मंगल को मंगलमय हुए अडानी के निवेशक, शेयरों में जोरदार उछाल

मंगल को मंगलमय हुए अडानी के निवेशक, शेयरों में जोरदार उछाल

अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर 9 फीसदी की गिरावट पर था वो शेयर दिन के लोअर लेवल से 25 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. अडानी ग्रुप के 8 शेयरों में बड़ी उछाल देखने को मिल रही है.

Adani Group News : भारतीय शेयर बाजार मौजूदा समय में ऐसी पटकथा लिख रहा है, जिसे देश के लोग सालों साल याद रखेंगे. जी हां, आप सही जगह पहुंच रहे हैं. हम अडानी ग्रुप के शेयरों की ही बात कर रहे हैं. बाजार के शुरुआती घंटे में अडानी ग्रुप के सभी 10 शेयर लाल निशान पर ही नहीं बल्कि लोअर सर्किट पर कारोबार कर रहे थे. अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर 9 फीसदी की गिरावट पर था वो शेयर दिन के लोअर लेवल से 25 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. अडानी ग्रुप के 8 शेयरों में बड़ी उछाल देखने को मिल रही है.

वास्तव में यह उछाल हॉन्गकॉन्ग और सिंगापुर में शुरू हुए अडानी ग्रुप के रोडशो और भारतीय बैंकों के साथ विदेशी रेटिंग एजेंसी की ओर से जताए भरोसे की वजह से भी है. जहां विदेशी रेटिंग एजेंसियों ने अडानी ग्रुप के शेयरों की रेटिंग को पॉजिटिव बनाए रखा है वहीं भारतीय बैंकों की ओर से भी ग्रुप कंपनियों की क्रेडिट लिमिट को कायम रखी है. जिसकी वजह से शेयर बाजार निवेशकों का अडानी ग्रुप पर भरोसा बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. जानकारों की मानें तो उछाल की एक वजह हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट का असर कम होना भी है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर अडानी ग्रुप के शेयरों में कितनी तेजी देखने को मिल रही है और निवेशकों को कितना फायदा हो रहा है.

8 कंपनियों में बड़ा उछाल

कंपनियों के नाम दिन का लो प्राइास (रुपये में) दिन का हायर प्राइस (रुपये में) कितना फीसदी रिटर्न
अडानी इंटरप्राइजेज 1103 1421.95 29
अडानी पोर्ट एंड एसईजेड 552 614.60 11.34
अडानी पॉवर 132.55 146.45 10.48
अडानी ग्रीन एनर्जी 439.35 485.55 10.51
अडानी विल्मर 327 361.40 10.51
एसीसी लिमिटेड 1673.15 1773.25 6
अंबूजा सीमेंट 324.30 353.35 9
एनडीटीवी 172.15 190.25 10.51

शेयर बाजार में गिरावट

वहीं दूसरी ओर शेयर बाजार में 350 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक 368.54 अंकों की गिरावट के साथ 58,919.81 अंकों पर कारोबार कर रहा है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 117.45 अंकों की गिरावट के साथ 17,275.25 अंकों पर है. एनएसई पर सिपला के शेयरों में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है और हिंडालको के शेयरों में ढाई से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है. रिलायंस इंडस्ट्रीज, डॉ. रेड्डीज और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में 2 फीसदी की गिरावट है.