दिल्ली में कितनी सीटें जीतेगी AAP? केजरीवाल ने पुराने अंदाज में नहीं दिया जवाब

दिल्ली में कितनी सीटें जीतेगी AAP? केजरीवाल ने पुराने अंदाज में नहीं दिया जवाब

दिल्ली विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच टीवी9 भारतवर्ष पर आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं का इंटरव्यू हुआ. इसमें अरविंद केजरीवाल ने कई सवालों के जवाब दिए. उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप भी लगाए. अपनी सरकार की उपलब्धियों पर भी बात की.

विधानसभा चुनाव को लेकर देश की राजधानी दिल्ली का सियासी पारा हाई है. पिछले तीन चुनावों की तुलना में इस बार का मुकाबला काफी दिलचस्प है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच मुकाबला है तो वहीं कांग्रेस के चुनावी कैंपेन ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को और दिलचस्प कर दिया है. इस सियासी सरगर्मी के बीच टीवी9 भारतवर्ष ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के अन्य 4 बड़े नेताओं का इंटरव्यू लिया है, जो कि अब से कुछ देर यानी कि रात 9 बजे प्रसारित होगा. पढ़ें ‘अरविंद आर्मी’ के इस खास इंटरव्यू से जुड़े सभी अपडेट…

LIVE NEWS & UPDATES

The liveblog has ended.
  • 22 Jan 2025 09:57 PM (IST)

    जनता हमें फिर से बहुमत देगी

    हर चुनाव में चुनावी भविष्यवाणी करने वाले केजरीवाल से सवाल किया गया, दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी? इस पर केजरीवाल ने कहा कि इस बार मैंने विचार किया है कि कभी भी अहंकार नहीं करना चाहिए. मैं बड़े दावे नहीं करूंगा. इतनी सीट आ रही हैं उतनी सीट आ रही हैं… इस पर कुछ नहीं कहूंगा. मुझे जनता पर भरोसा है. जनता हमें फिर से बहुमत देगी.

  • 22 Jan 2025 09:56 PM (IST)

    रैपिड फायर राउंड के सवाल

    • रैपिड फायर राउंड के सवाल ‘कांग्रेस से गठबंधन भूल थी? इस पर आतिशी, मनीष सिसोदिया और राघव चड्ढा ने नो कहा. जबकि सौरभ भारद्वाज ने हां कहा.केजरीवाल ने कहा नो.
    • मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न मिलना चाहिए… इस पर सभी नेताओं ने हां कहा.
    • अन्ना हजारे बीजेपी के एजेंट हैं… इसे सभी नेताओं ने नकारा.
    • नोट पर लक्ष्मी गणेश की तस्वीर होने चाहिए… इस पर सभी नेताओं ने हां कहा.
    • क्रीमी लेयर को आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए… इस पर सभी ने हां कहा.
    • संविधान से सेक्युलर शब्द हटना चाहिए… इस पर सभी ने ना कहा.
    • कन्हैया कुमार राष्ट्रभक्त नेता हैं… इस पर केजरीवाल ने कहा हमें इस पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए.
    • सुनीता केजरीवाल को राजनीति में आना चाहिए… इस पर केजरीवाल ने कहा नो.
  • 22 Jan 2025 09:48 PM (IST)

    बिधूड़ी, मनोज और संदीप दीक्षित में बेहतर प्रतिद्वंद्वी कौन है?

    • रमेश बिधूड़ी, मनोज तिवारी और संदीप दीक्षित में बेहतर प्रतिद्वंद्वी कौन है… इस सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा कि ये लोग हमें बस गाली दे रहे हैं. इनमें से कोई प्रतिद्वंद्वी नहीं है.
    • आतिशी, सिसोदिया, राघव चड्ढा और सौरभ भारद्वाज में बेहतर जनसेवक कौन है… इस सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा कि सभी अच्छे हैं.
    • अरविंद केजरीवाल कैसे बॉस हैं… इस पर इंटरव्यू में शामिल नेताओं ने राघव चड्ढा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जो काम सौंपते हैं, उसे याद रखते हैं. इनका दिमाग कंप्यूटर है. वो कभी भी काम के बारे में पूछ लेते हैं.
    • मनीष सिसोदिया ने कहा, अरविंद केजरीवाल चीजों को बहुत याद रखते हैं. मेमोरी बहुत शॉर्प है. ये लिमिट से आगे सोचते हैं.
  • 22 Jan 2025 09:43 PM (IST)

    सभी मेरे दोस्त, सभी के लिए दरवाजे खुले हैं

    कुमार विश्वास, प्रशांत भूषण, किरण वेदी और योगेंद्र यादव में दोस्त कौन है… इस सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि सभी मेरे दोस्त हैं. सभी के लिए दरवाजे खुले हैं.

  • 22 Jan 2025 09:41 PM (IST)

    गांधी और आंबेडकर में बड़ा विचारक कौन है?

    गांधी और आंबेडकर में बड़ा विचारक कौन है? इस पर केजरीवाल ने कहा, मैं दोनों की बहुत इज्जत करता हूं लेकिन आंबेडकर जी का ज्यादा सम्मान करता हूं. उन्होंने जिस तबके लिए संघर्ष किया वो बहुत अहम है.

  • 22 Jan 2025 09:39 PM (IST)

    मैंने कभी इसे राजनीतिक तौर पर प्रयोग नहीं किया

    सॉफ्ट हिंदुत्व की तरफ लौटने के सवाल पर केजरीवाल ने कहा, मैं खुद से पूछना चाहता हूं कि अगर मैं हिंदू हूं और अपने धर्म को फॉलो कर रहा हूं तो ये सॉफ्ट हिंंदुत्व कैसे हो गया. कोई मुस्लिम अपने धर्म का पालन कर रहा है, ईसाई अपने धर्म का पालन कर रहा है, सिख अपने धर्म को मान रहा है. मुझे भी जब मौका मिलता है तो मंदिरों में जाता हूं. इसमें गलत क्या है. मैंने कभी इसे राजनीतिक तौर पर प्रयोग नहीं किया है. मैं धार्मिक परिवार से आता हूं. हमारे यहां सारे त्योहार बहुत ही धार्मिक तरीके से मनाया जाता है, इसमें गलत क्या है.

  • 22 Jan 2025 09:38 PM (IST)

    मैं अपने धर्म को फॉलो कर रहा हूं तो इसमें गलत क्या है

    केजरीवाल ने कहा, अगर मैं अपने धर्म को फॉलो कर रहा हूं, तो इसमें गलत क्या है. इसको मैंने कभी राजनीति के तौर पर नहीं इस्तेमाल नहीं किया. मैं मंदिर जाकर नौटंकी नहीं करता.

  • 22 Jan 2025 09:36 PM (IST)

    मैं नेता नहीं बन पाया: केजरीवाल

    केजरीवाल ने कहा कि मेरी सबसे बड़ी कमजोरी ये है कि मैं इंजीनियर था और आगे भी इंजीनियर रहूंगा लेकिन मैं नेता नहीं बन पाया. किसने क्या कहा इसका मेरे पास जवाब नहीं है.

  • 22 Jan 2025 09:32 PM (IST)

    हम चाहते हैं कि दिल्ली के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले: सिसोदिया

    सिसोदिया ने कहा कि हम चाहते हैं कि दिल्ली के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले. उसे हर सब्जेट की शिक्षा मिले. आज दिल्ली के बच्चे फॉरेन लैंग्वेज सीख रहे हैं और विदेश जा रहे हैं. राघव चड्ढा ने कहा कि जो शिक्षा क्रांति दिल्ली में शुरू हुई थी वो पंजाब पहुंची है. हमारी शिक्षा क्रांति की थ्योरी ये है कि हम युवाओं में निवेश करते हैं. अगर हमारे देश का युवा आगे बढ़ेगा तो देश आगे बढ़ेगा. शिक्षा के क्षेत्र में जो हम निवेश करते हैं वो चुनाव के लिए नहीं आगे आने वाले समय के लिए है.

  • 22 Jan 2025 09:29 PM (IST)

    केजरीवाल का परवेश वर्मा पर हमला

    अरविंद केजरीवाल ने परवेश वर्मा पर हमला बोलते हुए कहा कि वो कह रहे हैं कि दिल्ली में पंजाब में गाड़ियां जो घूम रही हैं, उनमें क्या है? ये सवाल क्यों, दिल्ली में तो अन्य प्रदेशों की गाड़ियां भी घूम रही हैं, फिर उनकी हिम्मत कैसे हो गई पंजाब के लोगों के बारे में इस तरह की बात कहने की. दिल्ली के अंदर पंजाब के लाखों लोग रहते हैं, ये लोग कौन होते हैं पंजाबियों पर सवाल उठाने वाले. आखिर उनकी हिम्मत कैसे हुई पंजाबियों का अपमान करने की.

  • 22 Jan 2025 09:28 PM (IST)

    बीजेपी ने पंजाब की गाड़ियों पर निशाना क्यों साधा?

    केजरीवाल ने कहा, दिल्ली के अंदर हजारों लाखों पंजाबी रहते हैं. बीजेपी कौन होती है पंजाबियों के बारे में ऐसी टिप्पणी करने की. बीजेपी ने पंजाब की गाड़ियों पर निशाना क्यों साधा. बीजेपी ने कहा कि पंजाब की गाड़ियां दिल्ली में घूम रही हैं, ये दिल्ली के लिए खतरा है. आतिशी ने कहा कि बीजेपी ने पहली बार पंजाब के लोगों को निशाना नहीं बनाया है. इन्होंने किसानों को खालिस्तानी कहा था. क्या बीजेपी मानती है कि पंजाब के लोग खालिस्तानी और आतंकी हैं. ये रोज पंजाब के लोगों का अपमान करते हैं.

  • 22 Jan 2025 09:25 PM (IST)

    हमने सरकारी स्कूल शानदार कर दिए

    केजरीवाल ने कहा, भाजपा की इतने राज्यों में सरकार है लेकिन कहीं भी ये 24 घंटे बिजली नहीं कर पाए. हमारे यहां सबसे सस्ती बिजली है, 200 यूनिट तक बिजली फ्री है और 400 यूनिट बिजली प्रयोग करते हैं 800 रुपये लगते हैं, दूसरी कामयाबी शिक्षा है, हमने सरकारी स्कूल शानदार कर दिए हैं.

  • 22 Jan 2025 09:24 PM (IST)

    केजरीवाल की सबसे बड़ी कामयाबी क्या है?

    सरकारी आवास जो मैंने लिया है, वो काम करने के लिए जरूरी है, वहां कैंप ऑफिस होता है जहां कैबिनेट बैठक होती है, जनता से मिला जाता है, अधिकारियों के साथ बैठक होती है, कामकाज के लिए अगर मैं सहूलियत लेता हूं तो इसमें हर्ज क्या है? केजरीवाल की सबसे बड़ी कामयाबी क्या है? सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि फ्री और 24 घंटे बिजली हमने दी है. ये हमारी सबसे बड़ी कामयाबी है. मिडिल क्लास वालों से पूछो. दूसरी कामयाबी शिक्षा के क्षेत्र में हैं.

  • 22 Jan 2025 09:21 PM (IST)

    स्वीमिंग पूल मेरे घर में नहीं स्कूलों में दिखेगा

    शीशमहल के आरोप पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, अगर मुझ पर आरोप लगाया है तो जनता के लिए उसे खोल दें. ये तो कहते हैं कि उस घर के टॉयलेट सोने के बने हैं. इसमें बार है, स्वीमिंग पुल है, कहां है आखिर ये. सौरभ और मनीष सिसोदिया गए थे, तो पुलिस बेरीकेडिंग कर दी. कहा- हम नहीं दिखाएंगे. अगर स्वीमिंग पूल देखना है तो हमारे घर में नहीं दिखेगा, स्कूलों में दिखेगा, जो हमने बनवाया है.

  • 22 Jan 2025 09:18 PM (IST)

    मनीष के पास जेल में 4 बार लोग मिलने पहुंचे

    केजरीवाल ने कहा, मनीष सिसोदिया के पास जेल में 4 बार लोग मिलने पहुंचे और कहते थे कि पार्टी में आ जाओ. केजरीवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार कहीं नहीं हुआ था, सिर्फ आम आदमी पार्टी के नेताओं को तोड़ने का ऑपरेशन हुआ था. इसका मास्टरमाइंड एक ही है, ये सब जानते हैं. जो लोग पार्टी से गए मैं उन पर टिप्पणी नहीं करूंगा. उनके अपने रीजन होंगे. लोग साथ छोड़कर जाते हैं, साथ आते हैं, ये चलता रहता है.

  • 22 Jan 2025 09:16 PM (IST)

    जो लोग पार्टी छोड़कर गए, उनकी मजबूरियां रही होंगी

    अरविंद केजरीवाल ने कहा, बीजेपी आम आदमी पार्टी के नेताओं को तोड़कर अपने साथ ले जाना चाहती थी. इस ऑपरेशन का मास्टरमाइंड एक ही है, उसके बारे में सभी जानते हैं. जो लोग पार्टी छोड़कर गए, उनकी अपनी मजबूरियां रही होंगी. मैं किसी पर टिप्पणी नहीं करूंगा.

  • 22 Jan 2025 09:15 PM (IST)

    हम देशभक्त हैं: आतिशी

    अरविंद केजरीवाल ने ईडी पर सवाल खड़े करते हुए जांच एजेंसी को बीजेपी का गुर्गा करार दिया. वहीं, आतिशी ने कहा कि जिस तरह आम आदमी पार्टी को परेशान किया गया, मुझे नहीं लगता देश में किसी पार्टी के नेताओं को इतना परेशान किया गया हो. इन लोगों ने सोचा था कि हमारी पार्टी को तोड़ देंगे. हम देशभक्त हैं. इनकी धमकियों से डरे नहीं. मैं आम आदमी पार्टी के नेताओं के परिवारों को सलाम करती हूं. बीजेपी के लोगों ने हमें डराकर अप्रोच किया कि पार्टी छोड़ दो और साथ आ जाओ.

  • 22 Jan 2025 09:12 PM (IST)

    पैसा कमाया होता तो चुनाव लड़ने के लिए चंदा क्यों मांगते

    बीजेपी के भ्रष्टाचार के आरोपों पर केजरीवाल ने कहा, इन्होंने हम पर कई आरोप लगाए. अगर हमने पैसा कमाया होता तो चुनाव लड़ने के लिए चंदा क्यों मांगते. आतिशी लोगों से चंदा मांगकर चुनाव क्यों लड़तीं. बीजेपी ने हम पर इतना कीचड़ फेंका लेकिन हम पर इनका कीचड़ चिपका नहीं. अगर जनता मुझको भ्रष्टाचार कहती तो मुंह पर कहती. मगर, हकीकत ये है कि महिलाएं हमें गले लगाकर रोईं. लोग जानते हैं कि हमें परेशान किया गया है. शायद ही देश में किसी को इतना परेशान किया गया होगा.

  • 22 Jan 2025 09:08 PM (IST)

    हम मिडिल क्लास का ध्यान रखते हैं

    पुरानी नीले रंग की वैगनआर से जुड़े सवाल पर केजरीवाल ने कहा, मुझे नंबर नहीं याद. जनता मेरी कार के नंबर पर नहीं काम पर वोट देगी. पार्टियां बड़े-बड़े लोगों की बात करती है. हम मिडिल क्लास का ध्यान रखते हैं. मिडिल क्लास के बच्चे मेरे स्कूलों में पढ़ रहे हैं. हमने अच्छी शिक्षा दी है. सबसे अमीरों के मोहल्ले में मैंने मोहल्ला क्लीनिक बनाए हैं.

  • 22 Jan 2025 09:06 PM (IST)

    लोग कहते हैं केजरीवाल बहुत बदल गए हैं?

    लोग कहते हैं केजरीवाल बहुत बदल गए हैं. इस पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, चुनाव मुद्दों पर लड़ा जाना चाहिए. जनता को मेरी जैकेट और पैंट की कीमत से मतलब नहीं. लोग देखते हैं कि हमने क्या काम किया है. मैं लोगों को बताता हूं कि मैंने क्या काम किए हैं और आगे क्या करूंगा.

  • 22 Jan 2025 09:00 PM (IST)

    ‘अरविंद आर्मी’ का खास इंटरव्यू शुरू

    टीवी9 भारतवर्ष पर ‘अरविंद आर्मी’ का खास इंटरव्यू शुरू हो चुका है. इसमें दिल्ली में हुए बदलाव पर बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक तरफ हमने दिल्ली के लोगों की जिंदगी बदलने की कोशिश की है. दिल्ली देश की राजधानी है. इसका ध्यान रखते हुए विकास कार्य किए हैं.

  • 22 Jan 2025 08:43 PM (IST)

    मुख्यमंत्री आतिशी ने क्या कहा?

    दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने केजरीवाल के आरोपों का समर्थन किया. उन्होंने कहा, क्या बीजेपी ये मानती है कि पंजाब के लोग आतंकी और खालिस्तानी हैं.

  • 22 Jan 2025 08:41 PM (IST)

    AAP के इन बड़े नेताओं ने दिए हर सवाल के जवाब

    टीवी9 भारतवर्ष के इस खास इंटरव्यू में अरविंद केजरीवाल के साथ ही दिल्ली की सीएम आतिशी, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, सांसद राघव चड्ढा और सौरभ भारद्वाज ने तमाम सवालों के जवाब दिए.

  • 22 Jan 2025 08:19 PM (IST)

    …तो क्या पंजाबियों से खतरा है?

    पंजाब और वहां के लोगों से जुड़े एक सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा,बीजेपी को पंजाबियों से नफरत है. क्या बीजेपी मानती है कि पंजाबी आतंकवादी हैं? वो कह रहे हैं कि दिल्ली में पंजाब से आई गाड़ियां घूम रही हैं. उन गाड़ियों में क्या है. तो क्या पंजाबियों से खतरा है?

  • 22 Jan 2025 08:08 PM (IST)

    केजरीवाल के निशाने पर बीजेपी

    टीवी9 भारतवर्ष के इस बेहद खास इंटरव्यू में पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने पंजाबियों के नाम पर बीजेपी पर निशाना साधा.

Published On - Jan 22,2025 8:06 PM