16 मई की बड़ी खबरें: इस्लामाबाद HC से इमरान खान को राहत, लालू के करीबी के घर CBI की रेड
कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए गहमागहमी जारी है. आज कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व सरकार गठित करने के लिए बैठक करने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज युवाओं को रोजगार पत्र बांटने वाले हैं. इस कार्यक्रम पर सभी की नजर रहने वाली है. वहीं, अगर खेल की बात करें, तो लखनऊ सुपरजाइंट का मुकाबला आज […]
LIVE NEWS & UPDATES
-
नशा तस्कर से रिश्वत लेने वाला SI गिरफ्तार, तीन पुलिस कर्मी फरार
हरियाणा के जिले करनाल की एंटी नारकोटिक्स सेल ने नशा तस्करों से रिश्वत लेने के मामले में एक SI को गिरफ्तार किया है जबकि 3 कर्मचारी अभी फरार चल रहे हैं. आरोपी SI से पूछताछ के लिए पुलिस ने उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भी लिया है.
-
दिल्ली के बवाना में स्विफ्ट कार में लगी आग, गाड़ी के अंदर से शव बरामद
बाहरी दिल्ली के बवाना इलाके में अचानक से एक स्विफ्ट गाड़ी में आग लग गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दो दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. हादसे में एक शख्स की जलने से मौत हो गई है. पुलिस ने गाड़ी के अंदर से शव बरामद कर लिया है.
-
'द केरला स्टोरी' पर बैन लगाने के मामले में कल SC में सुनवाई
पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा फ़िल्म' द केरला स्टोरी' पर बैन लगाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट में पश्चिम बंगाल सरकार ने इस संबंध में हलफनामा दाखिल कर दिया है. पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में 'द केरला स्टोरी' फ़िल्म पर बैन लगाने के फैसले को सही बताया है.
-
पूर्वांचल के बाहुबली नेता और यूपी के पूर्व मंत्री हरीशंकर तिवारी का निधन
पूर्वांचल के बाहुबली नेता और कई बार कैबिनेट मंत्री रहे हरिशंकर तिवारी का निधन हो गया.
-
लालू के करीबियों के यहां CBI की छापेमारी खत्म, कई दस्तावेज हुए जब्त
लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में सीबीआई ने आज पटना और दिल्ली समेत 9 जगहों पर छापेमारी की. सीबीआई ने आरजेडी विधायक किरण देवी के पटना और आरा के घर पर भी सीबीआई ने रेड मारी. बता दें कि सीबीआई की छापेमारी अब खत्म हो गई है. सीबीआई ने छापेमारी के दौरान तमाम अहम दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक गजेट्स रिकवर किए हैं.
-
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में कार खाई में गिरी, चार की मौत
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के संग्रह क्षेत्र में एक कार के खाई में गिर जाने से चार लोगों की मौत हो गई. हादसा पाबौर के लनाचेता-राजगढ़ मार्ग पर हुआ. हादसे पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दुख जताते हुए परिवार की हर संभव मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया है.
-
पंजाब के एक और कांग्रेस नेता पर पंजाब विजिलेंस की कार्यवाही
आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर पंजाब के एक और कांग्रेस नेता पर पंजाब विजिलेंस की कार्यवाही हुई है. पंजाब कांग्रेस के उपाध्यक्ष और फरीदकोट के पूर्व विधायक कुशलदीप सिंह ढिल्लो को विजिलेंस ने गिरफ्तार किया है. उन पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने क आरोप है.
-
फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ने टेंपो में मारी टक्कर, 9 की मौत
फतेहपुर में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो में जोरदार टक्कर मारी है, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई है जबकि कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. ये हादसा जहानाबाद थाने के चिल्ली मोड़ पर हुआ है. मृतकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.
-
शराब घोटाले में गिरफ्तार चरणप्रीत सिंह को कोर्ट ने CBI हिरासत में भेजा
आबकारी नीति घोटाले में गिरफ्तार चरणप्रीत सिंह को कोर्ट ने CBI हिरासत में भेज दिया है. राउज़ एवेन्यु कोर्ट ने चरणप्रीत सिंह को 18 मई तक CBI हिरासत में भेज दिया है. CBI ने चरण प्रीत सिंह की 5 दिन की हिरासत की मांग की थी.
-
हैदाराबाद में लॉरी और कार में जोरदार टक्कर, 4 की मौत
हैदराबाद के निकट तुर्कयामजल में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. हादसा उस समय हुआ जब सड़क किनारे खड़ी कार में कुछ लोग चढ़ रहे थे. उसी वक्त सीमेंट लदी एक लॉरी ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
-
सुप्रीम कोर्ट में ठग सुकेश चंद्रशेखर की याचिका खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने सुकेश चंद्रशेखर की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें सुकेश ने अपने वकीलों के साथ जेल में प्रतिदिन 60 मिनट के लिए कानूनी मुलाक़ात करने की मांग की थी. सुकेश के वकील ने दलील दी कि उसके खिलाफ देशभर में 28 मामले लंबित हैं, इसलिए हफ्ते में दो बार 30 मिनट की मीटिंग काफी नहीं है. SC ने सुकेश के वकील की दलील को खारिज करते हुए कहा कि यह वो एक असाधारण आदेश नहीं दे सकता.
-
दिल्लीः खरगे के घर कांग्रेस नेताओं की बैठक खत्म
दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर कांग्रेस नेताओं की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में कर्नाटक के CM को लेकर चर्चा हुई.
-
कर्नाटक की सीएम रेस में एक और एंट्री
कर्नाटक की सीएम रेस में एक और नया नाम सामने आ गया है. दिल्ली में कांग्रेस को सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार में से किसी एक नाम को तय करना है लेकिन इस बीच राज्य के तुमाकुरु में जी परमेश्वरन के समर्थकों ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर प्रदर्शन किया.
-
25 मई तक न्यायिक हिरासत में IAS छवि रंजन
झारखंड में स्पेशल पीएमएलए कोर्ट ने सस्पेंडेड आईएएस छवि रंजन को 25 मई तक के लिए न्यायिक कस्टडी में भेज दिया है.
-
SC ने किया मद्रास हाईकोर्ट के आदेश को रद्द
सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाईकोर्ट के 31 अक्टूबर, 2022 के उस फैसले को रद्द कर दिया है, जिसमें तमिलनाडु में राज्य परिवहन निगम की नियुक्ति में अनियमितताओं से जुड़े एक नौकरी घोटाले के लिए नकदी की नए सिरे से जांच का निर्देश दिया गया था. जस्टिस कृष्ण मुरारी और जस्टिस वी रामासुब्रमण्यन की बेंच ने अपने आदेश में यह भी कहा कि आईओ जांच को आगे बढ़ा सकता है. नए सिरे से जांच की अपील की अनुमति दी जाती है. नए सिरे से जांच के लिए जारी निर्देशों को खारिज किया जाता है.
-
धीरेंद्र शास्त्री का गुजरात में लगेगा पहला दरबार
गुजरात में पहली बार बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का दरबार लगेगा. बाबा का दरबार राजकोट, सूरत और अहमदाबाद में लगेगा. राजकोट में 1 और 2 जून को दरबार लगेगा.
-
फ्रॉड पकड़ने के लिए AI का इस्तेमाल बढ़ियाः अश्विनी वैष्णव
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि AI का यूज करके फ्रॉड का पता लगाया जा सकता है. अस्त्र के जरिए 40 लाख फर्जी कनेक्शन का पता चला है जिसमें 36 लाख कनेक्शन ब्लॉक किया गया. एक व्यक्ति ने फ्रॉड करके 5200 और 6200 कनेक्शन ले रखा था लेकिन अस्त्र के जरिए उसे पकड़ लिया गया.
-
दिल्ली पहुंचे डीके शिवकुमार
कर्नाटक के कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार दिल्ली पहुंच गए हैं. शिवकुमार थोड़ी देर में दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे से मुलाकात करेंगे.
-
राहुल के खिलाफ मानहानि मामले में आदेश सुरक्षित
झारखंड हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में आदेश सुरक्षित रख लिया है. जस्टिस अंबुजनाथ की अदालत में मामले पर सुनवाई की गई. अदालत ने दोनों पक्षों को कल तक दलीलों का सारांश दाखिल करने का भी निर्देश दिया है. 2018 में चाईबासा में कांग्रेस पार्टी की एक सभा में राहुल गांधी ने बीजेपी नेता और तत्कालीन बीजेपीराष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद एक स्थानीय बीजेपी नेता ने राहुल के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया था.
-
दिल्लीः खरगे के आवास पर बैठक शुरू
कर्नाटक में नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ राहुल गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की अहम बैठक शुरू हो गई है. कई नवनिर्वाचित विधायक भी खरगे के आवास पर पहुंच गए हैं.
-
खरगे के घर पहुंचे कांग्रेस के विधायक
दिल्ली में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक पहुंच गए हैं.
-
नीतीश कटारा केसः सजा कम करने को विकास ने SC में लगाई याचिका
नीतीश कटारा की हत्या करने वाले विकास यादव ने सजा कम किए जाने करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है. याचिका की योग्यता पर सुप्रीम कोर्ट अगस्त में सुनवाई होगी. हालांकि नीतीश की बहन नीलम कटारा ने याचिका पर आपत्ति जतायी है. विकास यादव को 25 साल जेल की सजा हुई थी और वह 22 साल की सजा काट चुका है. अब उसने छूट की मांग की है.
-
PM मोदी से पहले अमेरिका जाएंगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले अमेरिका का दौरा करने वाले हैं. राहुल गांधी 10 दिन के दौरे पर 31 मई को अमेरिका पहुंचेंगे. अपने दौरे के दौरान वह 4 जून को न्यू यॉर्क के मैडिसन स्क्वायर में करीब 5 हजार भारतीय प्रवासियों की रैली को संबोधित करेंगे. साथ ही वह वॉशिंगटन और कैलिफोर्निया भी जाएंगे. जून में ही पीएम मोदी का भी अमेरिका जाने का कार्यक्रम है.
-
दिल्ली में PCR वैन और स्टाफ पर हमले में 3 गिरफ्तार
दिल्ली में कल शास्त्री पार्क के पास एक PCR वैन पर हमला करने और PCR स्टाफ पर हमला करने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन आरोपियों की पहचान अब्दुल खालिद, फूल बाबू और मो. हसीन के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
-
त्र्यंबकेश्वर मंदिर मामलाः DyCM ने दिए जांच के आदेश
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने त्र्यंबकेश्वर मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर भारी भीड़ के जमा होने की कथित घटना पर एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है. फडणवीस ने घटना की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रैंक के अधिकारियों की अगुवाई में एसआईटी टीम के गठन का आदेश भी दिया है.
-
NCP नेता नवाब मलिक को SC से राहत नहीं
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक को सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल राहत नहीं मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई से इंकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट अब जुलाई के दूसरे सप्ताह में करेगी सुनवाई. कोर्ट ने कहा कि बाम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होने वाली है, इसलिए हम जुलाई के दूसरे सप्ताह मे सुनेंगे. नवाब ने मेडिकल ग्राउंड पर अंतरिम जमानत की मांग की है.
-
लालू के करीबी और RJD विधायक के घर पर CBI की रेड
लालू प्रसाद यादव के करीबी और RJD विधायक किरण देवी के पटना और आरा स्थित उनके घर पर सीबीआई की छापेमारी की जा रही है. विधायक किरण देवी के ठिकानों पर आज सुबह से ही छापेमारी हो रही है. किरण लालू प्रसाद के करीबी और पूर्व विधायक अरुण यादव की पत्नी हैं. अरुण एक बड़े बालू कारोबारी भी हैं.
-
इस्लामाबाद HC से इमरान खान को राहत, मिली बेल
इस्लामाबाद हाई कोर्ट से इमरान खान को राहत मिल गई है. उन्हें 2 केस में 8 जून तक जमानत मिली है.
-
आपको कड़ी मेहनत के बाद ज्वाइनिंग लेटर मिल रहाः PM मोदी
71,000 कर्मियों को ज्वाइनिंग लेटर जारी करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप सभी लोगों को यह ज्वाइनिंग लेटर कड़े संघर्ष और मेहनत के बाद मिला है, इसके लिए मैं आपको बधाई देता हूं. इससे पहले गुजरात में ही इस तरह का रोजगार मेले का आयोजन हुआ था और अब इसी महीने असम में भी एक बड़े रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है.
-
PM मोदी ने 71,000 को ज्वाइनिंग लेटर दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'रोजगार मेला' के तहत सरकारी विभागों में चयनित किए गए 71,000 कर्मियों को ज्वाइनिंग लेटर जारी कर दिया.
-
मंदसौरः दर्शन को जा रहे युवकों की गाड़ी हादसे का शिकार, 3 की मौत
मध्य प्रदेश के मंदसौर में बीती रात मंदसौर बाईपास पर बड़ा सड़क हादसा हो गया है. उज्जैन से राजस्थान के सांवरिया सेठ दर्शन करने जा रहे युवकों की कार ट्रक से टकरा गई. इस हादसे तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मंदसौर के मुल्तान पूरा चौकी क्षेत्र का मामला है. ये सभी लोग उज्जैन के मक्सी रोड के रहने वाले थे.
-
दिल्ली के एक और स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी
दिल्ली के दक्षिणी दिल्ली के पुष्प विहार इलाके अमृता स्कूल में मेल के जरिए बम ब्लास्ट करने की सूचना मिली है. धमकी भरा मेल सुबह 6:35 पर स्कूल प्रशासन को मिला. दिल्ली पुलिस ने स्कूल को खाली करा लिया है. बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड की टीम भी पहुंच चुकी है. सर्च ऑपरेशन जारी है.
-
PAK: लाहौर HC आज इमरान की जमानत पर करेगी सुनवाई
पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान 9 मई के दंगों से जुड़े मामलों में प्रोटेक्टिव बेल के लिए आज लाहौर हाई कोर्ट में पेश होंगे. दूसरी ओर, लाहौर की आतंकवाद रोधी अदालत भी आज इमरान के खिलाफ दर्ज मामलों में जमानत अर्जी पर सुनवाई करेगी.
-
पार्टी मेरी मां की तरहः डीके शिवकुमार
कर्नाटक से दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि मैं दिल्ली अकेले ही जा रहा हूं. मैं पार्टी आलाकमान से मिलने जा रहा हूं. कांग्रेस पार्टी ही हमारी ताकत है. पार्टी मेरी मां की तरह है.
-
PAKISTAN: PTI नेता शहरयार खान देर रात गिरफ्तार
पाकिस्तान में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेताओं पर कार्रवाई लगातार जारी है. पुलिस ने पीटीआई नेता और कश्मीर पर संसदीय समिति के पूर्व अध्यक्ष शहरयार खान अफरीदी को कल देर रात राजधानी इस्लामाबाद में गिरफ्तार कर लिया. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान की गिरफ्तारी के खिलाफ देश भर में हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद सरकार पीटीआई नेताओं पर शिकंजा कसने लगी है. सूत्रों ने बताया कि शहरयार को इस्लामाबाद के एफ/8 इलाके से हिरासत में लिया गया.
-
न्यूजीलैंडः हॉस्टल में आग लगने से 10 की मौत
न्यूजीलैंड के एक चार मंजिला हॉस्टल में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया, हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है.
-
शिवकुमार आज दिल्ली आएंगे
कर्नाटक में नए सीएम को लेकर रस्साकशी जारी है. पार्टी में जारी माथापच्ची के बीच डीके शिवकुमार आज सुबह 9.30 बजे कर्नाटक से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
-
न्यू मेक्सिको में गोलीबारी
अमेरिका के न्यू मेक्सिको राज्य में गोलीबारी की घटना सामने आई है. फार्मिंगटन नाम के एक कस्बे में हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि संदिग्ध हमलावर को ढेर कर दिया गया है. गोलीबारी की घटना की वजह से स्कूलों को बंद करना पड़ा है. फार्मिंगटन न्यू मेक्सिको की राजधानी सांटा फे से 320 किलोमीटर दूर मौजूद है.
कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए गहमागहमी जारी है. आज कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व सरकार गठित करने के लिए बैठक करने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज युवाओं को रोजगार पत्र बांटने वाले हैं. इस कार्यक्रम पर सभी की नजर रहने वाली है. वहीं, अगर खेल की बात करें, तो लखनऊ सुपरजाइंट का मुकाबला आज मुंबई इंडियंस से है. ये मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. देश और दुनिया की बड़ी खबरों की अपडेट जानने के लिए टीवी9 हिंदी के साथ यहां जुड़े रहें...
Published On - May 16,2023 6:35 AM