही उन्होंने माफी मांग ली है लेकिन पूरा बिहार शर्मसार हुआ है. उन्हें इस तरह का बयान देने की हिम्मत कैसे हुई?. केवल माफी मांगने से काम नहीं चलेगा उन्हें सभी महिलाओं के सामने हाथ जोड़कर ये कहना चाहिए कि उन्होंने बहुत बड़ी गलती की है और आगे ऐसी कभी भी गलती नहीं करेंगे.

  • 08 Nov 2023 11:23 AM (IST)

    मानव तस्करी: कई राज्यों में NIA की रेड, जम्मू से एक को हिरासत में लिया

    मानव तस्करी से जुड़े मामले में देश के अलग-अलग राज्यों में एनआईए की छापेमारी चल रही है. जम्मू में NIA ने एक शख्स को हिरासत में लिया है.

  • 08 Nov 2023 10:53 AM (IST)

    मेरी बात गलत लगी तो माफी मांगता हूं: नीतीश कुमार

    बिहार विधानसभा में दिए अपने बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि मैंने तो महिलाओं की शिक्षा की बात की. मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया. अगर किसी को मेरी कोई बात गलत लगी तो मै माफी मांगता हूं. मैं अपनी बात वापस लेता हूं.

  • 08 Nov 2023 10:33 AM (IST)

    नीतीश कुमार से डर लग रहा, विधानसभा में नहीं जाऊंगी: बीजेपी विधायक

    बिहार बीजेपी विधायक गायत्री देवी ने कहा है कि बिहार विधानसभा में जाने से महिला विधायकों को डर लग रहा है. बिहार विधानसभा और परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से डर लग रहा है. गायत्री देवी ने कहा कि वह आज सदन के अंदर नहीं जाएगी उन्हें मुख्यमंत्री के सामने सदन के अंदर जाने से डर लग रहा है.

  • 08 Nov 2023 09:59 AM (IST)

    नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव से की पूछताछ

    नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव से पूछताछ की है. कल रात करीब 5 घंटे तक एल्विश से पूछताछ की है. आज भी पूछताछ होगी.

  • 08 Nov 2023 09:31 AM (IST)

    दिल्ली प्रदूषण: आज हाई लेवल बैठक करेंगे गोपाल राय, मंत्री और अधिकारी रहेंगे मौजूद

    प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जो भी निर्देश दिए हैं, उनका कैसे पालन किया जाए, इसे लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय आज दोपहर 12 बजे सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक करेंगे. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत, रेवेन्यू मंत्री आतिशी और संबंधित विभागों के अधिकारी भी इस बैठक में शामिल रहेंगे.

  • 08 Nov 2023 09:00 AM (IST)

    कर्नाटक: मांड्या के पांडवपुरा में नहर में गिरी कार, 5 की मौत

    कर्नाटक के मांड्या के पांडवपुरा जिले के पास नहर में एक कार गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई है.

  • 08 Nov 2023 07:44 AM (IST)

    पंजाब: 24 घंटे में पराली जलाने के 1515 मामले सामने आए

    पंजाब में पराली जलाने का आंकड़ा बढ़कर 20,978 पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 1515 मामले सामने आए हैं. पिछले 10 दिनों में ही पंजाब में पराली जलाने के 16,500 से अधिक मामले सामने आए हैं.

  • 08 Nov 2023 07:16 AM (IST)

    पीएम मोदी की मध्य प्रदेश में आज 3 रैलियां

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज मध्य प्रदेश में 3 चुनावी रैलियां हैं. वो दमोह, गुना और मुरैना में रैली करेंगे.

  • 08 Nov 2023 06:19 AM (IST)

    आज सुबह टोक्यो पहुंचे विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन

    विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने ट्वीट किया, "आज सुबह टोक्यो पहुंचे. भारतीय समुदाय के साथ बातचीत सहित मेरी व्यस्तताओं की प्रतीक्षा है. भारत और जापान प्राचीन ऐतिहासिक संबंधों और साझा मूल्यों पर आधारित एक विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को महत्व देते हैं.

  • 08 Nov 2023 05:56 AM (IST)

    इजराइली बलों का गाजा पर दोबारा कब्जा करना अच्छा नहीं: US

    इजराइली बलों द्वारा गाजा पर दोबारा कब्जा करना अच्छा नहीं है'': व्हाइट हाउस

  • 08 Nov 2023 05:03 AM (IST)

    मतदाताओं पर पूरा भरोसा: कांग्रेस नेता कमल नाथ

    "मतदाताओं पर पूरा भरोसा है कि वे कायम रखेंगे...": कांग्रेस नेता कमल नाथ.

  • 08 Nov 2023 03:58 AM (IST)

    पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने दिया इस्तीफा

    पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने अप्रत्याशित रूप से इस्तीफा दे दिया.

  • 08 Nov 2023 01:54 AM (IST)

    पंजाब के रूपनगर में 3.2 तीव्रता का भूकंप

    पंजाब के रूपनगर में आज सुबह 01:13 बजे 3.2 तीव्रता का भूकंप आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र

  • 08 Nov 2023 12:10 AM (IST)

    हमारे परिवार को मिली जान से मारने की धमकी: कांता अंडोत्रा

    जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री और डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी के प्रमुख चौधरी लाल सिंह की पत्नी कांता अंडोत्रा ​​ने कहा कि उन्हें (ईडी द्वारा) परेशान किया जा रहा है. वे उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. हमारे परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. ट्रस्ट से कहीं भी जुड़ा नहीं है. मैं ट्रस्ट का अध्यक्ष हूं लेकिन फिर भी, वे उसे बदनाम करने और परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं. वह निर्दोष है. उसकी जमानत खारिज कर दी गई है. हर किसी को जमानत के लिए आवेदन करने का अधिकार है. अगर कोर्ट भी हमारी बात नहीं सुनेगा तो हम कहां जाएंगे.

  • 08 Nov 2023 12:06 AM (IST)

    पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस के काफिले को दिखाए काले झंडे

    पश्चिम मेदिनीपुर: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस के काफिले को काले झंडे दिखाए गए.

  • 08 Nov 2023 12:00 AM (IST)

    कपास के गोदाम में आग लगने से दो लोगों की मौत

    महाराष्ट्र के ठाणे के भिवंडी इलाके में एक कपास के गोदाम में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई. आग से बचने के प्रयास जारी. ठाणे नगर निगम

मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का एक और भाई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मणिपुर में दो मैतेई छात्रों के अपहरण मामले में दो लोग गिरफ्तार किया. दिल्ली में नहीं थम रहा प्रदूषण, आनंद विहार में 999 दर्ज किया गया AQI. ऐतिहासिक मुकाबले में जीता ऑस्ट्रेलिया, मैक्सवेल ने इस वर्ल्डकप का पहला दोहरा शतक जड़ा. DCW चीफ स्वाति मालीवाल ने कहा कि बिहार के CM नीतीश की अपमानजनक भाषा की कड़ी निंदा करती हूं. पाकिस्तान के पंजाब में प्रदूषण के मद्देनजर चार दिनों की छुट्टी घोषित की गई. राष्ट्रीय महिला आयोग ने नीतीश कुमार के बयान की निंदा की. महाराष्ट्र के ठाणे के भिवंडी इलाके में एक कपास के गोदाम में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई. आग से बचने के प्रयास जारी. देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें

Published On - Nov 08,2023 12:00 AM