Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Live: बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी, दोपहर 3 बजे तक 45.23 प्रतिशत मतदान; दरभंगा सबसे आगे

Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Live: बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी, दोपहर 3 बजे तक 45.23 प्रतिशत मतदान; दरभंगा सबसे आगे

बिहार में चौथे चरण के चुनाव के लिए कुल 9447 बूथ सेंटर बनाए गए हैं. सभी बूथों में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बिहार की मुंगेर, बेगूसराय, उजियारपुर, दरभंगा और समस्तीपुर लोकसभा सीट में आज वोटिंग होनी है. बेगूसराय लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. उजियारपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय चुनावी मैदान में हैं.

LIVE NEWS & UPDATES

  • 13 May 2024 03:59 PM (IST)

    बिहार में दोपहर 3 बजे तक 45.23 फीसदी वोटिंग

    चौथे चरण में बिहार की कुल पांच सीटों पर मतदान हो रहा है. चुनाव आयोग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बिहार में दोपहर तीन बजे तक औसत 45.23 फीसदी वोटिंग हुई है. दरभंगा में 47.61 प्रतिशत, उजियारपुर में 46.00 प्रतिशत, समस्तीपुर में 47.24 प्रतिशत, बेगूसराय में 42.57 प्रतिशत और मुंगेर लोकसभा सीट पर 43.55 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

    Bihar Lok Sabha Election

  • 13 May 2024 03:19 PM (IST)

    बैलगाड़ी पर बैठकर वोट देने पहुंचीं महिलाएं

    बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के 136-सरायरंजन AC अहमदपुर पंचायत में मतदाता बैलगाड़ी पर बैठकर मतदान केंद्र तक पहुंचे. इस दौरान वोट देने पहुंचीं महिला मतदाताओं में खुशी का माहौल दिखाई दिया.

  • 13 May 2024 02:49 PM (IST)

    बेगूसराय: वोट डालकर घर जा रहा था मतदाता, रास्ते में हुआ बेहोश, अस्पताल में मौत

    बेगूसराय में मतदान करने के बाद घर लौट रहे एक मतदाता की मौत हो गई. मतदाता रविंद्र यादव रास्ते में बेहोश होकर गिर गए थे. आनन फानन में परिजन इलाज के लिए रविंद्र को अस्पताल ले गए , जहां मौत हो गई. तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 136 पर रविंद्र यादव वोट डालने के लिए आए थे. घरवालों का आरोप है कि मतदान केंद्र पर किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं थी, जिसके कारण उनकी मौत हुई.

  • 13 May 2024 02:06 PM (IST)

    परिवारवाद की नहीं, राष्ट्रवाद की जीत होगी- डिप्टी सीएम विजय कुमार

    बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने चौथे चरण के लिए वोट डाला. वोटिंग के बाद विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि लखीसराय में 50,000 से वोटों के अंतर से जीत होती है. इस बार भी यह दोहराया जाएगा. परिवारवाद की नहीं, राष्ट्रवाद की जीत होगी.

  • 13 May 2024 01:41 PM (IST)

    बिहार में एक बजे तक 34.44 प्रतिशत मतदान

    बिहार में मुंगेर, बेगूसराय, उजियारपुर, दरभंगा और समस्तीपुर लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. 9447 बूथों पर एक बजे तक 34.44 प्रतिशत मतदान हुआ है.

  • 13 May 2024 01:29 PM (IST)

    बेगूसराय में वोटिंग के बाद कुछ इस अंदाज में दिखा युवक

  • 13 May 2024 01:27 PM (IST)

    दरभंगा में अभी तक 33.13% मतदान

    दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में दोपहर 01:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत 33.13% है . सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया चल रही है.

  • 13 May 2024 12:29 PM (IST)

    जिस स्कूल में पढ़ा, वहीं किया वोट...कन्हैया कुमार बोले- सभी लोग मतदान जरूर करें

    जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में दिल्ली से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी कन्हैया कुमार आज बिहट स्थित अपने घर मक़सदपुर पहुंचे. यहां उन्होंने बूथ संख्या 228 बिहट मकसकदपुर पर मतदान किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा महापर्व चुनाव होता है. किसी भी मतदाता और नागरिक के लिए यह महापर्व है. अगर आप लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं तो एक मतदाता होने के नाते यह यह आपकी प्रथम जिम्मेदारी है कि आप मतदान जरूर करें. उन्होंने कहा कि आज उनके लिए काफी हर्ष का दिन है कि जिस जगह से उन्होंने पढ़ाई की है, उसी स्कूल में आकर वह मतदान कर रहे हैं. मेरे लिए यह एक इमोशनल ओर पॉलीटिकल वैल्यू का भी स्थान है.

    Bihar News (9)

  • 13 May 2024 12:15 PM (IST)

    दरभंगा में दिव्यांग मतदाता वोट डालने बूथ तक पहुंचे

  • 13 May 2024 11:38 AM (IST)

    जीवन के आखिरी समय में वोटिंग का जज्बा... कैंसर पीड़ित महिला ने डाला वोट

    दरभंगा जिले के विशनपुर थाना क्षेत्र के चौगमा गांव में कैंसर पीड़ित सुभद्रा देवी स्ट्रेचर पर वोट डालने के लिए बूथ पर पहुंचीं. सुभद्रा के पुत्र विजय कुमार मिश्रा मां को स्ट्रेचर पर लिटाकर विष्णुयर चौगमा मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 116 पर पहुंचे. विजय के मुताबिक, मां ने अपने जीवन के अंतिम क्षणों में नागरिक दायित्व को पूरा करते हुए आज मतदान किया. मां लंबे समय से बीमार हैं और पिछले 4 दिन से केवल पानी पी हैं.

    Untitled Design (44)

  • 13 May 2024 11:25 AM (IST)

    दरभंगा: वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने से लोगों ने किया हंगामा

    दरभंगा में मतदाताओं ने बूथ संख्या 139,140,142 पर जमकर हंगामा किया. सूचना मिलते ही एसपी शुभम आर्य और डीएसपी सदर अमित कुमार भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. दरभंगा के नगर विधायक संजय सरावगी वहां पहुंच कर प्रशासन से बात कर रहे हैं. मतदाताओं का कहना था कि उनका नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है.

    Up News (26)

  • 13 May 2024 11:17 AM (IST)

    बीहट में कन्हैया कुमार ने डाला वोट

    कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार बेगूसराय पहुंचे. यहां बीहट के एक बूथ पर कन्हैया कुमार ने मतदान किया.

    Kanhiya Kumar

  • 13 May 2024 10:14 AM (IST)

    खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने किरतौल में डाला वोट

    बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने तेघरा विधानसभा क्षेत्र के किरतौल में मतदान किया. उन्होंने लोगों से बढ़-चढ़ कर मतदान करने की अपील की.

    Bihar News (4)

  • 13 May 2024 10:00 AM (IST)

    सुबह 9 बजे तक 10.18% औसत मतदान

    बिहार में चौथे चरण के चुनाव के लिए 5 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. बिहार की मुंगेर, बेगूसराय, उजियारपुर, दरभंगा और समस्तीपुर लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे से ही वोटिंग जारी है. सुबह 9 बजे तक बिहार में 10.18% औसत मतदान हुआ है.

    Up News (24)

  • 13 May 2024 09:51 AM (IST)

    लोकतंत्र बचाने के लिए अपने मत का अवश्य प्रयोग करें- जस्वी यादव

    बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जनता से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है. उन्होंने x पर लिखा- 'बेहतर शिक्षा-चिकित्सा, विकास-निवेश, नौकरी-रोजगार के लिए तथा संविधान, आरक्षण एवं लोकतंत्र बचाने के लिए अपने मत का अवश्य प्रयोग करें.आपका मत ही सब समस्याओं का समाधान है. संविधान और लोकतंत्र है तो हम सब है.'

  • 13 May 2024 09:29 AM (IST)

    दरभंगा में सुबह नौ बजे तक 11.60% मतदान

    दरभंगा लोकसभा निर्वाचन में सुबह 9:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत 11.60% है . सभी मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण ढंग से वोटिंग हो रही है.

  • 13 May 2024 09:07 AM (IST)

    दरभंगा के लहेरियासराय बूथ संख्या 267 पर कतारबद्ध वोटर्स

    दरभंगा के लहेरियासराय बूथ पर सुबह 9 बजे वोटरों की कतार दिखी. यहां प्रशासन ने बूथ के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.

    News (25)

  • 13 May 2024 08:21 AM (IST)

    बेगूसराय: सीपीआई के प्रत्याशी अवधेश राय ने डाला वोट

    बेगूसराय सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी गिरिराज सिंह और सीपीआई के प्रत्याशी अवधेश राय के बीच मुख्य मुकाबला बताया जा रहा है. अवधेश राय ने चमथा बरखुट के एक बूथ पर मतदान किया.

    News (24)

  • 13 May 2024 08:10 AM (IST)

    घर से बाहर निकलें और वोट करें- गिरिराज सिंह

    वोट डालने के बाद केंद्रीय मंत्री और बेगुसराय से बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने कहा, "मैं बिहार के मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि वे घर से बाहर निकलें और वोट करें."

  • 13 May 2024 08:01 AM (IST)

    बेगूसराय में वोटिंग जारी, दियारा इलाके में नाव से रखी जा रही निगरानी

    बेगूसराय में लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. सुबह सात बजे से ही मतदान जारी है. खासकर महिलाओं मे मतदान को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है. वोटिंग को लेकर दियारा इलाकों में जिला प्रशासन की ओर से नाव से गश्ती की जा रही है.

    Up News (23)

  • 13 May 2024 07:41 AM (IST)

    पहले मतदान फिर जलपान... दरभंगा में सुबह-सुबह बूथ पर लगी मतदाताओं की कतार

    दरभंगा के होली क्रॉस स्कूल में बने आदर्श मतदान केंद्र संख्या 133,134,135 पर वोटिंग शुरू है. वही सबसे पहले दो बुजुर्ग मतदाताओं ने वोट डाल कर संदेश दिया कि पहले मतदान फिर जलपान करें. युवाओं से अपील की कि बाहर निकल कर अपना बहुमूल्य वोट जरूर करें.

    News (21)

  • 13 May 2024 07:04 AM (IST)

    दरभंगा में 1785 मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू, 8 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

    दरभंगा संसदीय क्षेत्र में आज 1785 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरु हो गई है. इस सीट पर 17 लाख 74 हजार 656 मतदाता 8 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला करेंगे. भाजपा प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर, आरजेडी प्रत्याशी ललित कुमार यादव, बसपा प्रत्याशी दुर्गानंद महावीर नायक, अखिल भारतीय परिवार पार्टी से किशोर कुमार दास, वाजिब अधिकार पार्टी से रंजीत कुमार राम, जनतंत्र आवाज पार्टी से रजनीश कुमार, मिथिलांचल मुक्ति मोर्चा से सरोज कुमार के अलावा एक निर्दलीय प्रत्याशी मिथिलेश महतो चुनाव मैदान में हैं.

  • 13 May 2024 06:58 AM (IST)

    उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के एक बूथ पर वोटिंग से पहले मॉक पोल हुआ

    उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के चकलालशाही में एक मतदान केंद्र पर अधिकारियों ने मॉक पोल किया.

  • 13 May 2024 06:54 AM (IST)

    मुंगेर में गिरिराज सिंह डालेंगे वोट, वोटिंग से पहले बोले...

    केंद्रीय मंत्री और बेगुसराय से भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं मुंगेर निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता हूं. यह मेरे निर्वाचन क्षेत्र बेगुसराय से आधे घंटे की दूरी पर है. मैं सुबह 7 बजे अपना वोट डालूंगा.

  • 13 May 2024 06:50 AM (IST)

    मुंगेर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

    मुंगेर के सूर्यगढ़ा के 110 बूथों पर वोटिंग को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अथमलगोला में 62 बूथों पर 64000 वोटर्स मतदान करेंगे. पुलिस प्रशासन ने कहा है कि जो भी वोटिंग के दौरान गड़बड़ी फैलाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एनएच 31 पर जगह-जगह गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है.

  • 13 May 2024 05:44 AM (IST)

    दो केंद्रीय मंत्रियों समेत मैदान में कुल 55 उम्मीदवार

    लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत बिहार की पांच लोकसभा सीटें, बेगुसराय, उजियारपुर, दरभंगा, समस्तीपुर और मुंगेर में आज मतदान है, जिसके लिए निर्वाचन आयोग की ओर से तैयारियां पूरी कर ली है. इन पांच सीट पर दो केंद्रीय मंत्रियों सहित कुल 55 उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां कुल 9447 मतदान केंद्र बनाये गए हैं.इन पांचों सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 9583662 है जिनमें 5049656 पुरुष, 4533813 महिला और 193 थर्ड जेंडर के वोटर शामिल हैं.

बिहार में चौथे चरण के चुनाव के लिए सोमवार यानि आज सुबह सात बजे से ही वोटिंग जारी है. बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. बिहार की मुंगेर, बेगूसराय, उजियारपुर, दरभंगा और समस्तीपुर लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इन सभी पांच लोकसभा सीटों में वोटिंग के लिए कुल 9447 बूथ सेंटर बनाए गए हैं. चौथे चरण में कुल 95,83,662 मतदाता अपने वोट का प्रयोग करेंगे. चुनाव के दौरान पोलिंग बूथ में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए सुरक्षा के पूरे बंदोबस्त किए गए हैं. पोलिंग बूथ सेंटर पर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. ड्रोन से भी निगरानी रखी जाएगी.

बिहार में चौथे चरण के चुनाव में दो केंद्रीय मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें बेगूसराय लोकसभा सीट से गिरिराज सिंह और उजियारपुर लोकसभा सीट से नित्यानंद राय का नाम शामिल है. जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मुंगेर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. दरभंगा लोकसभा सीट से बीजेपी ने गोपालजी ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा है. उनके सामने आरजेडी के नेता ललित कुमार यादव हैं. समस्तीपुर लोकसभा सीट में लोजपा (रामविलास) की उम्मीदवार शांभवी चौधरी का मुकाबाल कांग्रेस के प्रत्याशी सन्नी हजारी से है. यहा देखें लाइव अपडेट

Published On - May 13,2024 5:00 AM