अमेज़न में छंटनी का महासंकट!अब तक 500 लोगों को निकाला, कई ऑनबोर्डिंग ऑफिस को किया बंद
Amzaon laysoff: अमेजन ने इस साल की शुरुआत में 18,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल चुकी है. यही नहीं साल की शुरुआत में 9,000 और कर्मचारियों को हटाने की घोषणा की थी.
नई दिल्ली: ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेज़न भारत में काम रहे अपने कर्मचारियों की बड़े स्तर पर छंटनी कर रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले ही महीने कंपनी ने घोषणा की थी वो बड़े स्तर पर लोगों की छंटनी करेगा. कंपनी ने ह्यूमन रिसोर्सेज और सपोर्ट फंक्शन्स सहित विभिन्न व्यवसायों में भारत में काम कर रहे कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है. कंपनी के एक सूत्र ने बताया कि अमेज़न ने अब तक 500 कर्मचारियों को निकाल दिया है. आगे भी ये प्रकिया जारी है.
इस छंटनी से अब तक 9,000 कर्मचारी प्रभावित हुए हैं. इसके अलावा भी अभी छंटनी जारी है. कंपनी के सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने विक्रेता समर्थन समारोह के एक अमेज़न एक डिजिटल केंद्र को बंद कर दिया था और डिवीजन में काम करने वाले कर्मचारियों को हटा दिया गया है या व्यवसाय के अन्य जगहों पर ट्रांसफर कर दिया है.
ये भी पढ़ें- 2024 के लिए ममता की स्ट्रेटेजी, कांग्रेस को 200 सीटों पर देंगी समर्थन
18,000 कर्मचारियों की कंपनी ने निकाल दिया है
कंपनी ने कोच्चि और लखनऊ शहर में ऑनबोर्डिंग कार्यों के हिस्से को बंद कर दिया है. जानकारी के अनुसार अमेज़न डिजिटल केंद्र को नया रूप देंगा और उसे फिर से लॉन्च करेगा. अमेज़न में हाल के महीनों छंटनी का ये दूसरा दौर है. कंपनी ने शुरुआती दौर में घोषणा की थी कि लगभग 18,000 कर्मचारियों को निकाल दिया जाएगा. कंपनी ने पिछले साल के अंत में भारत में अपने एडटेक, फूड डिलीवरी और थोक वितरण व्यवसायों सहित कई व्यवसायों को बंद कर दिया है.
अमेजन पर छंटनी का बड़ा संकट
अमेजन सीएफओ ब्रायन ओल्सावस्की ने विश्लेषकों को बताया कि इसके क्लाउड बिजनेस एडब्ल्यूएस से विकास धीमा हो जाएगा. क्योंकि इसके व्यापारिक ग्राहक अशांति के लिए लटके हुए हैं और खर्च पर बंद हो गए हैं. भारत में अमेज़न के ईकॉमर्स व्यवसाय की वृद्धि धीमी हो रही है.अमेजन ने पहले कहा था कि कंपनी अनिश्चित अर्थव्यवस्था और निकट भविष्य में मौजूद अनिश्चितता के कारण छंटनी कर रही है.
ये भी पढ़ें- चक्रवात मोचा से बढ़ी मुसीबत, 3 की मौत, 700 घायल, जानें कैसे हैं हालात