मुख्यमंत्री मौन,

मुख्यमंत्री मौन,

बिहार में लगातार पुल गिरने से इनके निर्माण को लेकर सवाल किए जा रहे हैं. विपक्षी पार्टियां इसे लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साध रही है. ये सवाल किये जा रहे हैं कि इनके निर्माण में यदि खामियां थीं तो भी इन्हें मंजूरी कैसी मिली है? लगातार पुल गिरने के मामले में दोषी कौन हैं?

बिहार में बुधवार को भी पुलों का गिरने का सिलसिला जारी रहा. राजद के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इसे लेकर राज्य की नीतीश सरकार पर हमला बोला है. एनडीए सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री गौण हैं और दोनों उप मुख्यमंत्री गौण हैं. पिछले 15 दिनों में बारिश के कराण लगातार पुल गिर रहे हैं और सरकार चुप है.

बुधवार को सारण और सीवान जिलों में 30 से 80 साल पहले बनाए गए तीन पुलों के दिन में ढह जाने के बाद किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस बीच, सीएम नीतीश कुमार ने विभाग प्रमुखों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है.

पुल गिरने पर तेजस्वी का तंज