आज की ताजा खबर: सरदार पटेल की प्रेरणा से हर लक्ष्य को हासिल करना है: मोदी

आज की ताजा खबर: सरदार पटेल की प्रेरणा से हर लक्ष्य को हासिल करना है: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दो दिवसीय गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है. प्रधानमंत्री आज केवडिा जाएंगे, जहां वह राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजिलि अर्पित करेंगे. पीएम मेरा युवा भारत’ प्लेटफॉर्म लॉन्च करेंगे. रघुवर दास ओडिशा के राज्यपाल पद के लिए आज शपथ लेंगे. सोमवार […]

LIVE NEWS & UPDATES

  • 31 Oct 2023 10:02 AM (IST)

    सरदार पटेल की प्रेरणा से हर लक्ष्य को हासिल करना है: मोदी

    गुजरात के केवड़िया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 31 अक्टूबर का ये दिन राष्ट्रीय एकता के रूप में ऐतिहासिक दिन है. हर व्यक्ति एकता की मजबूत डोर से जुड़ा है. आज मिनी इंडिया का स्वरूप दिख रहा है. सरदार पटेल की प्रेरणा से हर लक्ष्य को हासिल करना है.

  • 31 Oct 2023 09:32 AM (IST)

    आज कंगना की फिल्म तेजस देखेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आज फिल्म तेजस देखेंगे. इस दौरान उनके मंत्री भी फिल्म देखेंगे.

  • 31 Oct 2023 08:53 AM (IST)

    दिल्ली: शक्ति स्थल पहुंचे सोनिया-राहुल, इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि

    कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली में शक्ति स्थल पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. राहुल गांधी ने भी अपनी दादी को शक्ति स्थल पहुंचकर श्रद्धांजलि दी.

  • 31 Oct 2023 08:25 AM (IST)

    गुजरात: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे पीएम मोदी, सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि

    गुजरात के केवड़िया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' पर सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी है.

  • 31 Oct 2023 08:10 AM (IST)

    भारत माता का मानचित्र बनाने का काम सरदार वल्लभभाई पटेल ने किया: अमित शाह

    सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पूरा देश 2014 से इस दिन को एकता दिवस के रूप में मनाता है. आजादी के बाद अंग्रेज इस देश को खंड-खंड होने के लिए छोड़ कर गए थे, उस वक्त 550 से ज्यादा रियासतों को कुछ ही दिनों में एकता के धागे में पिरो कर भारत माता का मानचित्र बनाने का काम हमारे लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने किया.

  • 31 Oct 2023 07:17 AM (IST)

    ये युद्ध का वक्त है युद्धविराम की कोई संभावना नहीं: नेतन्याहू

    बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ये युद्ध का वक्त है युद्धविराम की कोई संभावना नहीं है. हमास इजराइल को बर्बाद करना चाहता है. अब दुनिया के लिए निर्णायक वक्त आ गया है. इजराइल हर हाल में आतंक के खिलाफ लड़ेगा.

  • 31 Oct 2023 07:04 AM (IST)

    हमास को मिटाना हमारा लक्ष्य: नेतन्याहू

    इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि युद्धविराम का आह्वान आत्मसमर्पण जैसा है. क्रूरता के खिलाफ जीत हासिल करेंगे. गाजा में कार्रवाई जारी रहेगी. हमास को मिटाना हमारा लक्ष्य है.

  • 31 Oct 2023 03:48 AM (IST)

    अखिलेश यादव ने बुलाई पार्टी कार्यकारिणी की बैठक

    कांग्रेस से जारी तनातनी के बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आज पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. इंडिया गठबंधन का हिस्सा अखिलेश यादव मध्य प्रदेश में कांग्रेस द्वारा सीट नहीं दिए जाने से नाराज चल रहे हैं. हालांकि, कांग्रेस पार्टी का कहना है कि सबकुछ ठीक है.

  • 31 Oct 2023 01:08 AM (IST)

    गुजरात: राजकोट में एक टायर गोदाम में लगी आग

    गुजरात के राजकोट शहर के पास राजकोट-मोरबी राजमार्ग पर एक टायर गोदाम में आग लग गई. मौके पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौजूद हैं. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.

  • 31 Oct 2023 12:48 AM (IST)

    इलेक्ट्रोल बॉन्ड पर आज SC में अहम सुनवाई

    इलेक्ट्रोल बॉन्ड के खिलाफ याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई है. भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के नेतृत्व वाली पांच न्यायाधीशों की संवैधानिक पीठ याचिकाओं पर सुनवाई करेगी. बीते दिन केंद्र सरकार ने अपने हलफनामे में स्पष्ट कर दिया है कि नागरिकों को राजनीतिक चंदे का सोर्स जानने का अधिकार नहीं है. मसलन, केंद्र की दलील है कि इलेक्टोरल बॉन्ड से कितना पैसा, किस दल को मिला... यह गुप्त रहना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में चार याचिकाएं दायर हैं, जिसमें मांग की गई है कि क्या सच में नागरिकों को इस बारे में जानने का अधिकार नहीं है?

  • 31 Oct 2023 12:02 AM (IST)

    गुजरात: आज केवडिया जाएंगे पीएम मोदी

    पीएम मोदी आज केवड़िया जाएंगे. वो राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. पीएम मेरा युवा भारत' प्लेटफॉर्म लॉन्च करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दो दिवसीय गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है. प्रधानमंत्री आज केवडिा जाएंगे, जहां वह राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजिलि अर्पित करेंगे. पीएम मेरा युवा भारत' प्लेटफॉर्म लॉन्च करेंगे. रघुवर दास ओडिशा के राज्यपाल पद के लिए आज शपथ लेंगे. सोमवार को वह ओडिशा के पुरी पहुंचे थे और श्रीजगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की थी.

इलेक्ट्रोल बॉन्ड के खिलाफ याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के नेतृत्व वाली पांच न्यायाधीशों की संवैधानिक पीठ याचिकाओं की सुनवाई करेगी. उत्तर प्रदेश कैबिनेट की सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज बैठक होगी. सुबह 11 लोकभवन में कैबिनेट बैठक है और करीब एक दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा होगी. इसके साथ ही आज के तमाम बड़े अपडेट्स के लिए बने रहिए टीवी9 के इस लाइव पेज पर.

Published On - Oct 31,2023 12:01 AM