जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भीषण सड़क हादसा, यात्रियों से भरा वाहन पलटा, 2 की मौत

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भीषण सड़क हादसा, यात्रियों से भरा वाहन पलटा, 2 की मौत

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिले के दंदारू इलाके में एक क्रूजर हादसे का शिकार हो गया. इसमें 10 से 12 लोग सवार थे. 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है.

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिले के दंदारू इलाके में एक क्रूजर हादसे का शिकार हो गया. इसमें 10 से 12 लोग सवार थे. 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. घायलों को किश्तवाड़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने बताया कि वाहन (6576-जेके17) निर्माणाधीन बिजली परियोजना कंपनी के कर्मचारियों को लेकर जा रहा था. ड्राइवर ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और दच्छन में ट्रीथल नाला के पास वाहन खाई में गिर गया. जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची.

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, दंडारू क्षेत्र में क्रूजर के हादसे की खबर मिलने पर डीसी किश्तवाड़ राजेश कुमार से बात की. बचाव अभियान चल रहा है. मेरा कार्यालय लगातार संपर्क में है. बता दें किदो दिन पहले डोडा जिले में डोडा-किश्तवाड़ रोड़ पर बड़ा हादसा हुआ था. शनिवार को कंडोत-शिवा पुल के पास एक कार चिनाब दरिया में गिर गई थी. वाहन में सवार लोगों की तलाश में बड़े स्तर पर अभियान चलाया गया था.

कंडोत से जम्मू की तरफ जा रही कार

जानकारी के मुताबिक, कार कंडोत से जम्मू की तरफ जा रही थी. शनिवार को कार सवार महिला का शव बरामद कर लिया गया था. हालांकि, अन्य दो लोग लापता हो गए थे. जिनकी तलाश में पुलिस की मौजूदगी में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और चिनाब रेस्क्यू टीम ने अभियान चलाया था. हालांकि लापता यात्रियों का कोई सुराग नहीं मिला था.

डीसी डोडा ने दी थी ये जानकारी

डीसी डोडा एसएसपी के साथ बचाव अभियान का जायजा लेने के लिए के लिए घटनास्थल पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि बचाव दल प्रयास कर रहे हैं. पानी का बहाव काफी तेज है, जिससे काफी परेशानी पेश आ रही है. हर संभव कोशिश की जा रही है. घटनास्थल के पास ही गोताखोरों को दरिया की गहराई में गाड़ी दिखी है. मगर, पानी के बहाव की वजह से वहां तक पहुंच नहीं पाए हैं.

अक्टूबर में भी किश्तवाड़ में हुआ था हादसा

अक्टूबर में भी किश्तवाड़ में भीषण हादसा हुआ था. जिले के छात्रू में जानबाज पुल के पास एक कार खाई में गिर गई थी. इस हादसे में एक ही परिवार के 3 लोग घायल हो गए थे. ये हादसाछात्रू से करीब 2 किलोमीटर पहले हुआ था. कार में महिला, उसका पति और करीब एक साल का बच्चा सवार था.