बिहार: पदयात्रा पर निकले पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे, अररिया से किया आगाज

बिहार: पदयात्रा पर निकले पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे, अररिया से किया आगाज

बिहार की प्रशासनिक व्यवस्था में सुपर कॉप के नाम से मशहूर रहे पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे अब अपनी राजनीतिक पारी को खेलने के लिए पूरी तरीके से तैयार दिख रहे हैं. मंगलवार (22 अप्रैल) को लांडे ने राज्य के अररिया जिले में पदयात्रा की. इस दौरान वह स्थानीय लोगों से मिलते नजर आए, लांडे के साथ उनके समर्थक भी मौजूद थे.

बिहार की प्रशासनिक व्यवस्था में सुपर कॉप के नाम से मशहूर रहे पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे अब अपनी राजनीतिक पारी को खेलने के लिए पूरी तरीके से तैयार दिख रहे हैं. मंगलवार (22 अप्रैल) को लांडे ने राज्य के अररिया जिले में पदयात्रा की. इस दौरान वह स्थानीय लोगों से मिलते नजर आए, लांडे के साथ उनके समर्थक भी मौजूद थे.

शिवदीप लांडे ने बीते सोमवार को ही इस बात की जानकारी दी थी कि वह सीमांचल के कुछ जिलों में यात्रा करेंगे. उन्होंने 21 अप्रैल से लेकर अगले आठ दिनों तक यात्रा करने की बात कही थी, साथ ही यह भी कहा था कि अररिया से ही उनकी यात्रा की शुरुआत होगी.

हिंद सेना के नाम से बनाई पार्टी

लांडे ने सरकारी सेवा से इस्तीफा देने के बाद बीते आठ अप्रैल को राजधानी पटना में अपनी पॉलिटिकल पारी शुरू करने की जानकारी दी थी. तब उन्होंने घोषणा की थी कि उन्होंने हिंद सेना के नाम से अपनी पार्टी बनाई है. इसके बाद उन्होंने यह भी बताया था कि भारी तादाद में उन्हें लोगों के संदेश मिल रहे हैं और लोग उनकी पार्टी से जुड़ना चाह रहे हैं. जिसके बाद उन्होंने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर अपनी पार्टी के सदस्य बनने के लिए एक फॉर्म भी जारी किया था.

2024 में दिया था इस्तीफा

शिवदीप लांडे की पहचान बिहार में एक सुपर कॉप के रूप में रही है. उन्होंने पिछले साल सितंबर 2024 में इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद राज्य के पूरे प्रशासनिक हलके में सनसनी फैल गई थी. इस्तीफा दिए जाने के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि वह किसी पॉलिटिकल पार्टी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि इन सभी चीजों को दरकिनार करते हुए शिवदीप लांडे ने अपनी खुद की पॉलीटिकल पार्टी को लांच कर दिया था.

शिवदीप लांडे ने कई बार यह बात कही थी कि उनका जन्म भले ही बिहार में नहीं हुआ हो लेकिन बिहार हमेशा उनके लिए कर्मभूमि रही है. बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर तमाम राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं, वहीं अब लांडे की पार्टी भी ताल ठोकने के तैयारी में है.