घूमने निकले 3 दोस्त, रील्स बनाते हुए कार हुई आउट ऑफ कंट्रोल… 2 की मौत
भोपाल में चलती कार में रील बनाने के दौरान दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ. घटना कोलार क्षेत्र में हुई, जहां कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है, घायल युवक का इलाज जारी है.
भोपाल में एक दिल दहला देने वाली घटना में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक साथी गंभीर रूप से घायल है. यह हादसा तब हुआ जब तीनों युवक चलती कार में रील बनाने की कोशिश कर रहे थे और उनकी कार अनियंत्रित होकर एक नहर में गिर गई. इस दुर्घटना में दो दोस्तों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि उनका एक साथी पीयूष गंभीर रूप से घायल हो गया.
कोलार पुलिस ने बताया कि घटना 15 जनवरी 2025 की रात की है. पलाश गायकवाड़ भोपाल के कोलार क्षेत्र में रहता था. वह अपने दोस्त विनीत और पीयूष के साथ इनायतपुर क्षेत्र में कार से घूमने गया था. इस दौरान तीनों युवक मोबाइल से रील बनाने लगे. रील बनाते समय कार अनियंत्रित हो गई और इनायतपुर नहर में गिर गई.
हादसे में पलाश और विनीत की मौके पर ही मौत हो गई. पीयूष गंभीर रूप से घायल हो गया. पीयूष को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. मृतकों की पहचान पलाश और विनीत के रूप में हुई है. दोनों युवक पीडब्ल्यूडी के ग्रेड 4 कर्मचारी थे. दोनों की अनुकंपा के तहत नियुक्ति हुई थी. घायल पीयूष अमेजन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने मृतकों के शव को कार के कांच तोड़कर बाहर निकाला और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया हॉस्पिटल भेजा है. पीयूष का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
पुलिस ने बताया कि घायल पीयूष के बयान दर्ज नहीं हो सके हैं. उसका अभी इलाज चल रहा है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कार की दुर्घटना के समय युवकों ने किस प्रकार की लापरवाही की थी. यह हादसा सोशल मीडिया पर रील बनाने के शौक और उसकी खतरनाक परिणामों के बारे में एक गंभीर सवाल खड़ा करता है.