पटियाला: पत्नी ने तकिये से गला दबाकर की पति की हत्या, बाद में कई घंटों तक शव के साथ रही

पटियाला के बल्लमगढ़ गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पत्नी ने अपने पति की तकिये से गला घोंटकर हत्या कर दी. पति की मां ने पुलिस को बताया कि उनकी बहू ने 24 अप्रैल की रात अपने पति को कमरे में ले जाकर उसकी हत्या की और कई घंटों तक शव के साथ कमरे में ही रही.
पंजाब के पटियाला से हत्या की एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां पत्नी ने अपने पति को तकिये से गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया और फिर वह उसके साथ वह कई घंटों तक कमरे में ही रही. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल महिला पुलिस की गिरफ्त से अभी दूर है.
पटियाला के बल्लमगढ़ गांव में पत्नी ने अपने पति की तकिये से गला दबाकर हत्या कर दी है. मृतक की मां हरपाल कौर ने बताया कि 24 अप्रैल को उसके बेटे ने शराब पी रखी थी. रात 9 बजे उसकी पत्नी उसे अपने कमरे में ले गईं और अगले दिन 25 अप्रैल को उन्होंने कमरा नहीं खोला. शाम को जब मां ने बेटे को कॉल किया तो उसने फोन नहीं उठाया. इसके बाद उन्होंने अपने पोते को उनके कमरे में भेजा, जहां पोतो ने देखा कि अंदर हरप्रीत सिंह मृत पड़ा हुआ था.
पत्नी पर दर्ज हुआ हत्या मामला
मृतक के सिर सहित शरीर के कई हिस्सों सिर पर चोट के निशान थे. इसके बाद मृतक की मां ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंच गई. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर और सबूतों को एकत्रित कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मृतक की मां हरपाल कौर की शिकायत पत्नी किरपाल कौर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. साथ ही उसकी तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें
जांच में जुटी पुलिस
आरोपी पत्नी किरपाल कौर मानसिक रूप से बीमारी बताई जा रही है, जो कि हत्या के बाद से ही फरार है. घटना की जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी विक्रमजीत सिंह ने बताया कि हरप्रीत सिंह के शव को कब्जे में पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपी पत्नी किरपाल कौर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
(रिपोर्ट- इंद्रपाल सिंह/पटियाला)