G20: SFWG की तीसरी मीटिंग तमिलनाडु में, 100 से ज्यादा डेलीगेट्स लेंगे हिस्सा

G20: SFWG की तीसरी मीटिंग तमिलनाडु में, 100 से ज्यादा डेलीगेट्स लेंगे हिस्सा

सस्टेनेबल फाइनेंस वर्किंग ग्रुप की तीसरी मीटिंग तमिल नाडु के महाबलिपुरम में आयोजित की जा रही है इस दौरान क्लाइमेट चेंज पर फोकस किया जाएगा और इसके लिए फाइनेंस जुटाने के लिए मैकनिज्म बनाया जाएगा.

नई दिल्ली. भारत इस बार जी20 की अध्यक्षता कर रहा है इस दौरान जी20 की तीसरी सस्टेनेबल फाइनेंस वर्किंग ग्रुप (SFWG) की मीटिंग तमिल नाडु के महाबलिपुरम में आयोजित की जाएगी. यह मीटिंग यहां पर 19 से 21 जून तक आयोजित की जाएगी. इस मीटिंग में 100 से ज्यादा जी20 सदस्य देशों, आमंत्रित देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के डेलीगेट्स हिस्सा लेंगे. SFWG की पहली दो मीटिंग गुवाहाटी और उदयपुर में आयोजित की गईं थीं. इस तीसरी मीटिंग में SFWG 2023 के वर्कप्लान को अंतिम रूप देने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.

बैठक से पहले ही केंद्रित पॉइंट्स का मसौदा सदस्य देशों को भेज दिया गया है. बता दें कि SFWG जी 20 सस्टेनेबल फाइनेंस रोडमैप के लिए तीन मुख्य क्षेत्रों पर काम कर रहा है, जिनमें पहला है क्लाइमेट फाइनेंस के लिए पर्याप्त संसाधन जुटाने के लिए मैकनिज्म बनाना. दूसरा है सतत विकास के लिए फाइनेंस को इनेबल करना और इस कड़ी में तीसरा है सतत विकास के लिए फाइनेंस के लिए इकोसिस्टम बनाना.

इस लिस्ट में पहली प्राथमिकता के लिए SFWG एक लिस्ट तैयार करेगा जिससे क्लाइमेट इनवेस्टमेंट को सपोर्ट किया जाएगा. साथ ही इसके तहत देश की परिस्थिति के हिसाब से बदलावों की प्रक्रिया पर भी ध्यान दिया जाएगा. इस दौरान रिस्क शेयरिंग फेसिलिटीज के ऑप्शन्स को भी साझा किया जाएगा और इस दौरान इस बात का ध्यान दिया जाएगा कि ज्यादा से ज्यादा ग्रीन और कम कार्बन वाली तकनीकों में इनवेस्ट करने के लिए प्राइवेट कैपिटल इकट्ठा किया जाए.

इस दौरान सबसे बड़ा चैलेंज क्लाइमेट फाइनेंस को बढ़ाना होगा, जिसकी मुख्य वजह है कंसेशनल फंडिंग का लिमिटेड होना. इस दौरान एक बड़ा चैलेंज यह भी है कि कैपिटल फ्लो को और बड़ा करना जिससे कि क्लाइमेट चेंज मामले में प्रारंभिक तकनीकि को डेवलप किया जा सके. बता दें कि यह पहली बार है कि SFWG जलवायु के अलावा एसडीजी के लिए भी फाइनेंस सपोर्ट पर काम कर रहा है.