दिल्ली में बुजुर्गों के लिए खुशखबरी, कल से मिलेंगे हेल्थ कार्ड, 10 लाख रुपये तक मिलेगा फ्री इलाज

दिल्ली में बुजुर्गों के लिए खुशखबरी, कल से मिलेंगे हेल्थ कार्ड, 10 लाख रुपये तक मिलेगा फ्री इलाज

दिल्ली में 28 अप्रैल से बुजुर्गों को आयुष्मान हेल्थ कार्ड मिलेंगे. इसको लेकर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की कल 28 अप्रैल का दिन दिल्ली की भाजपा सरकार के लिए स्वर्णिम दिन है जब सरकार स्थापना के 68वें दिन हम आयुष्मान भारत कार्ड का विशेष वितरण भी करेंगे और सार्वजनिक पंजीकरण शुरू होगा.

दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी है. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत राजधानी में 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को 28 अप्रैल से आयुष्मान वय वंदना कार्ड जारी किए जाएंगे. इस योजना के तहत बुजुर्गों के 10 लाख रुपए का मुफ्त इलाज मिल सकेगा, जिसमें 5 लाख रुपए का इलाज आयुष्मान भारत के तहत और 5 लाख रुपए का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा दिल्ली सरकार उपलब्ध कराएगी.

28 अप्रैल भाजपा सरकार के लिए स्वर्णिम दिन

इस मामले को लेकर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की कल 28 अप्रैल का दिन दिल्ली की भाजपा सरकार के लिए स्वर्णिम दिन है जब सरकार स्थापना के 68वें दिन हम आयुष्मान भारत कार्ड का विशेष वितरण भी करेंगे और सार्वजनिक पंजीकरण शुरू होगा. कल नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री सरदार हरदीप सिंह पुरी और मुख्य मंत्री रेखा गुप्ता विशेष आयुष्मान कार्ड वितरण करेंगे.

हमने 68 दिन में ही पूरा किया वादा- सचदेवा

उन्होंने कहा कि हमने चुनाव संकल्प में 100 दिन में जनता को आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने की घोषणा की थी पर हमने 68 दिन में ही ना सिर्फ वादा पूरा किया है पर 5 लाख की योजना पर दिल्ली सरकार 5 लाख का अपना टॉप ऑप भी दे रही है. उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सरकार एक वर्ष में सुनिश्चित करेगी की दिल्ली के सभी छोटे बड़े अस्पताल इस कार्ड को स्वीकार करें.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के लोगों विशेषकर बुजुर्गों को, गरीबों को आयुष्मान भारत जैसी लाभकारी स्वास्थ योजना से वंचित रखा पर भाजपा ने सरकार में आते ही इस पर काम शुरू किया.

क्या है आयुष्मान वय वंदना कार्ड?

आयुष्मान वय वंदना कार्ड भारत सरकार की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू किया गया एक स्वास्थ्य बीमा कार्ड है. इसका उद्देश्य बुजुर्गों को मुफ्त और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है, चाहे उनकी आर्थिक स्थिति कुछ भी हो. अगर परिवार में एक से अधिक 70 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति हैं, तो प्रत्येक को अलग-अलग 5 लाख रुपये का कवरेज मिलता है.

वहीं, पहले से आयुष्मान भारत योजना में शामिल परिवारों के 70+ सदस्यों को अतिरिक्त 5 लाख रुपये का टॉप-अप कवरेज मिलता है. पात्रता की अगर बात करें तो आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए. उम्र 70 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए. कोई आय सीमा नहीं है. सभी आय वर्ग के लोग पात्र हैं.