4 साल की उम्र में हुआ किडनैप, अब 24 साल बाद मिलेगा परिवार से; अनोखी है मिलने और बिछड़ने की ये कहानी
अमरेली से 24 साल पहले लापता हुआ चार साल का बच्चा आखिरकार अपने परिवार को ढूंढ लिया था. इस बच्चे को किडनैप किया गया था. इस घटना को लेकर उस समय गुजरात में काफी हंगामा भी हुआ था. परिजनों के मुताबिक बच्चा जल्द ही अपने घर पहुंचने वाला है.
गुजरात के अमरेली में 24 साल पहले लापता हुआ बच्चा आखिरकार अपने परिवार को ढूंढ लिया है. यह बच्चा साल 2000 में अमरेली के मणिनगर से संदिग्ध परिस्थिति में लापता हुआ था. उस समय इस बच्चे के अपहरण का आरोप लगाते हुए परिजनों ने खूब हंगामा किया था. पुलिस ने भी गुमशुदगी दर्ज कर बच्चे की तलाश कराई, लेकिन सफलता नहीं मिली. अब यह बच्चा खुद ही एक यूट्यूबर की मदद से फिल्मी अंदाज में अपने परिवार को ढूंढ निकाला है.
जानकारी के मुताबिक साल 2000 में अमरेली के मणिनगर निवासी जितेंद्र अधिया का 4 वर्षीय बेटा अपने चाचा के पास ही जाने के लिए जिद करने लगा. उसकी जिद को देखते 10 मार्च 2000 को बच्चे की पिता ने उसे भेज दिया. आरोप है कि इस बच्चे को रास्ते में ही कहीं से अगवा कर लिया गया. सूचना मिलने पर बच्चे के परिजनों ने उसकी खूब तलाश की. पुलिस को भी शिकायत दी गई. इसके बाद पुलिस ने कई साल तक बच्चे की तलाश करने के बाद उसकी फाइल को बंद कर दिया.
सुर्खियों में था मामला
ऐसे में परिजनों ने शहर में खूब हंगामा किया और धरना प्रदर्शन करने लगे थे. उस समय यह मामला पूरे देश की मीडिया में सुर्खियों में आया था. बताया जा रहा है कि अब यह बच्चा किसी तरह से अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त हो गया. इसके बाद उसने अपने माता पिता की खूब तलाश की. यहां तक कि वह अपने माता पिता की तलाश में हरियाणा तक आया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली.
यूट्यूबर की मदद से परिवार को ढूंढा
संयोग से इसी दौरान उसकी मुलाकात पोरबंदर में एक यूट्यूबर से हुई और उसकी मदद से ही वह अपने परिवार को ढूंढ निकालने में सफल हो गया. परिजनों के मुताबिक यह बच्चा अब 28 साल का हो गया है और उसकी परिवार के लोगों से बात हो गई है. वह जल्द ही अपने परिवार के पास लौटने वाला है.