मई में रॉकेट हुई AC की सेल, कूलर लेने वालों का नंबर भी बढ़ा…गर्मी का टापू बना दिल्ली-NCR

मई में रॉकेट हुई AC की सेल, कूलर लेने वालों का नंबर भी बढ़ा…गर्मी का टापू बना दिल्ली-NCR

इस बार मई के महीने में ही पारा इतना हाई है कि लोगों के पसीने सूख नहीं पा रहे हैं. गर्मी इतनी ज़्यादा बढ़ गई है कि कूलर से गुज़ारा नहीं हो रहा और बाजार में AC की डिमांड बढ़ गई है. इलेक्ट्रॉनिक शोरूम पर जो भी एयर कंडीशनर मौजूद है लोग उसी को उठा ले जा रहे हैं. मॉडल से लेकर एसी की क्षमता तक पर गर्मी से परेशान लोग समझौता करने को मजबूर हो गए हैं.

मई आई एसी वाली गर्मी लाई… जिनको जितना टालना था टाल लिया लेकिन अब मौसम ने बता दिया है कि ऐसे काम चलेगा नहीं, जेब तो आपको ढीली करनी ही पड़ेगी. मई का महीना अपने साथ इतनी ताप वाली गर्मी लेकर आया है कि बिना AC काम नहीं चल रहा. दिल्ली एनसीआर वैसे भी गर्मी का टापू बने हुए हैं. इसलिए पिछले दिनों एसी-कूलर की बिक्री ने ऐसा ज़ोर मारा है कि दुकानों में AC-कूलर ऑउट ऑफ स्टॉक होने लगे है. और आलम ये हैं कि अमूमन जो लोग बिजली बचाने के लिए 5-स्टार एसी लेना चाहते हैं वो भी ‘जो है वो बस दे दीजिए’ कहकर थ्री स्टार एसी लेने को मजबूर हैं कि देखा जाएगा बिजली का बिल अगर झटका दे तो, अभी गर्मी से तो लड़ लें.

AC के मॉडल से लेकर क्षमता तक पर समझौता

विजय सेल्स के मालिक नीलेश गुप्ता का कहना है 5 मई के बाद बहुत तेजी से मार्केट में एसी कूलर की खरीद में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि साउथ और वेस्ट में पहले गर्मी बढ़ गई, जो गर्मी दिल्ली की पहचान है वो अब आई है और ऐसी आई है कि साल 2016 के बाद अब महसूस हो रही है.

नीलेश गुप्ता बताते हैं कि पिछला साल एसी-कूलर की बिक्री के लिहाज से अच्छा नहीं रहा क्यूंकि बीच-बीच में हुई बारिश से तापमान कम ज्यादा होता रहा. लेकिन अब अचानक से मांग जो उठी है तो पीक गर्मी की वजह से लोग मॉडल से लेकर एसी कैपेसिटी तक के साथ समझौता करके तुरंत शॉर्टेज की वजह से जो भी मार्केट में मौजूद है वो उठा रहे हैं.

खान मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रेसीडेंट संजय मेहरा कहते हैं कि अब क्योंकि दिल्ली में बिजली कुछ यूनिट फ्री होती है, लिहाजा किसी को भी एसी लगाने से खास परहेज नहीं होता इसलिए आप देखेंगें कि एक कमरे के मकान में रहने वाले भी आराम से एसी लगाते हैं. गर्मी जिस हिसाब से बढ़ रही है ह्यूमिडिटी में कूलर मात खा जाते हैं, सो एसी लोगों की पहली पसंद है और एसी भी आजकल कई इलाक़ों में दो तीन साल में खराब हो जाता है तो बार-बार खरीदना पड़ता है.

AC की डिमांड में 35% से 40% का उछाल

एलजी के सीनियर वाउस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड संजय चितकारा बताते हैं कि अप्रैल और मई के महीनों के दौरान, हमने एयर कंडीशनर और कूलर की बिक्री में काफी तेजी देखी. एयर कंडीशनर की डिमांड में 35% से 40% का उछाल आया है, 2024 के पहले 100 दिनों के भीतर, हम पहले ही 10 लाख एयर कंडीशनर बेच चुके हैं.

गोदरेज अप्लायंसेज के बिजनेस हेड और एक्सीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट कमल नंदी ने बताया – पूरे देश के ज़्यादातर बाजारों में एसी के साथ-साथ कूलर की खरीद में दो से तीन गुना बढ़त हुई है जो अप्रैल में उतना नहीं था लेकिन, मई में हमने दिल्ली में रिकॉर्ड बिक्री की है, हालांकि कूलर अप्रैल में भी खूब बिके थे.

CEMA यानि कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एप्लाइसेंज़ मैन्यूफ्रेक्चर्स एसोसिएशन की सदस्य कंपनियां जैसे गोदरेज, टाटा, पैनासॉनिक लगातार साल दर साल एसी-कूलर की बिक्री में बढ़त देख रही है. इस साल मई के पहले ही दस दिनों में एसी-कूलर के बाज़ारों में भीड़ बढ़ गई है.

(साथ में फरीद अली)