Assembly Elections 2023 LIVE: विधानसभा चुनाव: छत्तीसगढ़-मिजोरम में वोटिंग जारी,सुकमा में IED ब्लास्ट

Assembly Elections 2023 LIVE: विधानसभा चुनाव: छत्तीसगढ़-मिजोरम में वोटिंग जारी,सुकमा में IED ब्लास्ट

छत्तीसगढ़ की 20 और मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ की बाकी बची 70 सीटों पर 17 नवंबर को वोटिंग होगी. वोटिंग के मद्देनज़र दोनों ही राज्यों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दोनों ही राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. चुनाव से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए.

LIVE NEWS & UPDATES

  • 07 Nov 2023 07:57 AM (IST)

    लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करें- मिजोरम चुनाव पर पीएम

    पीएम मोदी ने कहा, ”मैं मिजोरम के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आह्वान करता हूं. मैं विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करें.”

  • 07 Nov 2023 07:54 AM (IST)

    छत्तीसगढ़ में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन- पीएम मोदी

    छत्तीसगढ़ में वोटिंग को लेकर पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा है, ”छत्तीसगढ़ में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन है. विधानसभा चुनाव के पहले चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और इस उत्सव के भागीदार बनें. इस अवसर पर पहली बार वोट डालने वाले राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई!”

  • 07 Nov 2023 07:40 AM (IST)

    कांग्रेस ने लगातार भ्रष्टाचार किया- बीजेपी उम्मीदवार

    नारायणपुर से बीजेपी उम्मीदवार केदार कश्यप ने कहा, "प्रदेश के 20 विधानसभा में लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है और लगातार सुबह से मतदाताओं की भीड़ साबित करती है कि छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की सरकार को हटाना है. जिन उद्देश्यों के साथ छत्तीसगढ़ को बनाया गया था, उन उद्देश्यों की पूर्ति नहीं हो पा रही है. कांग्रेस ने लगातार भ्रष्टाचार किया है."

  • 07 Nov 2023 07:26 AM (IST)

    वोटिंग के बीच सुकमा में आईईडी ब्लास्ट

    छत्तीसगढ़ में सुकमा के टोंडामर्का इलाके में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है. ब्लास्ट में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया है. यह जवान मतदान की सुरक्षा में लगा था. फ़िलहाल मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

  • 07 Nov 2023 07:09 AM (IST)

    छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर 223 उम्मीदवार

    पहले चरण के लिए छत्तीसगढ़ की 20 विधानसभा सीटों में कुल 223 उम्मीदवार हैं. इनमें 198 पुरुष और 25 महिला हैं. पहले चरण के लिए कुल 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष और 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता हैं. पहले चरण के चुनाव के लिए राज्य में कुल 5304 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

  • 07 Nov 2023 07:03 AM (IST)

    छत्तीसगढ़ और मिजोरम में वोटिंग शुरू

    मिजोरम की सभी 40 सीटों और छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर ठीक 7 बजे वोटिंग शुरू हो गई है. वोटिंग के मद्देनज़र सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.

  • 07 Nov 2023 06:29 AM (IST)

    मिजोरम में 7 बजे शुरू होगा मतदान

    आइजोल: मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान केंद्र पर तैयारियां चल रही हैं.मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू होना है. आइजोल उत्तर-द्वितीय विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 19-आइजोल वेंगलाई-1 वाईएमए हॉल मतदान केंद्र के दृश्य.

  • 07 Nov 2023 06:25 AM (IST)

    छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 7 बजे से शुरू होगा मतदान

    छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू होगा, तैयारी और मॉक पोल जारी. कोंडागांव के एक मतदान केंद्र से दृश्य.

  • 07 Nov 2023 05:48 AM (IST)

    छत्तीसगढ़ में 'इंद्रधनुष' थीम वाला मतदान केंद्र स्थापित

    छत्तीसगढ़. चुनावी प्रक्रिया में ट्रांस जेंडर की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए, आज छत्तीसगढ़ के पहले चरण के मतदान से पहले कांकेर जिले में एक 'इंद्रधनुष' थीम वाला मतदान केंद्र स्थापित किया गया है. मतदान केंद्र को इंद्रधनुष के सात रंगों में रंगा गया है और उसी रंग-बिरंगे डिजाइन के टेंट भी लगाए गए हैं, जिससे यह दिखने में आकर्षक लग रहा है.

  • 07 Nov 2023 05:25 AM (IST)

    50 हजार 611 मतदाता पहली बार करेंगे मतदान

    मिजोरम में 18 से 19 साल के 50,611 मतदाता हैं जो पहली बार मतदान करेंगे. राज्य में 80 वर्ष से अधिक आयु के 8490 वरिष्ठ व्यक्ति हैं. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए राज्य भर में लगभग 50 सीएपीएफ कंपनियां तैनात की गई हैं.

  • 07 Nov 2023 05:05 AM (IST)

    174 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज

    मिजोरम में करीब 8.52 लाख लोग 174 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. मिजोरम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार, 8,52,088 मतदाता, जिनमें 4,13,064 पुरुष और 4,39,028 महिला मतदाता शामिल हैं, 1276 मतदान स्थलों पर मतदान करेंगे.

  • 07 Nov 2023 04:46 AM (IST)

    मिजोरम में मतदान को लेकर सुरक्षा बढ़ी

    विधानसभा चुनाव से पहले मिजोरम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. विधानसभा चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा तैयारियों के बीच मतदान दल सोमवार को मिजोरम में अपने मतदान स्थलों पर पहुंचे.

  • 07 Nov 2023 04:10 AM (IST)

    बस्तर संभाग की 12 विधानसभा सीटों पर मतदान

    छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 20 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा, जिसमें बस्तर संभाग की 12 विधानसभा सीटें शामिल हैं. अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा. जबकि शेष तीन सीटों, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे के बीच मतदान होगा.

  • 07 Nov 2023 03:26 AM (IST)

    मिजोरम में मतदाताओं की संख्या

    मिजोरम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार, 8,52,088 मतदाता, जिनमें 4,13,064 पुरुष और 4,39,028 महिला मतदाता शामिल हैं, 1276 मतदान स्थलों पर मतदान करेंगे।

  • 07 Nov 2023 02:42 AM (IST)

    छत्तीसगढ़ में पहले चरण की वोटिंग आज

    छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज वोट डाले जाएंगे. राज्य के 20 सीटों मोहला मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट की जनता प्रत्याशियों की किस्मत को ईवीएम में कैद करेगी.

  • 07 Nov 2023 02:22 AM (IST)

    सुरक्षा के लिहाज से सभी तैयारियां पूरी

    छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले कड़ी सुरक्षा पर मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के जिला कलेक्टर एस. जयवर्धन ने कहा कि मतदान के लिए सुरक्षा के लिहाज से सभी तैयारियां पूरी हैं. सुरक्षा बलों को संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है. हमने कुछ मतदान केंद्रों का भी दौरा किया जहां मतदान पार्टियां पहुंच चुकी हैं.

मिजोरम की सभी 40 सीटों और छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. विधानसभा चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा तैयारियों के बीच मतदान दल सोमवार को मिजोरम में अपने मतदान स्थलों पर पहुंचे. छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधान सभा सीटें हैं, जिनमें से 20 सीटों पर आज पहले चरण में मतदान होगा, जबकि शेष 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा. मिजोरम उन पांच राज्यों में शामिल होगा जहां इस महीने चुनाव होंगे, सभी राज्यों में वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. विभिन्न दलों के अभियानों के दौरान बुनियादी ढांचे की उपेक्षा, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के मुद्दे भी उठे. मतदान से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें...

Published On - Nov 07,2023 2:20 AM