बिहार में EBC विभाग के अध्यक्ष बनाए गए शशि भूषण, कांग्रेस ने जारी की नोटिस

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शशि भूषण को अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया है. हालांकि, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी में अभी भी अलग से EBC विभाग नहीं है. यह नियुक्ति बिहार में कांग्रेस की राजनीतिक रणनीति में एक महत्वपूर्ण बदलाव है.
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण राजनीतिक कदम उठाते हुए अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) विभाग की अध्यक्षता शशि भूषण को सौंपी है. ये फैसला कांग्रेस द्वारा जातिगत जनगणना में ओबीसी के भीतर सब कैटेगरी को मान्यता देने के समर्थन के बाद आया है. ये पार्टी की सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता को उजागर करने की ओर झुकाव है. Aicc में अभी भी ईबीसी विभाग अलग से नहीं है.
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी की गई प्रेस रिलीज में कहा गया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने शशि भूषण को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ईबीसी विभाग के अध्यक्ष के रूप में तत्काल प्रभाव से नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
Hon’ble Congress President has approved the proposal for the appointment of Shri Shashi Bhushan as the Chairman of the EBC Department for Bihar Pradesh Congress Committee, with immediate effect. pic.twitter.com/MYMF1p7MjL
— INC Sandesh (@INCSandesh) May 13, 2025