अरविंद केजरीवाल पर हमले की कोशिश, आम आदमी पार्टी का BJP पर बड़ा आरोप

अरविंद केजरीवाल पर हमले की कोशिश, आम आदमी पार्टी का BJP पर बड़ा आरोप

आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया. आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया है कि दिल्ली में विकासपुरी में पदयात्रा के दौरान भाजपा के गुंडों ने हमला किया.

आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर दिल्ली के पूर्व सीएमअरविंद केजरीवाल पर हमले की कोशिश करने का आरोप लगाया है. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया किदिल्ली में विकासपुरी में पदयात्रा के दौरान भाजपा के गुंडों ने हमला किया.भाजपा के गुंडे अरविंद केजरीवाल के पास तक पहुंचे, लेकिनपुलिस ने भाजपा के गुंडों को नहीं रोका.

दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि पदयात्रा के दौरान कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाए और उन पर हमला किया. इस हमले में उनके साथ कुछ भी हो सकता था.

उन्होंने कहा कि अगर उनके पास हथियार होते तो अरविंद केजरीवाल की जान भी जा सकती थी. यह हमला साफ तौर पर भाजपा ने किया है, क्योंकि इससे पहले भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल पर हमला किया था. आज तक दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल पर हमला करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.

केजरीवाल को जेल में मारने की कोशिश की थी: सिसोदिया

आम आदमी पार्टी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर हमले की निंदा की है. उन्होंने लिखा कि अरविंद केजरीवाल जी पर हुआ हमला बेहद निंदनीय और चिंताजनक है. यह साफ है कि भाजपा ने अपने गुंडों से यह हमला कराया है. अगर अरविंद केजरीवाल जी को कुछ होता है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी भाजपा पर होगी. हम डरने वाले नहीं हैं—आम आदमी पार्टी अपने मिशन पर डटी रहेगी.

मनीष सिसोदिया ने लिखा कि अरविंद केजरीवाल को भाजपा ने पहले जेल में मारने की कोशिश की. अब कोर्ट ने उन्हें रिहा किया है और वो अपनी दिल्ली की जनता से मिलने रोज बाहर निकल रहे हैं तो भाजपा उनको अपने गुंडों द्वारा मारने की कोशिश कर रही है. भाजपा अरविंद केजरीवाल जी को किसी भी तरह से खत्म करना चाहती है.

सौरभ भारद्वाज ने लगाया हमले का आरोप

दिल्ली के मंत्री और आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा किअरविंद केजरीवाल आज विकासपुरी में पदयात्रा कर रहे थे उन्हें लोगों का अपार प्यार मिल रहा है.यह प्यार बीजेपी को किसी भी तरीके से पच नहीं रहा है. आज बीजेपी से जुड़े लोगों ने अरविंद केजरीवाल पर हमला करने की कोशिश की है.

उन्होंने कहा किइससे पहले जेल में भी उन्हें इंसुलिन नहीं दी गई, अगर अरविंद केजरीवाल को कुछ होता है उसकी जिम्मेदार BJP होगी.

डॉ संदीप पाठक ने हमले की निंदा की

आम आदमी पार्टी के महासचिव डॉ संदीप पाठक ने कहा कि भाजपा ने अपने गुंडे भेजकर अरविंद केजरीवाल पर हमला करने की कोशिश की.

उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोग उन्हें समर्थन और प्यार दे रहे हैं, वह भाजपा से बर्दाश्त नहीं हो रहा. पहले इन्होंने केजरीवाल को जेल में मारने की कोशिश की और अब ये सब कर रहे हैं, जो मर्जी कर लें, ये लोग अरविंद केजरीवाल को हरा नहीं सकते.

केजरीवाल पर हमले का समाचार निंदनीय: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली में पदयात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल पर हमले का समाचार निंदनीय भी है और चिंतनीय भी.

उन्होंने कहा कि ये हमला किसने करवाया होगा, कहने की आवश्यकता नहीं. सब जानते हैं कि भारत की राजनीति में हिंसा और नफरत किसकी राजनीति के सिद्धांत रहे हैं. हिंसक होना हारने की निशानी है.

जनता अरविंद केजरीवाल के साथ: भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा ने अपने पदाधिकारियों से अरविंद केजरीवाल पर हमला करवाने की कोशिश की है. केजरीवाल को जनता का जो समर्थन मिल रहा है, वो भाजपा से सहन नहीं हो रहा.

उन्होंने कहा कि इन लोगों ने पहले जेल में उनकी हत्या की साजिश रची गई, उसमें कामयाब नहीं हो पाए तो अब इस तरह के हमले किए जा रहे हैं. भाजपा चाहे जितनी भी कोशिश कर ले, अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता को कम करने और उन्हें हराने में कभी कामयाब नहीं होगी. जनता अरविंद केजरीवाल के साथ है.

घटती लोकप्रियता से डर गये हैं आम आदमी पार्टी के नेताः भाजपा

दूसरी ओर, दिल्ली में नेता विपक्ष और भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल पर हमले के आरोप पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की घटती लोकप्रियता के कारण उनमें डर है. इस कारण उन्होंने नया सगूफा छोड़ा है. केजरीवाल पर हमले की बात कर रहे हैं,क्योंकि उनका डर है कि उनकी सभाओं में लोग नहीं आ रहे हैं. वे लोगों में गलतफहमी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका कोई हथियार काम नहीं आ रहा है. कोई जुमला काम नहीं आ रहा है. लोग अब आम आदमी पार्टी को सत्ता से हटाना चाहते हैं.