आज की ताजा खबर LIVE: अयोध्या में चाक चौबंद होगी सुरक्षा, 3 DIG और 17 IPS की तैनाती

आज की ताजा खबर LIVE: अयोध्या में चाक चौबंद होगी सुरक्षा, 3 DIG और 17 IPS की तैनाती

दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में भीषण अग्निकांड, 5 लोगों की मौत. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 20 जनवरी को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे. वडोदरा नाव हादसे में FIR दर्ज, पांच लोगों को आरोपी बनाया गया. झारखंड में 9 IAS अफसरों का तबादला किया गया. गुजरात बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए 24 सीटों के लिए प्रभारियों […]

LIVE NEWS & UPDATES

  • 20 Jan 2024 03:04 AM (IST)

    राम मंदिर का पोस्टर फाड़ने व्यक्ति गिरफ्तार

    मध्य प्रदेश के ग्वालियर में राम मंदिर की छवि वाले एक पोस्टर को कथित तौर पर फाड़ने और उसके वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

  • 20 Jan 2024 01:16 AM (IST)

    प्राण प्रतिष्ठा: जामिया मिलिया इस्लामिया में 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी

    अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जामिया मिल्लिया इस्लामिया और दिल्ली विश्वविद्यालय 22 जनवरी को आधे दिन के लिए बंद रहेंगे.

  • 20 Jan 2024 12:46 AM (IST)

    'प्राण प्रतिष्ठा' के लिए टीटीडी ने तैयार किए एक लाख लड्डू

    आंध्र प्रदेश: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने अयोध्या राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के लिए 1 लाख लड्डू तैयार किए.

  • 19 Jan 2024 11:45 PM (IST)

    अयोध्या में चाक चौबंद होगी सुरक्षा, 3 DIG और 17 IPS की तैनाती

    अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए गए यूपी पुलिस की तरफ से 3 DIG, 17 IPS और 100 PPS स्तर के अधिकारी अयोध्या में तैनात किए गए हैं. इनके साथ 325 इंस्पेक्टर, 800 सब इंस्पेक्टर और एक हजार से अधिक कांस्टेबल भी मौजूद रहेंगे.

  • 19 Jan 2024 11:24 PM (IST)

    कल रामलला अपने अस्थायी टेंट से मुख्य मंदिर में करेंगे प्रवेश

    कल यानी 20 जनवरी की सुबह रामलला अपने अस्थायी टेंट से मुख्य मंदिर में प्रवेश करेंगे. 500 साल बाद रामलला अपने मंदिर में लौट रहे हैं.

  • 19 Jan 2024 10:45 PM (IST)

    अयोध्या के होटलों में मांसाहारी भोजनों पर रोक

    अयोध्या के सभी होटलों में 22 जनवरी तक मांसाहारी खाने पर रोक लगा दी गई है. जिन होटलों में नान वेज मिलता उन्हें समारोह तक नान वेज भोजन बंद करने का आदेश दिया गया है.

  • 19 Jan 2024 10:07 PM (IST)

    मध्य प्रदेश में 22 जनवरी को हाफ डे खुलेंगे सरकारी ऑफिस

    अयोध्या राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के मद्देनजर, मध्य प्रदेश सरकार ने 22 जनवरी को राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों के लिए आधे दिन(दोपहर 2:30 बजे तक) के अवकाश की घोषणा की है: मध्य प्रदेश सरकार

  • 19 Jan 2024 09:24 PM (IST)

    रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 22 जनवरी को घोषित की छु्ट्टी

    अयोध्या राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के मद्देनजर रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 22 जनवरी को देश भर में अपने सभी कार्यालयों में छुट्टी की घोषणा की है.

  • 19 Jan 2024 09:08 PM (IST)

    ED, NDA का सक्रिय हिस्सा: आदित्य ठाकरे

    शिवसेना (UBT) विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा कि ED, NDA का सक्रिय हिस्सा है. महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के फैसले ने भाजपा की साजिश को उजागर कर दिया है इसलिए उन्होंने (ED) कार्रवाई शुरू कर दी है. सूरज चव्हाण को गिरफ्तार कर लिया गया है, किशोरी पेडनेकर और राजन साल्वी जैसे नेताओं पर दबाव डाला जा रहा है, उन्हें भाजपा में शामिल होने के ऑफर मिलते रहते हैं.

  • 19 Jan 2024 08:54 PM (IST)

    जयपुर में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, सीजीएसटी विभाग के इंस्पेक्टर समेत तीन को किया गिरफ्तार

    जयपुर में सीबीआई की ओर से बड़ी कार्रवाई की है. सीजीएसटी विभाग के इंस्पेक्टर और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने इन्हें 10 लाख रुपए की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है.

  • 19 Jan 2024 08:07 PM (IST)

    22 जनवरी को बंद रहेगा दिल्ली विश्वविद्यालय

    दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलसचिव की ओर से ये आदेश जारी किया गया है कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर डीयू में 22 जनवरी को 2.30 बजे अवकाश रहेगा. जामिया भी 2.30 बजे तक बंद रहेगा.

  • 19 Jan 2024 07:43 PM (IST)

    22 जनवरी को पंजाब यूनिवर्सिटी ने कॉलेजों में घोषित की छुट्टी

    22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी के अंदर आने वाले कॉलेजों में छुट्टी घोसित कर दी गई है.

  • 19 Jan 2024 07:09 PM (IST)

    पीएम मोदी ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स का किया उद्घाटन

    तमिलनाडु पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का उद्घाटन किया. पीएम ने कहा, भारतीय खेलों के लिए यह 2024 की शुरुआत करने का एक शानदार तरीका है. मेरे युवा मित्र एक युवा भारत, एक नए भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए यहां एकत्र हुए हैं. आपकी ऊर्जा और उत्साह हमारे देश को खेल की दुनिया में नई ऊंचाइयों

  • 19 Jan 2024 06:56 PM (IST)

    22 जनवरी को एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर मंदिर पर करेंगे पुष्प वर्षा

    अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दिन एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर मंदिर पर पुष्प वर्षा करेंगे. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां अब अपने आखिरी दौर में है.

  • 19 Jan 2024 06:33 PM (IST)

    स्वच्छता अभियान में शामिल हुए अमित शाह

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम के तेजपुर में महाभैरब मंदिर में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया. इस दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता स्थानीय नेता मौजूद थे.

  • 19 Jan 2024 06:20 PM (IST)

    अयोध्या में गिरफ्तार बदमाशों ने किया बड़ा खुलासा

    अयोध्या में एटीएस की गैंगस्टर और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग 22 जनवरी को किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए रेकी कर रहे थे. गिरफ्तार बदमाशों में एक कनाडा में रह रहे खालिस्तानी समर्थक गैंगस्टर सुखविंदर गिल के साथ भी कनेक्शन है.

  • 19 Jan 2024 05:47 PM (IST)

    राहुल गांधी ने असम के मुख्यमंत्री को बताया भ्रष्ट

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि असम को दिल्ली से नहीं चलाया जाएगा. इसे असम से चलाया जाएगा. असम का मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री देश का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री है. ये बीजेपी के दूसरे मुख्यमंत्रियों को भ्रष्टाचार करना सिखा सकते हैं.

  • 19 Jan 2024 05:25 PM (IST)

    महाराष्ट्र में 22 जनवरी को सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान

    अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए महाराष्ट्र में 22 जनवरी के सार्वजनिक छुट्टी घोषित कर दी गई है. इससे पहले उत्तराखंड में हाफ डे का ऐलान किया गया था.

  • 19 Jan 2024 05:16 PM (IST)

    अयोध्या में संतों से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ

    अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अतिथि भवन में संतों से मुलाकात की. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है.

  • 19 Jan 2024 04:31 PM (IST)

    उद्धव ठाकरे से मिलने पहुंचे अशोक गहलोत

    राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उद्धव ठाकरे से मिलने के लिए मातोश्री पहुंचे हुए हैं. गहलोत इंडिया गठबंधन के समन्वय समिति के सदस्य भी हैं. कहा जा रहा है कि मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच में सीट को लेकर भी बातचीत हो सकती है.

  • 19 Jan 2024 04:24 PM (IST)

    जयपुर में प्रदर्शन कर रहे युवाओं से मिले सचिन पायलट

    जयपुर में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजीव गांधी युवा मित्रों को हटाने के आदेश के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे युवाओं से मुलाकात की है. पायलट ने कहा है कि मेरा आग्रह है कि अगर नौकरी बढ़ा नहीं सकते तो लोगों के रोजगार खत्म न करें. जिन लोगों को नौकरी पर रखा गया था, उन्हें हटाया न जाए.

  • 19 Jan 2024 03:56 PM (IST)

    22 जनवरी को उत्तराखंड के सभी सरकारी ऑफिस 2.30 बजे तक रहेंगे बंद

    अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड के सभी सरकारी कार्यालय 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक के लिए बंद रहेंगे. इसके साथ-साथ सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे.

  • 19 Jan 2024 03:40 PM (IST)

    नोएडा के पॉश इलाके बदमाशों ने शख्स को गोलियों से भूना

    नोएडा के पॉश इलाके में सेक्टर 104 में बदमाशों ने दिन दहाड़े एक कार सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. बाइक सवार बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. जिस युवक की हत्या की गई है वो जिम ट्रेनर था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

  • 19 Jan 2024 03:19 PM (IST)

    यूपी कांग्रेस कमेटी की झटका, यूपी रोडवेज को देना होगा 1 करोड़

    सुप्रीम कोर्ट ने यूपी कांग्रेस कमेटी को यूपीएसआरटीसी (यूपी रोडवेज) को बकाया रकम का 1 करोड़ चुकाने का निर्देश दिया है. यह मामला 1981-89 के बीच यूपीएसआरटीसी की बसों और टैक्सियों को राजनीतिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करने से संबंधित है.

  • 19 Jan 2024 02:42 PM (IST)

    हिंदुओं, हिंदुत्व के बीच भेदभाव कर रहे हैं 'नालायक' लोग- उद्धव ठाकरे

    महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि जिन्हें बालासाहेब ठाकरे ने बचाया था वे अब शिवसेना को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं. हम कहते हैं 'गर्व से कहो हम हिंदू हैं' लेकिन 'नालायक' लोग हिंदुओं, हिंदुत्व के बीच भेदभाव कर रहे हैं. आपको ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए.

  • 19 Jan 2024 02:28 PM (IST)

    'वन नेशन वन इलेक्शन' के लिए उच्च स्तरीय समिति को खरगे ने लिखा पत्र

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 'वन नेशन वन इलेक्शन' के लिए उच्च स्तरीय समिति के सचिव को पत्र लिखा है. उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि कांग्रेस 'वन नेशन वन इलेक्शन' के विचार का कड़ा विरोध करती है.

  • 19 Jan 2024 01:52 PM (IST)

    सीएम नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे लालू और तेजस्वी

    आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पटना में बिहार के सीएम नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे. बिहार की सियासत में तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि नीतीश आरजेडी से नाता तोड़ सकते हैं.

  • 19 Jan 2024 12:25 PM (IST)

    JDU-RJD एक साथ, महागठबंधन मजबूती से लड़ेगा चुनाव- तेजस्वी यादव

    INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा बिहार में कितने सीटों पर चुनाव लड़ रही है? NDA में सीटों का बंटवारा हो गया है? जहां जदयू लड़ेगी वहां राजद भी लड़ रही है. हम जदयू के साथ हैं जदयू हमारे साथ है. मजबूती के साथ महागठबंधन चुनाव लड़ेगा. नीतीश जी के नेतृत्व में हम काम कर रहे हैं.

  • 19 Jan 2024 11:40 AM (IST)

    पीएम मोदी हुए भावुक

    पीएम मोदी महाराष्ट्र के सोलापुर में एक रैली को संबोधित कर रहे हैं. संबोधन के दौरान पीएम मोदी भावुक हो गए.

  • 19 Jan 2024 11:05 AM (IST)

    असम सीएम बौखलाए हुए हैं, भारत जोड़ो न्याय यात्रा को कोई नहीं रोक सकता- जयराम रमेश

    असम माजुली में कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने कहा कि बहुत भारी संख्या में लोग आए हैं और भारत जोड़ो न्याय यात्रा का स्वागत कर रहे हैं. असम के मुख्यमंत्री बौखलाए हुए हैं और बेकार के बयान देते रहते हैं. भारत जोड़ो न्याय यात्रा को कोई नहीं रोक सकता. असम के मुख्यमंत्री लोगों को भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने से रोकने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

  • 19 Jan 2024 10:29 AM (IST)

    यूपी-महाराष्ट्र में लोकसभा की ज्यादा सीटें, इसलिए पीएम मोदी जा रहे हैं- संजय राउत

    मुंबई में शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा कि पीएम नरेंद्र महाराष्ट्र में बार-बार इसलिए नहीं आ रहे हैं कि उनका प्यार बार-बार यहां उमड़ रहा है या उत्तर प्रदेश से इन्हें प्यार है. उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में लोकसभा की सीटें ज्यादा हैं इसलिए वे जा रहे हैं. 2024 के चुनाव में महाराष्ट्र एक निर्णायक भूमिका तय करेगा. यहां की सरकार नाकाम है वे भाजपा को वोट नहीं दिला सकती. इसलिए पीएम बार-बार आ रहे हैं. यहां शरद पवार, उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी का जो गठबंधन है वे 40 से ज्यादा सीटें महाराष्ट्र में जीत रहे हैं.

  • 19 Jan 2024 10:04 AM (IST)

    वडोदरा में नाव पलटने का मामला, 18 लोगों पर केस दर्ज

    गुजरात के वडोदरा में नाव पलटने की घटना में 12 छात्रों और 2 शिक्षकों की मृत्यु के मामले में 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस हादसे के बाद मृतकों को परिवारों में मातम पसरा हुआ है.

  • 19 Jan 2024 09:26 AM (IST)

    हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में एक और जहाज पर किया हमला

    हुती विद्रोहियों ने लाल सागर में एक और जहाज पर हमला किया है. तीन दिन में तीसरे जहाज पर हमला हुआ है. CHEM RANGR नाम के अमेरिकी जहाज पर मार्शल आइलैंड का झंडा लगा था. हुती विद्रोहियों ने जहाज पर दो बैलेस्टिक मिसाइल से हमला किया.

  • 19 Jan 2024 08:32 AM (IST)

    असम में रूट से भटकी भारत जोड़ो न्याय यात्रा, कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

    असम के एसपी जोरहाट ने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के सिलसिले में स्वत: संज्ञान लेते हुए कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह मामला कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के कथित तौर पर अपने मूल मार्ग से भटकने को लेकर दर्ज किया गया है.

  • 19 Jan 2024 07:51 AM (IST)

    पीएम मोदी खुद राम का अवतार बनना चाहते हैं- अधीर रंजन चौधरी

    कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद राम का अवतार बनना चाहते हैं. राम को बड़े सोचे समझे तरीके से चुनावी मुद्दे में खींचकर बदनाम कर रहे हैं.

  • 19 Jan 2024 07:31 AM (IST)

    मध्य प्रदेश सरकार ने 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी का किया ऐलान

    राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को मध्य प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में आधे दिन का अवकाश घोषित किया गया.

  • 19 Jan 2024 06:32 AM (IST)

    दिल्ली हाईकोर्ट में सुनहरी मस्जिद मामले की आज सुनवाई

    दिल्ली हाईकोर्ट सुनहरी मस्जिद मामले में दायर याचिका पर आज सुनवाई करेगी.

  • 19 Jan 2024 05:24 AM (IST)

    22 जनवरी को दोपहर तक बंद रहेंगे सभी सरकारी कार्यालय और शैक्षणिक संस्थान

    त्रिपुरा राज्य भर में सभी राज्य सरकारी कार्यालय और शैक्षणिक संस्थान 22 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे तक बंद रहेंगे ताकि कर्मचारी अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा के समारोह में भाग ले सकें: त्रिपुरा सरकार

  • 19 Jan 2024 01:44 AM (IST)

    सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य सरकार की: गहलोत

    दिल्ली: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का पूरे देश में स्वागत हो रहा है. सुरक्षा की बात आती है तो राहुल गांधी तो बहुत बड़े नेता हैं लेकिन एक आम आदमी की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी राज्य सरकार की होती है.

  • 19 Jan 2024 12:46 AM (IST)

    हरनी मोटनाथ झील पर NDRF टीम का तलाशी अभियान जारी

    वडोदरा नाव पलटने की घटना: हरनी मोटनाथ झील पर एनडीआरएफ की टीम द्वारा तलाशी अभियान जारी है.

  • 19 Jan 2024 12:43 AM (IST)

    अंडरवाटर कैमरे की मदद से सर्च ऑपरेशन जारी

    वडोदरा फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज के सब फायर ऑफिसर जयदीप गढ़वी कहते हैं, "हमें सूचना मिली कि हरनी मोटनाथ झील में एक नाव पलट गई है. हमने 20 लोगों को बचाया, जिनमें से 2 शिक्षकों सहित 14 की मौत हो गई. वडोदरा फायर सर्विस की दो टीमें मौके पर हैं. घटना स्थल पर स्टैंडबाय मूड में है. वडोदरा रेस्क्यू टीम की आठ टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं. अंडरवाटर कैमरे की मदद से सर्च ऑपरेशन जारी है. कुछ बच्चों के सामान के आधार पर उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है. 10 बजे क्या हम तलाश पूरी होने के बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराएंगे.

  • 19 Jan 2024 12:15 AM (IST)

    पीएम की यात्रा से पहले 20 जनवरी तक श्री रंगनाथसामी मंदिर में सार्वजनिक दर्शन रद्द

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जनवरी को त्रिची श्रीरंगम में श्री रंगनाथसामी मंदिर पहुंचेंगे। पीएम की यात्रा से पहले, 19 जनवरी से 20 जनवरी तक मंदिर में सार्वजनिक दर्शन रद्द कर दिया गया है: त्रिची जिला कलेक्टर प्रदीप कुमार

  • 19 Jan 2024 12:10 AM (IST)

    पीतमपुरा इलाके में फायर सर्विस ने छह लोगों को बाहर निकाला

    दिल्ली: दिल्ली फायर सर्विस के फायर ऑफिसर एसके दुआ का कहना है, "हमें पीतमपुरा इलाके में एक घर में आग लगने की सूचना मिली. मौके पर 7 फायर टेंडर मौजूद हैं... फायर सर्विस ने छह लोगों को तुरंत बाहर निकाल लिया.

  • 19 Jan 2024 12:04 AM (IST)

    गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने नाव हादसे के घायलों से वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में की मुलाकात

    गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी के साथ वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में नाव पलटने की घटना में घायलों से मुलाकात

दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में भीषण अग्निकांड, 5 लोगों की मौत. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 20 जनवरी को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे. वडोदरा नाव हादसे में FIR दर्ज, पांच लोगों को आरोपी बनाया गया. झारखंड में 9 IAS अफसरों का तबादला किया गया. गुजरात बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए 24 सीटों के लिए प्रभारियों का ऐलान किया. अमित शाह ने गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल से फोन पर ली नाव हादसे की जानकारी. TMC नेता महुआ मोइत्रा को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार द्वारा आवंटित बंगले से बेदखली पर रोक लगाने की महुआ मोइत्रा की अंतरिम याचिका खारिज कर दी है. शिक्षा मंत्रालय द्वारा घोषित नए दिशानिर्देश के मुताबिक कोचिंग संस्थान 16 साल से कम उम्र के विद्यार्थियों को अपने यहां दाखिल नहीं करा सकेंगे और अच्छे नंबर या रैंक दिलाने की गारंटी जैसे भ्रामक वादे भी नहीं कर सकेंगे.देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें...

Published On - Jan 19,2024 12:04 AM