कश्मीर में आतंकियों के गिराए जा रहे हैं घर… TMC नेता कुणाल घोष ने किए ये सवाल

कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवादियों के मददगारों के घरों को गिराए जाने पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने सवाल किया है. टीएमसी नेता कुणाल घोष और अभिषेक बनर्जी ने केंद्र सरकार की निंदा करते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने खुफिया एजेंसियों की विफलता पर भी सवाल उठाए हैं और कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया है.
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों द्वारा आतंकियों के मददगारों के घर गिराए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और इस पर सवाल उठाया है. टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने रविवार को सोशल साइट एक्स पर कहा कि कश्मीर में आतंकी हमले का पूरा देश निंदा कर रहा है. भारत को आतंकियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेना होगा.सभी राजनीतिक दल और नेता ये बात कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट कर एक्शन की बात कही है. हम कह रहे हैं कि व्यवस्था लें, लेकिन केंद्र सरकार और खुफिया विभाग की असफलता की आलोचना होगी. पाकिस्तान या आतंकियों के मददगार के खिलाफ भी कड़ी व्यवस्था ली जानी चाहिए, लेकिन लेकिन आज टीवी पर कुछ घर गिराए जा रहे हैं और कहा जा रहा है कि आतंकवादियों के पनाहगाहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.उन्हें उड़ा दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें
उन्होंने सवाल किया कि यह अजीब बात है. यह समझ में नहीं आ रहा है. जितने घरों को आतंकी का घर बताकर उड़ाया है. ये सारे घर हमारे देश में हैं. सभी कश्मीर में ही हैं. वे कश्मीर के बाहर नहीं हैं. इतने आतंकियों के मददगार भारत में ही थे? इतने दिनों तक ये कैसे बने रहे? गृह मंत्रालय क्या कर रहा था?
कुणाल घोष ने सरकार पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि इतने दिनों तक खुफिया विभाग क्या कर रहा था. क्या हम अपने ही इलाके में घर गिराकर इस नतीजे पर पहुंच जाएंगे कि सख्त कार्रवाई हो रही है? तो अभी तक खुफिया विभाग क्या कर रहा था?
সন্ত্রাসের বিরুদ্ধে, পাকিস্তানের বিরুদ্ধে কড়া ব্যবস্থা হোক। কিন্তু আজ টিভিতে গুটিকয় বাড়ি ভাঙা দেখিয়ে বলা হচ্ছে জঙ্গিদের আশ্রয়স্থলে কড়া ব্যবস্থা হচ্ছে। আজব! সবকটা বাড়িই তো আমাদের দেশে। সেগুলো এতদিন ছিল কী করে? স্বরাষ্ট্রমন্ত্রক কী করছিল? নিজেদের এলাকার বাড়ি ভেঙে আমরা কড়া pic.twitter.com/BCsbWdX7Te
— Kunal Ghosh (@KunalGhoshAgain) April 27, 2025
उन्होंने कहा कियदि कार्रवाई करनी है तो कड़ी कार्रवाई करनी है. यदि कार्रवाई करनी है, तो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को दखल करे. अपने देश के घरों को उड़ाकर कार्रवाई करने की बात कहना पूरी तरह से हास्यास्पद है.
सर्जिकल स्ट्राइक नहीं, PoK को वापस लाएं… अभिषेक
दूसरी ओर, टीएमसी के सांसद और राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि इस बार सिर्फ सर्जिकल स्ट्राइक नहीं, उन्हें उसी भाषा में जवाब देना होगा जो वे जानते हैं. अब पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने का समय आ गया है.
Over the past few days, I have been closely following the conduct of the mainstream media and those at the helm of Union Govt. Instead of deeply investigating the lapses that led to this unprecedented terror attack in PAHALGAM, they seem more focused on pushing a narrative that
— Abhishek Banerjee (@abhishekaitc) April 27, 2025
इस बीच, कश्मीर में मारे गए लोगों में बंगाल के तीन पर्यटक भी शामिल हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके परिजनों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा कर दी है. दूसरी ओर, राजनाथ और अमित शाह के साथ सर्वदलीय बैठक में लोकसभा में तृणमूल के नेता सुदीप बनर्जी ने साफ संदेश दिया कि उग्रवाद को कुचलने के लिए किसी भी सख्त कार्रवाई में तृणमूल केंद्र सरकार के साथ है.