MP: भतीजे पर था शक, रात में घर आने से रोका… चाची को गला रेतकर मार डाला

MP: भतीजे पर था शक, रात में घर आने से रोका… चाची को गला रेतकर मार डाला

बालाघाट के कटंगी थाना क्षेत्र के चम्मुटोला गांव में 1 जुलाई की रात को महिला अपने घर पर सो रही थी. इसी बीच आरोपी भतीजे ने महिला का धारदार हथियार से गला रेत दिया. महिला ने आरोपी को रात को घर आने से मना किया था. महिला को आरोपी के चरित्र पर शक था. यहां तक की गांव की पंचायत में भी ये मामला उठा था.

मध्य प्रदेश के बालाघाट से एक सनसनीखेज मामला सामने आया. यहां एक भतीजे ने अपनी चाची की गला रेतकर हत्या कर दी. चाची का कसूर केवल इतना था कि उन्होंने भतीजे को घर आने से मना कर दिया था. इस बात का भतीजे को इतना बुरा लगा की उसने रात में अपने घर पर सो रही चाची का धारदार हथियार से गला काट दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, बालाघाट के कटंगी थाना क्षेत्र के चम्मुटोला गांव में 1 जुलाई की रात को महिला अपने घर पर सो रही थी. इसी बीच आरोपी भतीजे ने महिला का धारदार हथियार से गला रेत दिया. महिला ने आरोपी को रात को घर आने से मना किया था. महिला को आरोपी के चरित्र पर शक था. यहां तक की गांव की पंचायत में भी ये मामला उठा था. यहां भतीजे को समझाया भी गया था जिस बात का उसे इतना बुरा लगा की उसने अपनी चाची की बेरहमी से हत्या कर दी.

घर आने से मना करती थी मृतिका

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने पुलिस की एक टीम का गठन किया. चम्बूटोला देवथाना के रहने वाले 35 साल के आरोपी ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतिका कविता कोकोडे उसे रात में अपने घर आने-जाने, उठने-बैठने से मना करती थी. साथ ही उसके चरित्र को लेकर उसे बदनाम भी करती थी.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

इस कारण आरोपी भतीजे ने महिला की हत्या कर दी. आरोपी ओमप्रकाश कोकोडे की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल हुए धारदार हथियार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. थाना प्रभारी जयंत मर्सकोले ने बताया कि मृतिका कविता ने अपने भतीजे ओमप्रकाश को रात में अपने घर आने-जाने से मना किया था. साथ ही महिला उसके चरित्र को लेकर संदेह करती थी. इसी को लेकर कविता ने गांव में बैठक भी रखी थी. भतीजे ने इसलिए उसकी हत्या कर दी. फिलहाल आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच की जा रही है.